facebookmetapixel
पूरब का वस्त्र और पर्यटन केंद्र बनेगा बिहार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में किया रोडशोब्रुकफील्ड की परियोजना को आरईसी से ₹7,500 करोड़ की वित्तीय सहायतादुबई की बू बू लैंड कर रही भारत आने की तैयारी, पहली लक्जरी बच्चों की मनोरंजन यूनिट जियो वर्ल्ड प्लाजा में!रवि कुमार के नेतृत्व में कॉग्निजेंट को मिली ताकत, इन्फोसिस पर बढ़त फिर से मजबूत करने की तैयारीलंबे मॉनसून ने पेय बाजार की रफ्तार रोकी, कोका-कोला और पेप्सिको की बिक्री पर पड़ा असरकैफे पर एकमत नहीं कार मैन्युफैक्चरर, EV बनाने वाली कंपनियों ने प्रस्तावित मानदंड पर जताई आपत्तिलक्जरी रियल एस्टेट को रफ्तार देगा लैम्बोर्गिनी परिवार, मुंबई और चेन्नई में परियोजनाओं की संभावनाएंविदेशी फर्मों की दुर्लभ खनिज ऑक्साइड आपूर्ति में रुचि, PLI योजना से मैग्नेट उत्पादन को मिलेगी रफ्तारGems and Jewellery Exports: रत्न-आभूषण निर्यात को ट्रंप टैरिफ से चपत, एक्सपोर्ट 76.7% घटाIPO की तैयारी कर रहा इक्विरस ग्रुप, भारतीय बाजारों का लॉन्गटर्म आउटलुक मजबूत : अजय गर्ग

SIDBI ने बिहार में खोला अपना रीजनल ऑफिस

Last Updated- January 10, 2023 | 4:08 PM IST
SIDBI
Creative Commons license

भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) ने बिहार और झारखंड में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए पटना में अपना रीजनल ऑफिस खोला है। सिडबी के एक अधिकारी ने कहा कि इस क्षेत्रीय कार्यालय के गठन के बाद बिहार और झारखंड में पहले से मौजूद तीनों कार्यालय इसके मातहत काम करेंगे। अभी तक बिहार में पटना और झारखंड में रांची और जमशेदपुर में इसके कार्यालय मौजूद थे।

अधिकारी ने बताया कि अनुभा प्रसाद को सिडबी पटना के क्षेत्रीय कार्यालय का पहला प्रमुख नियुक्त किया गया है। प्रसाद ने सोमवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। सिडबी अधिकारी ने कहा कि इस क्षेत्रीय कार्यालय की शुरुआत से बिहार और झारखंड के लघु उद्यमियों को वित्तीय समर्थन देकर इन राज्यों के विकास में मदद देने का लक्ष्य रखा गया है। सिडबी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम स्तर के उद्यमों को वित्तीय समर्थन देता है।

बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने क्षेत्रीय कार्यालय की शुरुआत पर कहा, ‘किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान का बुनियादी मकसद उद्यमियों को समर्थन एवं वित्त मुहैया कराना होता है। चाहे वह शाखा हो या क्षेत्रीय कार्यालय, हमें यह देखना चाहिए कि उससे बिहार के कितने लोगों को लाभ होता है।’

यह भी पढ़ें: IDBI Bank में शेयरधारिता पर अधिसूचना जल्द

हालांकि बिहार के पूर्व वित्त मंत्री एवं भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद ने पटना में सिडबी का क्षेत्रीय कार्यालय खोलने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इससे जमीनी स्तर पर काम कर रहे उद्यमियों को समर्थन मिलेगा।

First Published - January 10, 2023 | 4:08 PM IST

संबंधित पोस्ट