facebookmetapixel
ग्रीनलैंड पर रार से सहमा बाजार, सेंसेक्स में 1,066 अंक और निफ्टी में 353 अंक की आई बड़ी गिरावटम्युचुअल फंड ने की कैपिटल गेन टैक्स में राहत की मांग, होल्डिंग पीरियड के हिसाब से नया टैक्स ढांचा सुझाया2026 का बजट बाजार के लिए बड़ी घटना नहीं: जियो ब्लैकरॉक एएमसीटैरिफ और भू-राजनीतिक तनावों से स्मॉलकैप पर दबाव, बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 8 महीने में सबसे नीचेरिटेल निवेशकों को मोटे रिटर्न का इंतजार, मिडकैप-स्मॉलकैप और PMS रिटर्न पर दबावग्लोबल स्तर पर चमकी लैम्बॉर्गिनी: दुनिया में रिकॉर्ड डिलिवरी, पर भारत में बिक्री हल्की फिसलीभारत के EV मार्केट में टोयोटा की एंट्री: पहली इलेक्ट्रिक कार अर्बन क्रूजर एबेला हुई लॉन्च, बुकिंग शुरूEditorial: इंडिगो पर ₹22.20 करोड़ का जुर्माना नाकाफी, DGCA की भूमिका पर सवालउत्तर भारत में वायु प्रदूषण: मानव जनित संकट, अस्थायी उपायों से आगे स्थायी नीति की जरूरतQ4 में टूटेंगे सारे रिकॉर्ड! हिंदुस्तान जिंक के CEO का दावा: चौथी तिमाही होगी सबसे मजबूत

नियमों को लागू करने, कारोबार सुगमता के बीच संतुलन बनाये रखने की जरूरत: राजस्व सचिव

फर्जी जीएसटी पंजीकरण का पता लगाने के लिए चल रहे विशेष अभियान के बीच यह बैठक हुई है। पूरे देश में यह अभियान 16 अगस्त को शुरू हुआ और दो महीने तक जारी रहेगा।

Last Updated- August 21, 2024 | 6:18 AM IST
GST
Representative Image

राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ​​ने मंगलवार को जीएसटी चोरी के संदिग्ध मामलों से निपटने के दौरान प्रवर्तन कार्यों और कारोबार सुगमता के बीच बेहतर संतुलन बनाये रखने की जरूरत बतायी। मल्होत्रा ने राज्य और केंद्रीय जीएसटी संरचना से जुड़े प्रवर्तन प्रमुखों के राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे संस्करण को संबोधित करते हुए फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट के सरगना और लाभार्थियों पर नजर रखने की भी आवश्यकता बतायी, ताकि ऐसी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की जा सके।

फर्जी जीएसटी पंजीकरण का पता लगाने के लिए चल रहे विशेष अभियान के बीच यह बैठक हुई है। पूरे देश में यह अभियान 16 अगस्त को शुरू हुआ और दो महीने तक जारी रहेगा। आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘सचिव ने नियम लागू करने के प्रवर्तन कार्यों और कारोबार सुगमता के बीच एक अच्छा संतुलन बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया।’’

अपने संबोधन में, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के चेयरमैन संजय अग्रवाल ने प्रवर्तन एजेंसियों को कर चोरी करने वालों से आगे की सोच रखने की जरूरत बतायी ताकि जीएसटी प्रणाली का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। सम्मेलन में राजस्व विभाग, सीबीआईसी, वाणिज्यिक कर आयुक्त, राज्यों के जीएसटी प्रवर्तन प्रमुखों और जीएसटीएन के सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई), वित्तीय आसूचना इकाई (एफआईयू-आईएनडी) और केंद्रीय आर्थिक खुफिया ब्यूरो (सीईआईबी) जैसे विभागों के अधिकारी भी इसमें शामिल हुए।

First Published - August 21, 2024 | 6:18 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट