facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजतकिसकी नैया पार लगाएंगे मल्लाह! राजग और महागठबंधन दोनों धड़े कर रहे हर मुमकिन कोशिशविचारों से उद्योग तक: रिसर्च लैब्स कैसे दे सकती हैं भारत की ‘ग्रीन फ्रंटियर’ को गतिअसंगठित उपक्रमों का जाल: औपचारिक नौकरियों की बढ़ोतरी में क्या है रुकावट?मेटा-व्हाट्सऐप मामले में सीसीआई का आदेश खारिजदिग्गज कारोबारी गोपीचंद हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में निधन, उद्योग जगत ने दी श्रद्धांजलि

18 होल का गोल्फ कोर्स, कई खेल परिसर हैं द्वारका में DDA की आगामी परियोजनाओं में शामिल

Last Updated- February 05, 2023 | 10:06 AM IST
Golf Course

सेक्टर 24 में 18 होल का गोल्फ कोर्स, तीन अन्य सेक्टरों में खेलकूद परिसर और चार फुट ओवरब्रिज का निर्माण यहां द्वारका में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की आगामी परियोजनाओं में शामिल हैं।

प्राधिकरण ने शनिवार को परियोजनाओं के बारे में ट्वीट किया। उसने एक पोस्टर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ डीडीए की द्वारका की कई परिवर्तनकारी परियोजनाएं पूरी हो गयी हैं तथा कई परियोजनाओं की दिशा में काम चल रहा है। ’’

पोस्टर में कहा गया है कि द्वारका के सेक्टर 19 बी में सरकारी-निजी साझेदारी से खेल परिसर बनेगा। अन्य आगामी परियोजनाओं में 4300 निर्माणाधीन मकान, चार फुट ओवरब्रिज और दो सामुदायिक हॉल शामिल हैं।

उसने कहा, ‘‘ सेक्टर 27 में 18 होल का गोल्फ कोर्स , सेक्टर आठ, 17, 19 एवं 26 में खेलकूद परिसर उन परियोजनाओं में शामिल हैं जिनको लेकर काम चल रहा है।’’ दो सौ एकड़ क्षेत्र में भारत वंदना पार्क भी निर्माण चल रहा है।

पोस्टर के एक खंड में डीडीए ने द्वारका सेक्टर 11 में 29.65 एकड़ क्षेत्र में फैले खेलकूद परिसर जैसे पूरी हो चुकी परियोजनाओं का विवरण दिया है।

First Published - February 5, 2023 | 10:06 AM IST

संबंधित पोस्ट