चीन में कोरोना से बिगड़ रहे हालात के बीच देश में भी कोरोना के फिर से दस्तक देने की खबरों से कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है। कारोबारियों को चीन की तरह देश में कोरोना मामले बढ़ने पर कारोबार मंदा पड़ने का डर सताने लगा है। कारोबारी संगठन बाजारों में कोरोना से बचाव के उपायों को अपनाने की कारोबारियों और बाजार आने वालों से अपील करने वाले है।
दिल्ली व्यापार महासंघ के अध्यक्ष देवराज बवेजा ने कहा कि पहले भी चीन से ही कोरोना फैला था और अब फिर चीन में कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है। भारत में भी कोरोना के खतरे की खबरें आ रही है। जिससे कारोबारियों में डर का माहौल बन रहा है क्योंकि कोरोना की सबसे ज्यादा मार कारोबारियों पर उनका कारोबार मंदा होने से पड़ती है।
चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल के महासचिव संजय भार्गव कहते हैं कि कोरोना के फिर से फैलने की खबरें कारोबारियों के लिए चिंताजनक हैं। कोरोना मामले तेजी से फैलने पर कारोबार प्रभावित होगा क्योंकि कोरोना के डर से ग्राहक बाजारों से दूरी बना लेंगे और सरकार बाजारों पर सख्ती करेगी।
कोरोना से बचाव के उपायों पर जोर देंगे कारोबारी
भार्गव कहते हैं कि अगर एक दो दिन में भारत में कोरोना मामले तेजी से बढ़ने लगते हैं तो फिर बाजारों में कारोबारियों, कामगारों और ग्राहकों के लिए कोरोना बचाव संबंधी उपायों को अपनाने की अपील की जाएगी। आल इंडिया मोटर एवं गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कपूर ने बताया कि भारत सरकार ने देश को कोरोना से बचाने के लिए एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। यह काम केवल सरकार का ही नहीं है बल्कि सभी नागरिकों की ज़िम्मेदारी भी है। लिहाजा देश के सभी ट्रांसपोर्टरों और कारोबारियों को अपने अपने बाजारों, गोदामों व घरों के आस पास सभी को कोरोना की इस स्थिति से अवगत कराने और इससे बचने के सुरक्षात्मक उपाय जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी एवं हाथ धोते रहना आदि अपनाने चाहिए।
यह भी पढ़े: COVID Alert: हवाई यात्रियों के लिए RT-PCR संबंधी फॉर्म हो सकता है अनिवार्य
आईएमए ने जारी की कोरोना से बचाव के उपाय अपनाने की एडवाइजरी
इस बीच, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने साबुन से हाथ धोने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने, सामाजिक दूरी का पालन करने, भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और अगर संभव हो तो अंतरराष्ट्रीय यात्रा से परहेज करने की सलाह एडवाइजरी जारी की है।