facebookmetapixel
Gujarat Kidney IPO की शेयर बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 6% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरGold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावितNifty Outlook: 26,000 बना बड़ी रुकावट, क्या आगे बढ़ पाएगा बाजार? एनालिस्ट्स ने बताया अहम लेवलStock Market Update: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 150 अंक गिरकर खुला; निफ्टी 25900 के नीचेबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांसStocks To Watch Today: InterGlobe, BEL, Lupin समेत इन कंपनियों के शेयरों पर आज रहेगा फोकसYear Ender: भारत के ऊर्जा क्षेत्र के लिए 2025 चुनौतियों और उम्मीदों का मिला-जुला साल रहानवंबर में औद्योगिक उत्पादन 25 महीने में सबसे तेज बढ़ा, विनिर्माण और खनन ने दिया बढ़ावाBPCL आंध्र प्रदेश रिफाइनरी में 30-40 फीसदी हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों को बेचेगी, निवेश पर बातचीत शुरू

UPI लेनदेन में मामूली गिरावट, सालाना आधार पर मजबूत वृद्धि

UPI transactions decline in April: मार्च 2024 में यूपीआई लेनदेन का मूल्य ₹19.78 लाख करोड़ था

Last Updated- May 01, 2024 | 10:45 PM IST
UPI इकोसिस्टम में PhonePe और Google Pay का बढ़ रहा एकाधिकार? NPCI उठाने जा रही यह कदम, PhonePe, Google Pay creating a duopoly in India's UPI space? NPCI to check

अप्रैल में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) से लेनदेन मार्च 2024 की तुलना में संख्या व मूल्य के हिसाब से क्रमशः 1 प्रतिशत और 0.7 प्रतिशत कम हुआ है। मूल्य के हिसाब से 19.64 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ, जो मार्च के 19.78 लाख करोड़ रुपये की तुलना में कम है। संख्या के हिसाब से देखें तो अप्रैल में 13.3 अरब लेनदेन हुआ था, जो मार्च में 13.44 अरब था।

ग्रांट थॉर्नटन भारत में पार्टनर विवेक अय्यर ने कहा, ‘सालाना आधार पर यूपीआई से लेनदेन की संख्या व मूल्य में वृद्धि से देश भर में डिजिटल स्वीकार्यता पर ध्यान और यूपीआई की पेशकशों से दी जा रही सुविधा का पता चलता है।

हालांकि पिछले महीने से तुलना करना महत्वपूर्ण नहीं है, क्योंकि सामान्यतया मार्च में लेनदेन ज्यादा होता है, जिसकी वजह से मार्च 2024 की तुलना में अप्रैल 2024 में लेनदेन घटा हुआ नजर आ रहा है।’

पिछले साल की समान अवधि की तुलना में अप्रैल में यूपीआई से लेनदेन संख्या के हिसाब से 50 प्रतिशत और मूल्य के हिसाब से 40 प्रतिशत बढ़ा है। फरवरी 2024 में लेनदेन, संख्या व मूल्य के हिसाब से क्रमशः 12.10 अरब और 18.28 लाख करोड़ रुपये था।

अप्रैल में इमीडिएट पेमेंट सर्विस (आईएमपीएस) लेनदेन मार्च की तुलना में मूल्य के हिसाब से 7 प्रतिशत और संख्या के हिसाब से 5 प्रतिशत कम हुआ है। यह मूल्य के हिसाब से 5.92 लाख करोड़ रुपये रहा, जो मार्च के 6.35 लाख करोड़ रुपये की तुलना में कम है।

अप्रैल में फास्टैग लेनदेन संख्या के हिसाब से 3 प्रतिशत और मूल्य के हिसाब से 6 प्रतिशत कम हुआ है। अप्रैल में फास्टैग से लेनदेन घटकर 5,592 करोड़ रुपये रह गया, जो मार्च में 5,939 करोड़ रुपये था। अप्रैल में आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (एईपीएस) में मार्च की तुलना में संख्या के हिसाब से 13 प्रतिशत और मूल्य के हिसाब से 10 प्रतिशत गिरावट आई है।

एईपीएस से लेनदेन अप्रैल में 25,172 करोड़ रुपये था, जो मार्च के 27,996 करोड़ रुपये की तुलना में कम है। इससे अप्रैल में 9.4 करोड़ लेनदेन हुआ, जो मार्च के 10.8 करोड़ की तुलना में कम है।

First Published - May 1, 2024 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट