facebookmetapixel
अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरारPM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधारDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौका

भीम आधार पे के लिए व्यापारी के ब्योरे का सत्यापन बैंक की जिम्मेदारी, NPCI ने जारी किया सर्कुलर

BHIM Aadhaar Pay: एनपीसीआई ने कहा है, 'भीम आधार पे के लिए व्यापारियों का अधिग्रहण, प्रबंधन और निगरानी करने का दायित्व अधिग्रहण करने वाले बैंकों का है।

Last Updated- May 08, 2024 | 11:00 PM IST
NPCI issues guidelines for merchant acquisition on BHIM Aadhar Pay भीम आधार पे के लिए व्यापारी के ब्योरे का सत्यापन बैंक की जिम्मेदारी, NPCI ने जारी किया सर्कुलर

BHIM Aadhaar Pay: भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने एक परिपत्र के जरिये नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। उसके अनुसार भीम आधार पे के लिए किसी व्यापारी को जोड़ने पर उसके ब्योरे को सत्यापित करने की जिम्मेदारी बैंक की होगी।

एनपीसीआई ने कहा है, ‘भीम आधार पे के लिए व्यापारियों का अधिग्रहण, प्रबंधन और निगरानी करने का दायित्व अधिग्रहण करने वाले बैंकों का है। अ​धिग्रहण करने वाले बैंक सीधे या एग्रीगेटर अथवा साझेदारों के जरिये अपने साथ जुड़े व्यापारियों के लिए जिम्मेदार बने रहेंगे।’

एनपीसीआई की वेबसाइट के अनुसार, भीम आधार पे व्यापारियों को आधार प्रमाणीकरण के जरिये काउंटर पर ग्राहकों से डिजिटल भुगतान लेने में सक्षम बनाता है। एनपीसीआई ने व्यापारियों का प्रबंधन करते वक्त बैंकों की प्रमुख जिम्मेदारियों और जवाबदेही तय करने के लिए ये दिशानिर्देश जारी किए हैं।

एनपीसीआई आधार आधारित भुगतान प्रणाली (एईपीएस) का उपयोग कर धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को कम करने लिए सलाह जारी कर रहा है। इसने सदस्यों को व्यापारियों को जोड़ते वक्त उचित व्यापारी श्रेणी कोड (एमसीसी) जारी करने की भी सलाह दी है। उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि बीएपी सेवा के व्यापारियों पर नकद निकासी लेनदेन की अनुमति नहीं है और बैंकों को ऐसे व्यापारियों की भी निगरानी करनी है।

First Published - May 8, 2024 | 11:00 PM IST

संबंधित पोस्ट