South Indian Bank Q1 results: निजी क्षेत्र के साउथ इंडियन बैंक का एकीकृत नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 75 फीसदी बढ़कर 202 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। केरल स्थित इस बैंक को पिछले साल समान अवधि में 115 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
साउथ इंडियन बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 2,386 करोड़ रुपये रही। पिछले वित्त वर्ष में समान अवधि में बैंक की आय 1,868 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की ब्याज आय साल भर पहले के 1,622 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,025 करोड़ रुपये हो गयी। बैंक की शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 33.87 फीसदी बढ़कर 807 करोड़ रुपये हो गई।
पहली तिमाही में सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) घटकर कुल कर्ज का 5.13 फीसदी रही जबकि पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में यह 5.87 फीसदी पर थी। इससे बैंक की परिसंपत्ति की गुणवत्ता में सुधार आया है। बैंक का नेट NPA यानी फंसा कर्ज का अनुपात घटकर 1.85 फीसदी पर आ गया जबकि साल भर पहले समान अवधि में यह 2.87 फीसदी था।