facebookmetapixel
‘आम आदमी को उठाना पड़ सकता है बैंकिंग सिस्टम का नुकसान’, रॉबर्ट कियोसाकी ने लोगों को क्यों चेताया?पिरामल फाइनेंस श्रीराम लाइफ में 14.72% हिस्सेदारी Sanlam ग्रुप को बेचेगी, ₹600 करोड़ का सौदाEPFO का बड़ा फैसला: नौकरी बदलते समय वीकेंड और छुट्टियां अब सर्विस ब्रेक नहीं मानी जाएंगीइस साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में लोगों की ये गलतियां पड़ीं भारी, रिफंड अटका और मिला नोटिसजापान की MUFG श्रीराम फाइनेंस में 20% खरीदेगी हिस्सेदारी, ₹39,618 करोड़ का निवेशस्मार्टफोन चमके, कपड़ा डूबा- भारत के निर्यात की अंदरूनी कहानी₹546 करोड़ जब्ती पर बड़ा मोड़, अवधूत साठे की याचिका पर SAT में 9 जनवरी को सुनवाईकम रिस्क में नियमित आमदनी? कैसे चुनें बेहतर फिक्स्ड इनकम म्युचुअल फंडIPO की राह पर अदाणी एयरपोर्ट्स, 2030 तक ₹1 लाख करोड़ निवेश का प्लानइंडसइंड बैंक की अकाउंटिंग गड़बड़ियों पर SFIO की सख्ती, बैंक अधिकारियों से हुई पूछताछ

35 फीसदी गुलाबी नोट पहुंचे बैंक, 2 हजार का नोट जमा कराने में ये तीन राज्य सबसे आगे

गुजरात, पंजाब और नई दिल्ली में सबसे अधिक 2,000 रुपये के नोट बैंकों में जमा कराए गए हैं

Last Updated- June 07, 2023 | 11:30 PM IST
Retail tech firm Ace Turtle raises Rs 293 crore

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा 2,000 रुपये के नोटों को बाजार से वापस लेने के लिए 23 मई में शुरू की गई पहल अब रफ्तार पकड़ने लगी है। केंद्रीय बैंक के शीर्ष सूत्रों ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि अब तक 2,000 रुपये के 35 फीसदी नोट वापस आ चुके हैं।

31 मार्च, 2023 तक 2,000 रुपये के 18,111 लाख नोट चलन में थे जो मात्रा के लिहाज से चलन में कुल नोटों का करीब 1.3 फीसदी है।

आरबीआई ने 2018-19 में 2,000 रुपये के बैंक नोट की छपाई बंद कर दी थी। चलन में मौजूद इन नोटों का कुल मूल्य 31 मार्च, 2018 को 6.73 लाख करोड़ रुपये (चलन में 37.3 फीसदी नोट) के सर्वाधिक स्तर से घटकर 31 मार्च, 2023 को 3.62 लाख करोड़ रुपये (चलन में महज 10.8 फीसदी नोट) रह गया था।

गुजरात, पंजाब और नई दिल्ली में सबसे अधिक 2,000 रुपये के नोट लौटाए गए 

सूत्रों ने कहा कि अब लौटाए गए करीब 80 फीसदी नोट खातों में जमा कराए गए हैं जबकि बाकी बदले गए हैं। पिछले महीने भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा था कि बैंक को करीब 17,000 करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 रुपये के नोट प्राप्त हुए जिसमें से 14,000 करोड़ रुपये मूल्य के नोट जमा कराए गए हैं।

नोट वापस करने की रफ्तार बढ़ने के बावजूद बैंकों में लोगों की कोई खास भीड़-भाड़ नहीं दिखी है। नोटबंदी के दौरान 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोटों को बदलने के लिए बैंकों में लंबी कतारें लग गई थीं।

एक सूत्र ने कहा, ‘इस बार नोटों की मात्रा काफी कम है। नोटबंदी के दौरान चलन में मौजूद 87 फीसदी नोटों को वापस ले लिया गया था। इस बार चलन में मौजूद महज 10.8 फीसदी नोटों को वापस लिया गया है।’

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि केंद्रीय बैंक के विश्लेषण के अनुसार पूरी प्रक्रिया में कोई व्यवधान नहीं दिखेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को बैंक शाखाओं में भीड़ लगाने की कोई वजह नहीं है क्योंकि उन्हें नोट जमा करने या बदलने के लिए चार महीने का समय दिया गया है।

साल 2016 में नोटबंदी के दौरान 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोटों का चलन तत्काल प्रभाव से बंद किए जाने के बाद 2,000 रुपये के नोट जारी किए गए थे।

आरबीआई ने 19 मई को अपनी स्वच्छ नोट नीति के तहत 2,000 रुपये के नोटों चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। नोट वापसी की प्रक्रिया 23 मई को शुरू की गई थी जो 30 सितंबर 2023 तक चलेगी। अब भी 2,000 रुपये का नोट चलन में बरकरार है।

First Published - June 7, 2023 | 11:30 PM IST

संबंधित पोस्ट