facebookmetapixel
Amazon Now बनाम Blinkit-Swiggy: कौन जीतेगा भारत में Quick Commerce की जंग?Adani Group की यह कंपनी बिहार में करेगी $3 अरब का निवेश, सोमवार को शेयरों पर रखें नजर!Stock Split: अगले हफ्ते तीन कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, निवेशकों को मिलेगा बड़ा फायदा; जानें रिकॉर्ड डेटCBIC ने कारोबारियों को दी राहत, बिक्री के बाद छूट पर नहीं करनी होगी ITC वापसी; जारी किया नया सर्कुलरNepal Crisis: नेपाल में अगला संसदीय चुनाव 5 मार्च 2026 को होगा, राष्ट्रपति ने संसद को किया भंगट्रंप का नया फरमान: नाटो देश रूस से तेल खरीदना बंद करें, चीन पर लगाए 100% टैरिफ, तभी जंग खत्म होगी1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! ऑटो सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट तयElon Musk की कंपनी xAI ने 500 कर्मचारियों को अचानक निकाला, Grok ट्रेनर्स सकते में!भारत-पाक मैच की विज्ञापन दरों में 20% की गिरावट, गेमिंग सेक्टर पर बैन और फेस्टिव सीजन ने बदला बाजारFY26 में 3.2% रहेगी महंगाई, RBI से दर कटौती की उम्मीद: Crisil

कहते हैं विश्लेषक

Last Updated- December 07, 2022 | 2:45 PM IST

बॉश लिमिटेड
सिफारिश: 3,725 रुपए
मौजूदा बाजार मूल्य: 3,725 रुपए
बढ़त: 16.4 फीसदी
लक्ष्य: 4,336 रुपए
बोक्ररेज: एजेंल ब्रोकिंग


वित्त्तीय वर्ष 2009 की दूसरी तिमाही में बॉश ने कुल बिक्री में 13.4 फीसदी की सालाना बढ़त हासिल की और कंपनी की कुल बिक्री 1,221 करोड़ पर पहुंच गई। इसमें कंपनी के ऑटो सेगमेंट की ग्रोथ 12.4 फीसदी रही जबकि अन्य कारोबारों में 18.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

कंपनी की बॉटमलाइन में 33.8 फीसदी की बढ़त देखी गई और यह 220 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी के अच्छे बॉटमलाइन की वजह अन्य आय का 114.6 करोड़ पहुंच जाना और कुल एलोकेबल गेन का 70.3 करोड़ पहुंच जाना रहा। कंपनी के नेट प्रॉफिट मार्जिन में 1.73 फीसदी का सुधार देखा गया। यह 16.5 फीसदी पर पहुंच गया।

मौजूदा समय में कमजोर मांग की वजह से आय में कमी आई और औद्योगिक मूल्यांकन कमजोर रहा है, लेकिन बॉश ने नई तकनीकों जैसे कॉमन रेल सिस्टम(सीआरएस) और गैसोलीन  में निवेश कर  ग्रोथ के लिए नई संभावनाएं बनाई हैं।  बोश ने भारत में 1,01,000 सीआरएस बेचे और इसकी संख्या साल 2010 तक 13 लाख तक पहुंचने की संभावना है और वित्त्तीय वर्ष 2013 तक इसके 20 लाख तक पहुंचने की संभावना है।

मौजूदा बाजार मूल्य 3,725 रुपए पर कंपनी के स्टॉक का कारोबार वित्त्तीय वर्ष 2009 मं अनुमानित आय से 17.4 गुना केस्तर पर हो रहा है। यह इसके पांच ऐतिहासिक सालों के औसत 22 गुना के औसत से कम है। डीसीएफ मेथेडोलॉजी के आधार पर इसका लक्षित मूल्य 4,336 रुपए है। इस स्तर पर कंपनी का शेयर अपने एक साल के 20-24 गुना पीई बैंड की तुलना में 20 गुना है।

एचडीआईएल
सिफारिश: 460 रुपए
मौजूदा बाजार मूल्य: 452 रुपए
लक्ष्य: 976 रुपए
बढ़त: 115.9 फीसदी
ब्रोकरेज: रेलीगेयर सेक्योरिटीज

हाउसिंग डेवलेपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) का राजस्व वित्त्तीय वर्ष 2009 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 28.6 फीसदी बढ़कर 570 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसका कारण कंपनी का पांच लाख वर्ग फुट की बिक्री और 55 लाख वर्ग फुट का लैंड डेवलपमेंट अधिकार हासिल करना  है।

कामर्शियल और स्लम रिहैबिलिटेशन स्कीम (एसआरएस) में बड़ी हिस्सेदारी की वजह से कंपनी के इबिडटा मार्जिन में 85 फीसदी की बढ़त देखी गई। कंपनी का पेट  याने कर के बाद लाभ  57 फीसदी बढ़कर 318 करोड़ पर पहुंच गया। मुंबई एयरपोर्ट के एसआरएस प्रोजेक्ट का कार्य इसी तिमाही के दौरान शुरु हुआ।

कंपनी प्रोजक्ट की जमीन में कब्जा जमाए लोगों को पुनर्वास के लिए आईएलएंडएफएस से 53 एकड़ भूमि अधिग्रहीत की। इसके पहले चरण के 18 से 24 महीनों में पूरे होने की संभावना है। इसके तहत कंपनी 60 से 80 लाख वर्ग फीट के पुनर्वास क्षेत्र को विकसित करेगी इसी दौरान वह 50 लाख वर्गफुट के बिक्री योग्य क्षेत्र का भी विकास करेगी।

एचडीआईएल के पास 880 लाख वर्ग फुट के 22 प्रोजेक्ट हैं। इस तिमाही में बढ़ते डेट एक्सपोजर और बाजार जोखिम के कारण ब्रोकरेज ने वित्तीय वर्ष 2009 और वित्तीय वर्ष 2010 की अनुमानित कमाई के लक्ष्य में संशोधन किया है। उन्होंने कंपनी के एयरपोर्ट प्रोजेक्ट और कोर कंस्ट्रक्शन बिजनेस को भी कमतर आंका है। इसी के चलते इसकी लक्ष्य कीमत महज 976 रुपए रखी गई है।

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स
सिफारिश मूल्य: 677 रुपए
मौजूदा बाजार मूल्य: 661.50 रुपए
लक्ष्य: 797 रुपए
बढ़त: 20.5 फीसदी
बोक्ररेज-आईएलएंडएफएस इनवेस्टमार्ट

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने वित्त्तीय वर्ष 2009 की पहली तिमाही में 461 करोड़ का संचित राजस्व और 115 करोड़ की आयअर्जित की। इस तिमाही की सबसे अहम बात कंपनी का अमेरिकी जेनेरिक बाजार ने जबरदस्त प्रदर्शन रहा, जहां उसने  4.586 करोड़  डॉलर की बिक्री की। ग्लेनमार्क और उसकी सहयोगी कंपनियों के पास अमेरिकी बाजार में 33 उत्पाद हैं जबकि 35 उत्पादों को अभी एफडीए की अनुमति का इंतजार है। इसके अलावा कंपनी ने तीन एफटीएफ पैरा के-4  लिए एफडीए के पास आवेदन दे रखा है।

मधुमेह के उपचार में काम आने वाली डीपीपी-4, मेलोग्लिपटिन(जीआरसी 8200) ने 2ए चरण का ट्रायल पूरा कर लिया है। वह अब 2बी चरण में है॥  कंपनी को  उम्मीद है कि साल 2009 की दूसरी छमाही में यह दवा चरण2 में प्रवेश कर जाएगी। ग्लेनमार्क  ने मेलोग्लिपटीन के लिए मर्क सेरेनो से वैश्विक अधिकार प्राप्त कर लिया है।

उसकी दूसरी अन्य बड़ी दवा कंपनियों से भी बातचीत चल रही है और इसका परिणाम छह से 12 महीनों में आने की संभावना है। मौजूदा बाजार मूल्य 677 रुपए पर कंपनी के स्टॉक का कारोबार वित्त्तीय वर्ष 2009 में अनुमानित आय से 23 गुना और वित्तीय वर्ष 2010 में अनुमानित आय से 16.6 गुना के स्तर पर हो रहा है। कंपनी 797 का लक्षित मूल्य बरकरार कर लेगी।

एचडीएफसी
सिफारिश: 1,032 रुपए
मौजूदा बाजार मूल्य: 1,092.50 रुपए
लक्ष्य:1,327 रुपए
बढ़त: 21.5 फीसदी
ब्रोकरेज: प्राइम ब्रोकिंग

एचडीएफसी ने वित्त्तीय वर्ष 2009 की पहली तिमाही में 44.6 फीसदी की सालाना बढ़त अर्जित की और यह 464.4 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी की परिचालन आय में भी 48.7 फीसदी का सुधार देखा गया और यह 2,316.9 करोड़ के स्तर पर पहुंच गया। इसमें सेंचुरियन बैंक ऑफ पंजाब की हिस्सेदारी भी शामिल है जिसका विलय कंपनी ने किया था और यह 23 मई , 2008 से प्रभावी है।

बैंक की शुध्द ब्याज आय में 74.9 फीसदी की सालाना बढ़त देखी गई जबकि उसका शुध्द ब्याज मार्जिन 4.1 फीसदी रहा। बैंक का सकल  एनपीए बढ़कर 1.5 फीसदी हो गया जो पिछली तिमाही में 1.3 फीसदी था। शुध्द एनपीए भी 0.4 से बढ़कर 0.5 फीसदी रहा। इसमें सेंचुरियन बैंक ऑफ पंजाब की काफी बड़ी हिस्सेदारी है। अधिग्रहीत की गई सीबीओपी की 400 शाखाएं हैं और यह 444 शहरों में फैली हुई हैं। इसकेग्राहक संख्या से एचडीएफसी को अपना प्रसार करने में मद्द मिलेगी।

हालांकि अल्पावधि में उसे लोअर क्रेडिट ऑफटेक और सीबीओपी बैलेंस शीट के क्लीनअप होने का भी सामना करना होगा।  पॉलिसी रेट में हुए इजाफे और करंट और सेविंग एकाउंट की संख्या कम होने से उसका एनआईएम वित्तीय वर्ष 2010 में एनआईएम के 3.9 फीसदी नीचे आने की संभावना है। 3 गुना पीएबीवी के आधार पर ब्रोकरेज ने शेयर के सिफारिश मूल्य को डाउनग्रेड कर 1,327 रु.(सितंबर 2009) कर दिया है।

यूटीवी सॉफ्टवेयर कम्युनिकेशन
सिफारिश: 765 रुपए
मौजूदा बाजार मूल्य: 770.35 रुपए
लक्ष्य: 873 रुपए
बढ़त: 13.3 फीसदी
ब्रोकरेज: कोटक सेक्योरिटीज

यूटीवी सॉफ्टवेयर कम्युनिकेशन ने वित्त्तीय वर्ष 2009 की पहली तिमाही में 135.8 करोड़ का राजस्व अर्जित किया। कंपनी के राजस्व में 142.6 फीसदी की सालाना वृध्दि देखी गई। उसकी इस वृध्दि में मूवी सेगमेंट की प्रमुख हिस्सेदारी  रही जिसने 93.1 करोड़ का योगदान दिया।

कंपनी का शुध्द लाभ साल के हिसाब से 119 फीसदी आबढ़ा और तिमाही आधार पर इसमें छह फीसदी की बढ़त के साथ 19.9 करोड़ पर पहुंच गया।  कंपनी ने पिछले समय के दौरान कई चैनल लांच किए जिन्होंने थोड़े समय में भी अच्छी खासी लोकप्रियता अर्जित कर ली। बोक्ररेज ने कंपनी को 873 रुपए का लक्ष्य दिया है। डिज्नी के साथ कंपनी के गठजोड़ से भी कंपनी के आगे अच्छी बढ़त मिलने की संभावना है।

First Published - August 4, 2008 | 12:01 AM IST

संबंधित पोस्ट