facebookmetapixel
Nifty outlook: निफ्टी में दिख रहे हैं तेजी के संकेत, एक्सपर्ट्स बोले- रुझान बदल रहा हैVedanta Share: 8% गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज का भरोसा कायम, ₹900 तक का टारगेट; मोटे डिविडेंड की उम्मीदGold, Silver Price Today: मुनाफावसूली से सोने-चांदी के भाव औंधे मुंह गिरे, आगे क्या करें निवेशक?Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Update: बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा; मेटल इंडेक्स 4% गिरा₹6,450 लागत में ₹8,550 कमाने का मौका? Bank Nifty पर एक्सपर्ट ने सुझाई बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीपर्सनल केयर सेक्टर की कंपनी देगी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर, Q3 में मुनाफा और रेवेन्यू में जोरदार बढ़तक्या MRF फिर देगी डिविडेंड? बोर्ड मीटिंग की तारीख नोट कर लेंचांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबाव

कोरोना फिर फैलने की खबर से कारोबारियों में डर का माहौल

Last Updated- December 22, 2022 | 9:11 PM IST
Coronavirus JN.1

चीन में कोरोना से बिगड़ रहे हालात के बीच देश में भी कोरोना के फिर से दस्तक देने की खबरों से कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है। कारोबारियों को चीन की तरह देश में कोरोना मामले बढ़ने पर कारोबार मंदा पड़ने का डर सताने लगा है। कारोबारी संगठन बाजारों में कोरोना से बचाव के उपायों को अपनाने की कारोबारियों और बाजार आने वालों से अपील करने वाले है।

दिल्ली व्यापार महासंघ के अध्यक्ष देवराज बवेजा ने कहा कि पहले भी चीन से ही कोरोना फैला था और अब फिर चीन में कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है। भारत में भी कोरोना के खतरे की खबरें आ रही है। जिससे कारोबारियों में डर का माहौल बन रहा है क्योंकि कोरोना की सबसे ज्यादा मार कारोबारियों पर उनका कारोबार मंदा होने से पड़ती है।

चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल के महासचिव संजय भार्गव कहते हैं कि कोरोना के फिर से फैलने की खबरें कारोबारियों के लिए चिंताजनक हैं। कोरोना मामले तेजी से फैलने पर कारोबार प्रभावित होगा क्योंकि कोरोना के डर से ग्राहक बाजारों से दूरी बना लेंगे और सरकार बाजारों पर सख्ती करेगी।

कोरोना से बचाव के उपायों पर जोर देंगे कारोबारी

भार्गव कहते हैं कि अगर एक दो दिन में भारत में कोरोना मामले तेजी से बढ़ने लगते हैं तो फिर बाजारों में कारोबारियों, कामगारों और ग्राहकों के लिए कोरोना बचाव संबंधी उपायों को अपनाने की अपील की जाएगी। आल इंडिया मोटर एवं गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कपूर ने बताया कि भारत सरकार ने देश को कोरोना से बचाने के लिए एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। यह काम केवल सरकार का ही नहीं है बल्कि सभी नागरिकों की ज़िम्मेदारी भी है। लिहाजा देश के सभी ट्रांसपोर्टरों और कारोबारियों को अपने अपने बाजारों, गोदामों व घरों के आस पास सभी को कोरोना की इस स्थिति से अवगत कराने और इससे बचने के सुरक्षात्मक उपाय जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी एवं हाथ धोते रहना आदि अपनाने चाहिए।

यह भी पढ़े: COVID Alert: हवाई यात्रियों के लिए RT-PCR संबंधी फॉर्म हो सकता है अनिवार्य

आईएमए ने जारी की कोरोना से बचाव के उपाय अपनाने की एडवाइजरी

इस बीच, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने साबुन से हाथ धोने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने, सामाजिक दूरी का पालन करने, भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और अगर संभव हो तो अंतरराष्ट्रीय यात्रा से परहेज करने की सलाह एडवाइजरी जारी की है।

First Published - December 22, 2022 | 7:37 PM IST

संबंधित पोस्ट