facebookmetapixel
₹76 हजार करोड़ की लागत से बन रहा वधावन बंदरगाह बनेगा दुनिया का टॉप 10 डीप-सी पोर्ट, 2028 तक होगा तैयारGold ETF पर निवेशक लट्टू! अगस्त में इनफ्लो 74.36% उछलकर ₹2,190 करोड़ पर आया; चौथे महीने भी जारी रहा पॉजिटिव ट्रेंडऑनलाइन गेमिंग बैन का असर! Dream11 और MPL जैसी कंपनियां यूनिकॉर्न लिस्ट से बाहर, वैल्यूएशन गिरीअमेरिकी टैरिफ से भारतीय होम टेक्सटाइल उद्योग पर संकट, 5-10% आय घटने का अंदेशा: क्रिसिल रेटिंग्सE20 पेट्रोल सेफ, लेकिन इसके इस्तेमाल से घट सकता है माइलेज और एक्सेलेरेशन: महिंद्रा ऑटो CEOFlexi Cap Funds का जलवा, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख से ज्यादा; हर साल मिला 29% तक रिटर्नTerm Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेट

उत्तर प्रदेश में वेब सीरीज पर 50 फीसदी और स्टूडियो लैब्स पर 25 फीसदी की मिलेगी छूट

Last Updated- January 05, 2023 | 9:19 PM IST
UP GIS
PTI

फिल्म और मनोरंजन उद्योग को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में फिल्म सिटी के निर्माण के साथ अब आर्थिक तौर पर भी छूट देने का ऐलान किया है। राज्य में तैयार की जाने वाली वेब सीरीज पर 50 फीसदी की सब्सिडी और स्टूडियो लैब्स खोलने पर 25 फीसदी की छूट देने की नीति तैयार की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय मुंबई प्रवास के दौरान फिल्मी कलाकारों और फिल्म निर्माताओं से मुलाकात करके उन्हें उत्तर प्रदेश आने का निमंत्रण दिया। फिल्म जगत के लोगों को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि हमने आपके बीच के 2 कलाकारों को संसद भेजा है, जिनसे आपकी बातों का पता चलता है।

कला एक ईश्वरीय वरदान है,हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने हमेशा अभूतपूर्व कार्य किया है और मनोरंजन के साथ राष्ट्रीय एकता को भी प्रदर्शित किया है। उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में अच्छे शूटिंग स्थल हैं, उत्तर प्रदेश ने कला के क्षेत्र में बहुत योगदान दिया है। उस विरासत को संरक्षित और प्रोत्साहित करना हमारा दायित्व है। वेब सीरीज को लेकर आपके ध्यानाकर्षण को हम प्रदेश में 50 फीसदी सब्सिडी देने की व्यवस्था करेंगे, स्टूडियो लैब्स के लिए भी हम 25 फीसदी छूट देने की कार्रवाई करने जा रहे हैं।

उन्होने कहा कि हमेशा प्रयास रहा है कि फिल्म कलाकारों के साथ संवाद बना रहे, फिल्म सिटी कैसी हो इसके लिए आपको आकर वहां देखना होगा, आज के 100 वर्ष बाद कि परिस्थिति क्या होगी, इसको सोचकर हमको वहां निर्माण करना होगा। फिल्मसिटी के ही पास इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा,फोरलेन कनेक्टिविटी होगी,मेट्रो सेवा होगी, इस फील्ड में हमें आपके अनुभवों की जरूरत होगी। उत्तरप्रदेश में हमारे संस्कृति कॉलेज को यूनिवर्सिटी के रूप में बदल दिया है,आजमगढ़ की जनता ने एक भोजपुरी अभिनेता को सांसद बनाकर भेजा,इसके बाद हमने हरिहर पुर घराने को भी प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ें: GIS से पहले ही आने लगे निवेश प्रस्ताव

योगी ने कहा कि कला का सम्मान होगा तो ये हर कलाकार का सम्मान होगा, फिल्मसिटी के बारे में जो बातें आपने कही उसपर हमारा प्रयास हो कि ऐसी चीज बने जो देश दुनिया के लिए यूनीक हो। जो भी आपके सुझाव हैं,उनका हम स्वागत करते हैं,उत्तरप्रदेश सरकार उसे लागू करेगी, उत्तर प्रदेश अब काफी आगे निकल चुका है,अपराध नहीं विकास की बात करता है। आरोप प्रत्यारोप हर जगह होता है,हमको इनसे आगे बढ़ना होगा, उत्तरप्रदेश आपके केंद्रबिंदु में है,ये अच्छा संकेत है,उत्तरप्रदेश को 64वें, 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों मे मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवार्ड मिला है

उत्तरप्रदेश फिल्म बंधु के माध्यम से कनेक्टिविटी का लाभ मिलता है,आज हमारे पास एयर कनेक्टिविटी बढ़ी है,आगे आपको चित्रकूट सोनभद्र में भी एयर कनेक्टिविटी देंगे,चित्रकूट में भगवान राम ने वनवास काल के सबसे अधिक समय बिताया,उस चित्रकूट में एयरपोर्ट भी होगा,और एक्सप्रेसवे भी है।

First Published - January 5, 2023 | 9:19 PM IST

संबंधित पोस्ट