facebookmetapixel
Groww IPO Allotment Today: ग्रो आईपीओ अलॉटमेंट आज फाइनल, ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस1 अक्टूबर से लागू Tata Motors डिमर्जर, जानिए कब मिलेंगे नए शेयर और कब शुरू होगी ट्रेडिंगStock Market Today: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच कैसी होगी आज शेयर बाजार की शुरुआत?अगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसी

मृदुभाषी कृषि स्नातक चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी को स्टेट बैंक की कमान

शेट्टी को 61 लाख करोड़ रुपये के बहीखाते और 50 करोड़ ग्राहकों वाले SBI के चेयरमैन के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश, उनकी प्रतिभा, धैर्य और कामकाजी प्रदर्शन को मान्यता देना है

Last Updated- June 30, 2024 | 10:05 PM IST
मृदुभाषी कृषि स्नातक चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी को स्टेट बैंक की कमान, CS Setty: Soft spoken village boy set to occupy SBI's corner office

आंध्र प्रदेश के फाइनैंसर परिवार से आने वाले चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी पर बचपन से ही पैसे के संग्रह की जिम्मेदारी थी। उनके लिए बैंकिंग क्षेत्र में काम करना एक स्वाभाविक प्रगति थी। शनिवार को फाइनैं​शियल सर्विसेज इंस्टीट्यूशंस ब्यूरो (एफएसआईबी) ने देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक के अगले चेयरमैन पद के लिए 59 साल के शेट्टी के नाम की सिफारिश की, जो बैंक के प्रबंध निदेशकों में से एक थे। एफएसआईबी सार्वजनिक क्षेत्र के वित्तीय संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति के लिए सरकार को नाम की सिफारिश करता है।

शेट्टी को 61 लाख करोड़ रुपये के बहीखाते और 50 करोड़ ग्राहकों वाले स्टेट बैंक के चेयरमैन के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश, उनकी प्रतिभा, धैर्य और कामकाजी प्रदर्शन को मान्यता देना है।

बैंक में उनके सहकर्मियों सहित बैंकिंग से जुड़े लोग मानकों को लेकर शेट्टी के उत्साह की प्रशंसा करते हैं। उनका ध्यान लोगों और व्यवस्था में दक्षता पर रहा है। स्टेट बैंक में खुदरा कामकाज देखने वाले एक अधिकारी ने कहा, ‘आप उन्हें ग्राहकों के अनुभव, उन्हें होने वाली समस्याओं और सुधार की गुंजाइश व सुझावों के लिए बातचीत करते हुए पा सकते हैं।’

स्टेट बैंक में उनके साथ डिजिटल बैंकिंग प्रोजेक्ट में काम कर चुके फील्ड कर्मचारी कहते हैं कि वह अपनी बात विनम्रता और सम्मान के साथ खुलकर कहते हैं।
उनके सहकर्मी बैंकरों का कहना है कि विनम्रता और समग्र दृष्टिकोण के साथ सबको साथ लेकर चलने की क्षमता उनकी प्रमुख विशेषताओं में शामिल है।

कृषि विज्ञान में स्नातक शेट्टी ने 1988 में भारतीय स्टेट बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में काम शुरू किया। अपने 3 दशक की नौकरी के दौरान उन्हें कॉर्पोरेट क्रेडिट, रिटेल, डिजिटल और इंटरनैशनल बैंकिंग के साथ विकसित बाजारों में बैंकिंग व्यवस्था का व्यापक अनुभव मिला।
प्रबंध निदेशक पद पर रहते हुए शेट्टी ने इंटरनैशनल बैंकिंग, वैश्विक बाजारों और टेक्नोलॉजी पोर्टफोलियो में काम किया।

एफआईएसबी ने चेयरमैन पद के लिए शेट्टी के साथ एके तिवारी और विनय टोंसे का साक्षात्कार लिया था। सिफारिश के लिए बोर्ड ने कुल मिलाकर अनुभव व खास मानकों पर ध्यान केंद्रित किया। एफएसआईबी ने सिफारिश कर दी है, अब सरकार उनकी नियुक्ति करेगी।

सरकार ने पिछले साल खारा का कार्यकाल बढ़ाते समय कहा था कि स्टेट बैंक के मौजूदा चेयरमैन दिनेश कुमार खारा का कार्यकाल 63 साल के होने पर 28 अगस्त को पूरा हो जाएगा।

शेट्टी ने 2020 में स्टेट बैंक के बोर्ड में प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभाला और वह रिटेल और डिजिटल बैंकिंग पोर्टफोलियो के प्रमुख बने। प्रमोशन के पहले वह डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर कार्यरत थे और दबाव वाली परिसंपत्तियों का कामकाज देख रहे थे।

First Published - June 30, 2024 | 10:05 PM IST

संबंधित पोस्ट