facebookmetapixel
फ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

SME Loans: नकदी की आवक के आधार पर एसएमई को कर्ज देने पर विचार

एसबीआई नकदी की आवक और ऋण गारंटी के आधार पर कर्ज की पात्रता का आकलन करने की ओर बढ़ेगा, कोलेटरल पर निर्भरता घटाने पर जोर

Last Updated- September 02, 2024 | 10:43 PM IST
SME

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने छोटे और मझोले उद्योगों (एसएमई) को 5 करोड़ रुपये तक कर्ज देने के के संबंध में नियमों में बदलाव का लक्ष्य रखा है। एसबीआई के चेयरमैन सीएस शेट्टी ने कहा कि एसएमई तक ऋण की पहुंच में सुधार के लिए बैंक कोलेटरल के आधार पर कर्ज की पात्रता के मूल्यांकन के बजाय उनकी नकदी की आवक के साथ ऋण गारंटी के आधार पर ऋण की क्षमता का आकलन करने की ओर कदम बढ़ा रहा है।

शेट्टी ने कहा कि इससे कर्ज लेने वालों को ऋणदाता के साथ बने रहने के लिए प्रेरित करने में भी मदद मिलेगी। सीआईआई के कार्यक्रम के दौरान शेट्टी ने कहा, ‘अगर आप कोलेटरल पर आधारित उधारी से नकदी की आवक पर आधारित उधारी की ओर जाना चाहते हैं, जो अब संभव है, तो नीति और कर्जदाताओं की सोच में बदलाव करना होगा।

जब तक सोच में बदलाव नहीं हो जाता है, इसके लिए ऋण गारंटी के समर्थन की थोड़ी जरूरत होगी।’ जीएसटी के कारण एमएसएमई के औपचारीकरण के साथ उन्हें ऋण देने को लेकर बैंकों का भरोसा बढ़ा है। शेट्टी ने कहा कि कारोबार बढ़ाने के लिए ऋण की जरूरत होती है, लेकिन एसएमई को बढ़ने के लिए प्रशासन और तकनीक में भी सुधार की जरूरत है।

First Published - September 2, 2024 | 10:43 PM IST

संबंधित पोस्ट