facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

कोरोना फिर फैलने की खबर से कारोबारियों में डर का माहौल

Last Updated- December 22, 2022 | 9:11 PM IST
Coronavirus JN.1

चीन में कोरोना से बिगड़ रहे हालात के बीच देश में भी कोरोना के फिर से दस्तक देने की खबरों से कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है। कारोबारियों को चीन की तरह देश में कोरोना मामले बढ़ने पर कारोबार मंदा पड़ने का डर सताने लगा है। कारोबारी संगठन बाजारों में कोरोना से बचाव के उपायों को अपनाने की कारोबारियों और बाजार आने वालों से अपील करने वाले है।

दिल्ली व्यापार महासंघ के अध्यक्ष देवराज बवेजा ने कहा कि पहले भी चीन से ही कोरोना फैला था और अब फिर चीन में कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है। भारत में भी कोरोना के खतरे की खबरें आ रही है। जिससे कारोबारियों में डर का माहौल बन रहा है क्योंकि कोरोना की सबसे ज्यादा मार कारोबारियों पर उनका कारोबार मंदा होने से पड़ती है।

चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल के महासचिव संजय भार्गव कहते हैं कि कोरोना के फिर से फैलने की खबरें कारोबारियों के लिए चिंताजनक हैं। कोरोना मामले तेजी से फैलने पर कारोबार प्रभावित होगा क्योंकि कोरोना के डर से ग्राहक बाजारों से दूरी बना लेंगे और सरकार बाजारों पर सख्ती करेगी।

कोरोना से बचाव के उपायों पर जोर देंगे कारोबारी

भार्गव कहते हैं कि अगर एक दो दिन में भारत में कोरोना मामले तेजी से बढ़ने लगते हैं तो फिर बाजारों में कारोबारियों, कामगारों और ग्राहकों के लिए कोरोना बचाव संबंधी उपायों को अपनाने की अपील की जाएगी। आल इंडिया मोटर एवं गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कपूर ने बताया कि भारत सरकार ने देश को कोरोना से बचाने के लिए एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। यह काम केवल सरकार का ही नहीं है बल्कि सभी नागरिकों की ज़िम्मेदारी भी है। लिहाजा देश के सभी ट्रांसपोर्टरों और कारोबारियों को अपने अपने बाजारों, गोदामों व घरों के आस पास सभी को कोरोना की इस स्थिति से अवगत कराने और इससे बचने के सुरक्षात्मक उपाय जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी एवं हाथ धोते रहना आदि अपनाने चाहिए।

यह भी पढ़े: COVID Alert: हवाई यात्रियों के लिए RT-PCR संबंधी फॉर्म हो सकता है अनिवार्य

आईएमए ने जारी की कोरोना से बचाव के उपाय अपनाने की एडवाइजरी

इस बीच, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने साबुन से हाथ धोने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने, सामाजिक दूरी का पालन करने, भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और अगर संभव हो तो अंतरराष्ट्रीय यात्रा से परहेज करने की सलाह एडवाइजरी जारी की है।

First Published - December 22, 2022 | 7:37 PM IST

संबंधित पोस्ट