facebookmetapixel
Tata Capital IPO vs LG IPO: अगले हफ्ते होगी साल के दो सबसे बड़े IPO की लिस्टिंग, क्या नया रिकॉर्ड बनाएंगे टाटा और एलजी?60/40 की निवेश रणनीति बेकार…..’रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेशकों को फिर चेतायाTCS में 26% तक रिटर्न की उम्मीद! गिरावट में मौका या खतरा?किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछलाCorporate Actions Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होगा धमाका, स्प्लिट- बोनस-डिविडेंड से बनेंगे बड़े मौके1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकात

बैंकों में ऋण और जमा वृद्धि का अंतर घटा, अर्थव्यवस्था में निजी खपत और निवेश मजबूत

रिपोर्ट के अनुसार बैंक जमा जुटाने के लिए उस पर ज्यादा ब्याज भी दे रहे हैं और दो-तिहाई से ज्यादा साव​धि जमाओं पर 7 फीसदी और इससे अ​धिक ब्याज की पेशकश कर रहे हैं।

Last Updated- September 20, 2024 | 10:09 PM IST
RBI

बैंकों में ऋण और जमा वृद्धि के बीच अंतर भारतीय रिजर्व बैंक के लिए दो साल से चिंता का विषय बना हुआ था लेकिन अब यह अंतर घट रहा है। अर्थव्यवस्था की ​स्थिति पर केंद्रीय बैंक द्वारा आज जारी रिपोर्ट में यह कहा गया है। ताजा आंकड़ों के अनुसार 6 सितंबर को ऋण-जमा के बीच अंतर 2 फीसदी से थोड़ा अ​धिक रह गया है जो 2024 की शुरुआत में 7 फीसदी से अ​धिक था। इस बीच बैंकों की ऋण वृद्धि थोड़ी नरम पड़कर 13.3 फीसदी रही जबकि जमा वृद्धि 11 फीसदी हो गई।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘ऋण बाजार में, जमा जुटाना एक चुनौती बन गया है, बैंक फंडिंग की जरूरतों को पूरा करने के लिए जमा प्रमाणपत्रों पर निर्भर हैं ताकि जमा की धीमी वृद्धि ऋण में बाधा न बने।’

रिपोर्ट के अनुसार बैंक जमा जुटाने के लिए उस पर ज्यादा ब्याज भी दे रहे हैं और दो-तिहाई से ज्यादा साव​धि जमाओं पर 7 फीसदी और इससे अ​धिक ब्याज की पेशकश कर रहे हैं। कुल मिलाकर ऋण और जमा वृद्धि के बीच अंतर धीरे-धीरे कम हो रहा है।

अगस्त में मौद्रिक नीति की समीक्षा के दौरान आरबीआई के गवर्नर श​क्तिकांत दास ने उन बैंकों को आगाह किया था जो ऋण की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अल्पकालिक गैर-खुदरा जमा और अन्य साधनों का ज्यादा सहारा ले रहे हैं।

अर्थव्यवस्था की स्थिति की रिपोर्ट में सूक्ष्म वित्त संस्थानों (माइक्रोफाइनैंस संस्थानों) को आगाह किया गया है क्योंकि इन ऋणदाताओं को गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां बढ़ने का हवाला देते हुए ऋण वृद्धि को धीमा करने के लिए कहा गया था।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘सूक्ष्म वित्त संस्थान परिसंप​त्ति की गुणवत्ता से संबं​धित चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें ऋण वृद्धि धीमा करना चाहिए।’

प्राइवेट ऋण बाजार को लेकर भी रिपोर्ट में सतर्कता बरतने की बात कही गई है। रिपोर्ट के अनुसार मोटे अनुमान से पता चलता है कि प्रबंधन के तहत निजी ऋण संपत्ति करीब 15 अरब डॉलर है। पर्सनल लोन बाजार में फिनटेक ऋणदाताओं की हिस्सेदारी 52 फीसदी से अ​धिक हो गई है और वे पूंजी जुटाने के लिए प्राइवेट ऋण पर जोर दे रहे हैं।

अर्थव्यवस्था की ​स्थिति पर रिपोर्ट में कहा गया है कि मुख्य मुद्रास्फीति आरबीआई के लक्ष्य 4 फीसदी से नीचे बनी हुई है जो अच्छी बात है। हालांकि इसमें कहा गया है कि स​ब्जियों की कीमतों में तेजी से खाद्य मुद्रास्फीति बढ़ सकती है।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में मुख्य मुद्रास्फीति औसतन 4.5 फीसदी रह सकती है। लेकिन खाद्य कीमतों में उतार-चढ़ाव से जो​खिम बना हुआ है।’ मुद्रास्फीति में नरमी आने से जुलाई-सितंबर तिमाही में परिवारों की खपत मांग में तेजी आई है और ग्रामीण बाजारों में भी मांग बढ़ी है। इसमें कहा गया है, ‘उपभोग को बढ़ावा देने वाला एक अन्य कारक त्योहारी मौसम से पहले ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा नियुक्तियों में तेजी लाना है। ई-कॉमर्स कंपनियों ने महानगरों के अलावा छोटे-मझोले शहरों में भी भर्तियां की हैं।’

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एफएमसीजी की मांग भी बढ़ रही है क्योंकि कंपनियां अपने पुराने ग्राहकों को स्वस्थ जीवनशैली वाले उत्पादों के साथ ल​क्षित कर रही हैं।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़ों का उल्लेख करते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि निजी खपत और सकल ​स्थिर निवेश मजबूत बना हुआ था और शुद्ध निर्यात भी सकारात्मक था। कृषि क्षेत्र के कमजोर प्रदर्शन की भरपाई विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन ने कर दी।

First Published - September 20, 2024 | 10:03 PM IST

संबंधित पोस्ट