सेक्टर 24 में 18 होल का गोल्फ कोर्स, तीन अन्य सेक्टरों में खेलकूद परिसर और चार फुट ओवरब्रिज का निर्माण यहां द्वारका में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की आगामी परियोजनाओं में शामिल हैं।
प्राधिकरण ने शनिवार को परियोजनाओं के बारे में ट्वीट किया। उसने एक पोस्टर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ डीडीए की द्वारका की कई परिवर्तनकारी परियोजनाएं पूरी हो गयी हैं तथा कई परियोजनाओं की दिशा में काम चल रहा है। ’’
पोस्टर में कहा गया है कि द्वारका के सेक्टर 19 बी में सरकारी-निजी साझेदारी से खेल परिसर बनेगा। अन्य आगामी परियोजनाओं में 4300 निर्माणाधीन मकान, चार फुट ओवरब्रिज और दो सामुदायिक हॉल शामिल हैं।
उसने कहा, ‘‘ सेक्टर 27 में 18 होल का गोल्फ कोर्स , सेक्टर आठ, 17, 19 एवं 26 में खेलकूद परिसर उन परियोजनाओं में शामिल हैं जिनको लेकर काम चल रहा है।’’ दो सौ एकड़ क्षेत्र में भारत वंदना पार्क भी निर्माण चल रहा है।
पोस्टर के एक खंड में डीडीए ने द्वारका सेक्टर 11 में 29.65 एकड़ क्षेत्र में फैले खेलकूद परिसर जैसे पूरी हो चुकी परियोजनाओं का विवरण दिया है।