facebookmetapixel
ग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमितभारतीय स्टार्टअप के सपने साकार करने के लिए वेंचर कैपिटल ईकोसिस्टम को बढ़ावा देना आवश्यककरिश्मा कपूर के बच्चे दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे, पिता संजय कपूर की करोड़ों की संपत्ति में मांगा हिस्साSEBI vs Jane Street: सेबी का जेन स्ट्रीट को और डेटा देने से इनकार, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोNifty 50 कंपनियों की आय में गिरावट, EPS ग्रोथ रेट 4 साल में सबसे कमRSS ‘स्वयंसेवक’ से उपराष्ट्रपति तक… सीपी राधाकृष्णन का बेमिसाल रहा है सफरभारत के नए उप राष्ट्रपति चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के भारी अंतर से हरायासेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामला

RBI का FI Index मार्च 2025 में बढ़कर 67 पर, मार्च 2024 में था 64.2 पर 

रिजर्व बैंक ने बयान में कहा, ‘वित्त वर्ष 2025 में वित्तीय समावेशन सूचकांक में सुधार उपयोग और गुणवत्ता के कारण हुआ है।

Last Updated- July 22, 2025 | 10:46 PM IST
RBI

भारतीय रिजर्व बैंक का वित्तीय समावेशन सूचकांक (एफआई इंडेक्स) मार्च 2025 में बढ़कर 67 पर पहुंच गया है, जो मार्च 2024 में 64.2 पर था। केंद्रीय बैंक ने मंगलवार को कहा कि पहुंच, इस्तेमाल और गुणवत्ता सहित इसके सभी संकेतकों में वृद्धि दर्ज की गई है। इस सूचकांक से देश में वित्तीय समावेशन की स्थिति का पता चलता है।

रिजर्व बैंक ने बयान में कहा, ‘वित्त वर्ष 2025 में वित्तीय समावेशन सूचकांक में सुधार उपयोग और गुणवत्ता के कारण हुआ है, जो वित्तीय समावेशन की गहनता और निरंतर वित्तीय साक्षरता की दिशा में की गई पहल को दर्शाता है।’

एफआईएनडीआई के एमडी और सीईओ दीपक वर्मा ने कहा, ‘वित्तीय समावेशन सूचकांक में निरंतर वृद्धि और 67 तक इसके पहुंचने से संकेत मिलता है कि भारत वित्तीय सेवाओं पर विश्वास और उपयोग की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इससे  पता चलता है कि वंचित समुदाय न सिर्फ डिजिडल रूप से, बल्कि सार्थक तरीके से औपचारिक रूप से वित्तीय दायरे में आ रहा है और इस दिशा में पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करने की कोशिशें कामयाब हुई हैं।’

वित्तीय समावेशन सूचकांक पहली बार अगस्त 2021 में प्रकाशित हुआ था।  एफआई इंडेक्स एक समग्र सूचकांक है, जिसमें सरकार व संबंधित क्षेत्र के नियामकों के परामर्श से बैंकिंग, निवेश, बीमा, पोस्टल के साथ पेंशन को शामिल किया गया है। यह सूचकांक वित्तीय समावेशन के विभिन्न पहलुओं पर सूचना को 0 से 100 के बीच अंक दिया जाता है। इसमें 0 अंक पूर्ण वित्तीय बहिष्करण और 100 अंक पूर्ण वित्तीय समावेशन को दर्शाता है। एफआई इंडेक्स में 3 व्यापक पैरामीटर होते हैं, जिसमें पहुंच का अधिभार 35, उपयोग का अधिभार 45 और गुणवत्ता का अधिभार 20 रखा गया है। भारत में जनधन योजना से वित्तीय समावेशन बहुत तेजी से हुआ है। इस योजना के तहत 55.83 करोड़ खाते खोले गए हैं।

First Published - July 22, 2025 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट