facebookmetapixel
IIHL और Invesco ने मिलाया हाथ, म्युचुअल फंड बिजनेस के लिए ज्वाइंट वेंचर शुरूOYO Bonus Issue: शेयरहोल्डर्स के लिए खुशखबरी, ओयो ने बोनस इश्यू के एप्लीकेशन की डेडलाइन बढ़ाईAadhaar Update Rules: अब ऑनलाइन होगा सब काम, जानें क्या हुए नए बदलावMarket Outlook: कंपनियों के Q2 नतीजों, ग्लोबल रुख से तय होगी भारतीय शेयर बाजार की चालMCap: रिलायंस ने फिर मारी बाजी, निवेशकों की झोली में ₹47 हजार करोड़ की बढ़ोतरीFY26 में GST संग्रह उम्मीद से अधिक, SBI रिपोर्ट ने अनुमानित नुकसान को किया खारिजतीन महीने के बाद FPIs ने भारतीय शेयरों में डाले ₹14,610 करोड़, बाजार में लौटे निवेशकGST 2.0 ने बढ़ाई छोटी कारों की मांग, दोपहिया चालक बन रहे मारुति ग्राहकNvidia साझेदारी ने बढ़ाया Victory Giant का जादू, शेयरों में 600% उछालट्रंप हुए नरम! टैरिफ विवादों के बाद एशियाई दोस्तों संग दिखी नई दोस्ती की झलक

SIDBI ने बिहार में खोला अपना रीजनल ऑफिस

Last Updated- January 10, 2023 | 4:08 PM IST
SIDBI
Creative Commons license

भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) ने बिहार और झारखंड में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए पटना में अपना रीजनल ऑफिस खोला है। सिडबी के एक अधिकारी ने कहा कि इस क्षेत्रीय कार्यालय के गठन के बाद बिहार और झारखंड में पहले से मौजूद तीनों कार्यालय इसके मातहत काम करेंगे। अभी तक बिहार में पटना और झारखंड में रांची और जमशेदपुर में इसके कार्यालय मौजूद थे।

अधिकारी ने बताया कि अनुभा प्रसाद को सिडबी पटना के क्षेत्रीय कार्यालय का पहला प्रमुख नियुक्त किया गया है। प्रसाद ने सोमवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। सिडबी अधिकारी ने कहा कि इस क्षेत्रीय कार्यालय की शुरुआत से बिहार और झारखंड के लघु उद्यमियों को वित्तीय समर्थन देकर इन राज्यों के विकास में मदद देने का लक्ष्य रखा गया है। सिडबी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम स्तर के उद्यमों को वित्तीय समर्थन देता है।

बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने क्षेत्रीय कार्यालय की शुरुआत पर कहा, ‘किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान का बुनियादी मकसद उद्यमियों को समर्थन एवं वित्त मुहैया कराना होता है। चाहे वह शाखा हो या क्षेत्रीय कार्यालय, हमें यह देखना चाहिए कि उससे बिहार के कितने लोगों को लाभ होता है।’

यह भी पढ़ें: IDBI Bank में शेयरधारिता पर अधिसूचना जल्द

हालांकि बिहार के पूर्व वित्त मंत्री एवं भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद ने पटना में सिडबी का क्षेत्रीय कार्यालय खोलने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इससे जमीनी स्तर पर काम कर रहे उद्यमियों को समर्थन मिलेगा।

First Published - January 10, 2023 | 4:08 PM IST

संबंधित पोस्ट