facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

PNB Q4 Results: पंजाब नेशनल बैंक को हुआ तगड़ा मुनाफा, मार्च तिमाही में प्रॉफिट पांच गुना बढ़ा

Last Updated- May 19, 2023 | 10:21 PM IST
PNB Share Price

पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 2022-23 की मार्च तिमाही में करीब पांच गुना होकर 1,159 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

बैंक ने 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में 201 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। इसमें सालाना आधार पर 477 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

फाइनेंशियल रिजल्ट जारी करने के साथ बोर्ड ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रत्येक 2 रुपये के अंकित मूल्य पर 0.65 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (32.5%) के डिविडेंड की भी सिफारिश की है।

पीएनबी की समीक्षाधीन तिमाही में नेट इंटरस्ट इनकम (NII) पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 7,304 करोड़ रुपये की तुलना में 30 प्रतिशत बढ़कर 9,499 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

इसके अलावा प्रोविजन्स (कर के अलावा) और आकस्मिकताएं (contigencies ) चौथी तिमाही में 21 फीसदी गिरकर 3,830 करोड़ रुपये हो गईं, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 4,851 करोड़ रुपये थी।

इस बीच पंजाब नेशनल बैंक का समीक्षाधीन तिमाही के लिए ऋण घाटे का प्रावधान भी सालाना आधार पर 20 प्रतिशत घटकर 3,625 करोड़ रुपये रह गया।

वहीं, मार्च तिमाही में ग्रॉस नॉन परफोर्मिंग एसेट्स (NPAs) भी कम होकर 8.74 प्रतिशत पर आ हुआ, जो कि दिसंबर तिमाही में 9.76 प्रतिशत और पिछले साल की मार्च तिमाही में 11.78 फीसदी था।

बैंक के नेट एनपीए में भी सुधार हुआ है और यह 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में कम होकर 2.72 प्रतिशत पर आ गया। यह बीते वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 3.30 प्रतिशत और 2021-22 की मार्च तिमाही में 4.8 फीसदी था।

First Published - May 19, 2023 | 4:02 PM IST

संबंधित पोस्ट