facebookmetapixel
टूट गई बादशाहत: 14 साल बाद क्यों Infosys और HCLTech से पिछड़ी TCSमहाराष्ट्र में रबी फसलों की बोआई धीमी, अब तक सिर्फ 9.14 लाख हेक्टेयर में हुई खेती; किसान चिंतितकचरे से कमाई का नया दौर: रीसाइक्लिंग इंडस्ट्री को असंगठित से संगठित उद्योग बनाने की कवायद शुरूडिफेंस पेंशनर्स के लिए SPARSH पोर्टल: अब घर बैठे देखें अपना PPO और पेंशन डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक मेंFlexi Cap Funds फिर बना इक्विटी का किंग, अक्टूबर में निवेश बढ़कर ₹8,929 करोड़, AUM रिकॉर्ड ₹5.34 लाख करोड़Tata Motors Q2 Results: Q2 में ₹867 करोड़ का नुकसान, पर आय बढ़कर ₹18,491 करोड़ पर पहुंचाफैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैं

नए RBI गर्वनर की खबर से डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत

सोमवार को रुपये में एक महीने से अधिक की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई थी। यह 20 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ था।

Last Updated- December 10, 2024 | 7:12 PM IST
No threat to the dollar डॉलर को खतरा नहीं

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नेतृत्व में बदलाव से मौद्रिक नीति में नरमी की उम्मीदें बढ़ने से मंगलवार को रुपये को थोड़ा समर्थन मिला और वह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक पैसे के सुधार के साथ 84.85 के भाव(अस्थायी) पर बंद हुआ। यह रुपये के सर्वकालिक निचले स्तर के लगभग करीब है। हालांकि, कारोबार के दौरान रुपये ने 84.86 के अपने निचले स्तर को छू लिया था।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि आरबीआई के गवर्नर पद पर राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा की नियुक्ति होने के बाद बाजार को अब फरवरी में आगामी मौद्रिक नीति में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है। हालांकि, घरेलू बाजारों में कमजोरी और अमेरिकी डॉलर सूचकांक में उछाल ने रुपये पर दबाव डालने का काम किया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.80 पर खुला और दिन में कारोबार के दौरान यह 84.86 के अपने निम्नतम स्तर पर पहुंचा। सत्र के अंत में रुपया 84.85 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से सिर्फ एक पैसे की बढ़त है।

सोमवार को रुपये में एक महीने से अधिक की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई थी। यह 20 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 84.86 के अब तक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ था।

मिराए असेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि अमेरिकी डॉलर में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में अचानक बढ़ोतरी के कारण रुपया नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। हालांकि, विदेशी निवेशकों की हालिया खरीदारी से रुपये को निचले स्तर पर समर्थन मिल सकता है।’’ चौधरी ने कहा कि गिरावट के बीच रुपये को आरबीआई के किसी भी हस्तक्षेप से समर्थन मिल सकता है। उन्होंने कहा कि बुधवार को आने वाले अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले निवेशक सतर्क रह सकते हैं।

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत बढ़कर 106.28 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.36 प्रतिशत गिरकर 71.88 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। घरेलू शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बीच लगभग स्थिर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 1.59 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 81,510.05 अंक पर और एनएसई निफ्टी 8.95 अंक गिरकर 24,610.05 अंक पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजारों में शुद्ध खरीदार रहे और उन्होंने 724.27 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

First Published - December 10, 2024 | 5:05 PM IST

संबंधित पोस्ट