facebookmetapixel
Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्ट

IBC के तहत रिकवरी बढ़कर 37% के करीब, दिवाला और ऋण शोधन अधिनियम से आया उछाल

आरबीआई की ‘ट्रेंड्स ऐंड प्रोग्रेस ऑफ बैंकिंग इन इंडिया’ रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक सभी तरीकों से मिलाकर समग्र रिकवरी दर 2024-24 में बढ़कर 18 प्रतिशत हो गई

Last Updated- December 29, 2025 | 10:52 PM IST
Reserve Bank of India (RBI)
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) के तहत फंसे कर्ज से भारतीय बैंकों की रिकवरी की दर पिछले वित्त वर्ष के 28.3 प्रतिशत की तुलना में वित्त वर्ष 2024-25 में 37 प्रतिशत हो गई है। इसके अलावा सिक्योरिटाइजेशन ऐंड रिकंस्ट्रक्शन ऑफ फाइनैंशियल असेट ऐंड इनफोर्समेंट ऑफ सिक्योरिटी इंट्रेस्ट (सरफेसी) एक्ट में भेजे गए मामलों में भी रिकवरी दर पिछले साल के 25.4 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर 31.5 प्रतिशत हो गई है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ‘ट्रेंड्स ऐंड प्रोग्रेस ऑफ बैंकिंग इन इंडिया’ रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक सभी तरीकों से मिलाकर समग्र रिकवरी दर 2024-24 में बढ़कर 18 प्रतिशत हो गई, जो पहले के 17.2 प्रतिशत से अधिक है। हालांकि रिकवरी के लिए सरफेसी और आईबीसी को भेजे जाने वाले  मामलों की संख्या कम हो गई है।  

आंकड़ों से पता चला है कि आईबीसी के तहत राष्ट्रीय कंपनी कानून पंचाट (एनसीएलटी) को भेजे गए मामलों की संख्या 2023-24 में 1,004 से घटकर 2024-25 में 732 रह गई, जबकि इस अवधि के दौरान शामिल कुल राशि 1.64 लाख करोड़ रुपये से घटकर 1.49 लाख करोड़ रुपये रह गई। मामलों और राशि में गिरावट के बावजूद वसूली पिछले वर्ष के 46,340 करोड़ रुपये से बढ़कर 2024-25 में 54,528 करोड़ रुपये हो गई।

इसी तरह सरफेसी अधिनियम के तहत भेजे गए मामलों की संख्या पिछले वर्ष के 2,16,571 से घटकर 2024-25 में 2,15,709 रह गई, जबकि इसमें शामिल राशि 1.19 लाख करोड़ रुपये से घटकर 1.03 लाख करोड़ रुपये रह गई। हालांकि सरफेसी के माध्यम से वसूली इसी अवधि के दौरान 30,416 करोड़ रुपये से बढ़कर 32,466 करोड़ रुपये हो गई।

रिजर्व बैंक ने रिपोर्ट में कहा, ‘वसूली का प्रमुख तरीका आईबीसी  बना रहा। इसके बाद सरफेसी का स्थान है। कुल वसूली गई राशि में आईबीसी  की हिस्सेदारी बढ़ी है।’ रिजर्व बैंक ने कहा कि वसूली गई कुल राशि में आईबीसी की हिस्सेदारी पिछले वर्ष के 49.5 प्रतिशत की तुलना में 2024-25 में बढ़कर 52.4 प्रतिशत हो गई।

इस बीच बैंकों ने संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (एआरसी) को गैर निष्पादित संपत्ति (एनपीए) बेचकर अपनी बैलेंस शीट भी दुरुस्त की है।

2024-25 के दौरान पिछले साल के बकाया के प्रतिशत के रूप में पूरी तरह से रिडीम की गई सिक्योरिटी रिसीट का अनुपात  पिछले साल के 38.2 प्रतिशत से बढ़कर 41.8 प्रतिशत हो गया। यह इस तरीके से हुई रिकवरी का एक संकेतक है।  

पुनर्गठन कंपनियों द्वारा ली गई संपत्तियों की बुक वैल्यू 2024-25 में 58 प्रतिशत बढ़कर 16.19लाख करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल यह 10.25 लाख करोड़ रुपये थी।

First Published - December 29, 2025 | 10:52 PM IST

संबंधित पोस्ट