facebookmetapixel
Miniratna PSU ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय की, जानिए कब और कितनी रकम मिलेगीJane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राजपैसे हैं, फिर भी खर्च करने से डरते हैं? एक्सपर्ट के ये दमदार टिप्स तुरंत कम करेंगे घबराहटGST कटौती के बाद अब हर कार और बाइक डीलरशिप पर PM मोदी की फोटो वाले पोस्टर लगाने के निर्देशJane Street vs Sebi: मार्केट मैनिपुलेशन मामले में SAT की सुनवाई आज से शुरूGratuity Calculator: ₹50,000 सैलरी और 10 साल की जॉब, जानें कितना होगा आपका ग्रैच्युटी का अमाउंटट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने BRICS गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह पिशाचों की तरह हमारा खून चूस रहा हैGold, Silver price today: सोने का वायदा भाव ₹1,09,000 के आल टाइम हाई पर, चांदी भी चमकी

कहते हैं विश्लेषक

Last Updated- December 05, 2022 | 7:11 PM IST

बल्लारपुर इंडस्ट्रीज
सिफारिश: 39 रुपये
मौजूदा मूल्य: 27.05 रुपये
लक्ष्य: 45 रुपये
संभावना: 66 प्रतिशत
ब्रोकरेज: एमके शेयर


कंपनी के लिए शानदार विकास योजनाएं और अनुकूल औद्योगिक परिदृश्य सकारात्मक है। कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी बल्लारपुर पेपर होल्डिंग (बीपीएच) में 21 प्रतिशत की हिस्सेदारी तकरीबन 700 करोड़ रुपये में बेची है। इसने बीपीएच के लिए 1600 करोड़ रुपये के पूंजीगत खर्च की भी योजना बनाई है जिसे वित्तीय वर्ष 2010 तक पूरा किए जाने की संभावना है और इसका एक बड़ा हिस्सा उधारी के जरिये जुटाया जाएगा।


यह कंपनी अपनी समेकित पेपर क्षमता 6 लाख टन प्रति वर्ष से बढ़ा कर 10 लाख टन प्रति वर्ष करेगी और एकीकृत गूदा क्षमता 4.06 लाख टन प्रति वर्ष से बढ़ा कर 5.60 लाख टन प्रति वर्ष करेगी। एमकी को उम्मीद है कि कंपनी का राजस्व  18.8 प्रतिशत की सीएजीआर से बढ़ोतरी के साथ वित्त वर्ष 2010 तक 3,880 करोड़ रुपये हो जाएगा। 


कंपनी का लाभ 20.4 प्रतिशत सीएजीआर की बढ़ोतरी के साथ वित्तीय वर्ष 2010 तक 510 करोड़ रुपये होने की संभावना जताई गई है। कंपनी का शेयर 29 रुपये पर है जिसके वित्तीय वर्ष 2009ई और 2010ई के लिए क्रमश: 6.5 गुना और 5.3 गुना होने का अनुमान है।


डाबर इंडिया
सिफारिश: 107 रुपये
मौजूदा मूल्य: 104.3 रुपये
लक्ष्य: 133 रुपये
संभावना: 27.5 प्रतिशत
ब्रोकरेज: आईएल ऐंड एफएस


कई क्षेत्रों में मंदी को देखते हुए एफएमसीजी क्षेत्र के लिए परिदृश्य अनुकूल बना हुआ है। घरेलू उपभोग क्षेत्र लिए सकारात्मक परिदृश्य को ध्यान में रखकर डाबर इंडिया का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो विभिन्न विकास चालकों के साथ शानदार रहा है। इसके साथ-साथ इसका अंतर्राष्ट्रीय कारोबार ने भी 20 प्रतिशत से भी अधिक की बढ़ोतरी कायम की है। कंपनी ने ‘न्यू यू’ स्टोरों के साथ रिटेल क्षेत्र में भी प्रवेश किया है।


कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2010 तक इन स्टोरों की संख्या बढ़ा कर 100 किए जाने की योजना बनाई है। वित्तीय वर्ष 2008-2010 के लिए कंपनी का राजस्व और आमदनी 16.3 प्रतिशत और 21.3 प्रतिशत रहने की संभावना है। उच्च कीमतों के कारण इसका ईबीआईटीडीए मार्जिन वित्तीय वर्ष 2008ई की 16.2 प्रतिशत से बढ़ कर वित्तीय वर्ष 2010ई में 17.2 प्रतिशत होने की संभावना जताई गई है।


इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2009 में इसके 21.6 गुना होने का अनुमान लगाया गया है। वित्तीय वर्ष 2010 की अनुमानित आमदनी के तहत इसका शेयर 17.9 गुना हो जाने की संभावना जताई गई है।


टाटा मोटर्स
सिफारिश: 679.4 रुपये
मौजूदा मूल्य: 628.7 रुपये
लक्ष्य: 837 रुपये
संभावना: 33 प्रतिशत
ब्रोकरेज:  मैकक्यूरी


मैकक्यूरी का मानना है कि फोर्ड मोटर से 9200 करोड़ रुपये में जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) का अधिग्रहण टाटा मोटर्स के लिए नकारात्मक है। कंपनी इस अधिग्रहण के लिए कई बैंकों से 15 महीनों के लिए 120 अरब रुपये का ऋण ले रही है जो बाद में दीर्घावधि ऋण एवं इक्विटी में तब्दील हो जाएगा।


इसके फलस्वरूप वित्तीय वर्ष 2009 के लिए इसके ईपीएस में 20-29 प्रतिशत तक की कमी हो सकती है। इसके अलावा टाटा मोटर्स और जेएलआर ब्रांडों के बीच उत्पादवितरण की बहुत कम संभावना है। इसके साथ-साथ 2006 में जेएलआर का कुल घाटा तकरीबन 320 करोड़ रुपये रहा।


वाइसरॉय होटल्स
सिफारिश: 58 रुपये
मौजूदा मूल्य: 68.95 रुपये
लक्ष्य: 116 रुपये
संभावना: 68 प्रतिशत
ब्रोकरेज: आईसीआईसीआई डायरेक्ट


भारत में कारोबारी पर्यटकों की बढ़ती संख्या ठोस वृद्धि का गवाह रही है। शहरों में निवेश हित को ध्यान में रख कर वाइसरॉय होटल्स ने अपने कारोबार विस्तार की योजना बनाई है। फिलहाल कंपनी हैदराबाद में एक ही प्रॉपर्टी की मालिक है जहां इसने  अपने कमरों की संख्या वित्तीय वर्ष 2010 तक 355 से बढ़ा कर 1405 करने की योजना बनाई है।


हैदराबाद में कमरों की संख्या बढ़ाए जाने के अलावा कंपनी ने चेन्नई और बेंगलुरू में भी मैरियट ब्रांड के अधीन अतिरिक्त 850 कमरों के निर्माण की योजना बनाई है।वाइसरॉय होल्टस का उद्देश्य अपने एफ ऐंड बी (फूड ऐंड ब्रेवरीज) कारोबार को और अधिक शहरों तक पहुंचाने का है।


इसके लिए कंपनी ने अपने मौजूदा आउटलेटों की संख्या 11 से बढ़ा कर वित्तीय वर्ष 2009 तक 19 और वित्तीय वर्ष 2010 तक बढ़ा कर 35 करने का लक्ष्य रखा है। इसके परिणामस्वरूप कंपनी के राजस्व और लाभ में वित्तीय वर्ष 2007-10 के बीच क्रमश: 55 प्रतिशत और 49 प्रतिशत सीएजीआर रहने की संभावना है।


जिंदल स्टील एंड पावर
सिफारिश: 1,974 रुपये
मौजूदा मूल्य: 1,944.60 रुपये
लक्ष्य: 2,501 रुपये
संभावना: 28.6 प्रतिशत
ब्रोकरेज: इंडियाबुल्स सिक्योरिटीज


लौह अयस्क और कोयला कीमतों में तेजी के कारण कच्चे पदार्थों की बढ़ती कीमतों की वजह से स्टील की बढ़ती मांग के बीच स्टील कीमतें अधिक रहने की संभावना है।जिंदल स्टील ऐंड पावर के कैप्टिव रिजर्व के कारण कच्चे पदार्थों की कीमतों में उतार-चढ़ाव की वजह से कंपनी के मार्जिन में सुधार होने की संभावना है।


इसके अलावा बोलीवियाई परियोजना पर स्पष्टता के साथ-साथ इसकी उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी कंपनी के लिए शुभ संकेत है। कंपनी द्वारा विद्युत सेगमेंट पर तेजी से काम किए जाने की संभावना है। कंपनी द्वारा 750 मेगावाट क्षमता की विद्युत परियोजना को जून, 2008 में पूरा किया जाना है।


इसके अलावा कंपनी 250 मेगावाट बिजली की उत्पादन क्षमता के संयंत्र पर भी काम कर रही है। इन सभी कारकों और तेज सुधार प्रक्रिया के बीच अस्थिर बाजार के कारण वित्तीय वर्ष 2009 के लिए इसका शेयर 12.3एक्स रहने का अनुमान है।


शारदा एनर्जी ऐंड मिनरल्स
सिफारिश: 355 रुपये
मौजूदा मूल्य: 320 रुपये
लक्ष्य: उपलब्ध नहीं
ब्रोकरेज: इंडिया इन्फोलाइन


स्पंज आयरन, स्टील एवं फेरो अलॉय की निर्माता शारदा एनर्जी एंड मिनरल्स 450 करोड़ रुपये की विस्तार योजना पर काम कर रही है। इस विस्तार से न केवल बढ़ती कीमतों के माहौल में बिक्री योग्य उत्पादन में इजाफा होगा बल्कि विभिन्न राजस्वों द्वारा कारोबार मॉडल को मजबूती मिलेगी।


वित्तीय वर्ष 2007-10 के लिए शारदा एनर्जी ऐंड मिनरल्स का राजस्व 40 प्रतिशत सीएजीआर पर रहने की संभावना है। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2007-10 के दौरान इसकी आमदनी में 79 प्रतिशत की सीएजीआर से इजाफा होने की संभावना है।

First Published - April 6, 2008 | 11:43 PM IST

संबंधित पोस्ट