facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

SBI ने जुटाए 10,000 करोड़ रुपये

इस वित्त वर्ष में इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड से कुल ₹30,000 करोड़ जुटाकर निवेशकों का भरोसा मजबूत किया

Last Updated- November 18, 2024 | 10:43 PM IST
SBI

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सोमवार को 15 साल के इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड पर 7.23 प्रतिशत की ब्याज दर (कूपन की दर) से 10,000 करोड़ रुपये जुटाए। इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले कई सूत्रों ने बताया कि एसबीआई ने इस वित्त वर्ष में इन दीर्घावधि के बॉन्ड से कुल 30,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

बाजार के भागीदारों के अनुमान की तुलना में कूपन की दर कुछ अधिक है। सूत्रों के अनुसार बाजार के भागीदारों के दीर्घावधि के इन बॉन्ड से 7.15 प्रतिशत से 7.20 प्रतिशत की दर होने का आकलन था। दरअसल, बाजार के भागीदारों ने बॉन्ड हालिया घरेलू पूंजी मार्केट की मजबूत मांग के आधार पर यह आकलन जताया था।

उनके अनुसार जारी किए गए बॉन्ड् का मूल्य तार्किक है। बाजार के भागीदारों के अनुसार कॉरपोरेट बॉन्ड की यील्ड करीब 10 आधार अंक बढ़ने के कारण निवेशकों की रुचि फिर से बढ़ गई है। रॉकफोर्ड फिनकैप एलएलपी के संस्थापक व प्रबंध निदेशक वेंकटकृष्णन श्रीनिवासन के मुताबिक, ‘एसबीआई ने 7.23 प्रतिशत की मजबूत यील्ड पर फिर इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड (इस वित्त वर्ष में तीसरी बार) जारी किए। यह संबंधित सॉवरेन सरकारी बॉन्ड यील्ड से 18 आधार अंक अधिक है और यह भारत में दीर्घावधि के कॉरपोरेट बॉन्ड निवेश की बढ़ती मांग को उजागर करता है। एसबीआई ने इस वित्त वर्ष में इस किश्त के जरिये इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड से सफलतापूर्वक 30,000 करोड़ रुपये जुटाये।’

इसकी इतनी अधिक मात्रा में आपूर्ति होने के बावजूद टॉप टियर में उधारी प्रतिभूतियों की मांग कायम है। यह एसबीआई के उधारी गुणवत्ता में निवेशकों का भरोसा और बॉन्ड मार्केट की मजबूती को प्रदर्शित करती है। लिहाजा एसबीआई को उधारी जुटाने में मदद मिली है और एसबीआई को घरेलू व विदेशी दोनों बाजारों से कोष के लिए संभावनाएं जताने का अवसर भी मिला है। इससे पूर्व एसबीआई इस वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 25) में इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड् के जरिये 20,000 करोड़ रुपये जुटा चुका है।

First Published - November 18, 2024 | 10:43 PM IST

संबंधित पोस्ट