facebookmetapixel
Bihar Assembly Elections 2025: कई सीट के अंतिम नतीजे घोषित, NDA प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला जारीBihar Election Result: बिहार में NDA की जोरदार वापसी, किसानों के लिए किए बड़े वादों पर अब सबकी नजरेंकांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवालMarket This Week: फार्मा-आईटी शेयरों में चमक से इस हफ्ते चढ़ा बाजार, निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का फायदालालू के दोनों लाल क्या बचा पाएंगे अपनी सीट? तेजस्वी दूसरे तो तेज प्रताप तीसरे नंबर पर; बढ़ रहा वोटों का अंतरजेल में बंद JDU नेता अनंत सिंह मोकामा से 28,000 वोटों से जीते, RJD के वीणा देवी को हरायामहिला-EBC गठबंधन, विपक्षी एकता में कमी: बिहार चुनाव में NDA के शानदार प्रदर्शन के पीछे रहे ये पांच बड़े फैक्टरबिहार विधानसभा चुनाव 2025: यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्टदिल्ली के पॉश इलाकों में घर लेना और महंगा! इंडिपेंडेंट फ्लोर की कीमतों में जबरदस्त उछालBihar Assembly Elections 2025: नीतीश के पोस्टरों से पटा पटना, समर्थकों ने कहा-‘टाइगर जिंदा है’

PNB Q4 Results: पंजाब नेशनल बैंक को हुआ तगड़ा मुनाफा, मार्च तिमाही में प्रॉफिट पांच गुना बढ़ा

Last Updated- May 19, 2023 | 10:21 PM IST
PNB Share Price

पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 2022-23 की मार्च तिमाही में करीब पांच गुना होकर 1,159 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

बैंक ने 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में 201 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। इसमें सालाना आधार पर 477 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

फाइनेंशियल रिजल्ट जारी करने के साथ बोर्ड ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रत्येक 2 रुपये के अंकित मूल्य पर 0.65 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (32.5%) के डिविडेंड की भी सिफारिश की है।

पीएनबी की समीक्षाधीन तिमाही में नेट इंटरस्ट इनकम (NII) पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 7,304 करोड़ रुपये की तुलना में 30 प्रतिशत बढ़कर 9,499 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

इसके अलावा प्रोविजन्स (कर के अलावा) और आकस्मिकताएं (contigencies ) चौथी तिमाही में 21 फीसदी गिरकर 3,830 करोड़ रुपये हो गईं, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 4,851 करोड़ रुपये थी।

इस बीच पंजाब नेशनल बैंक का समीक्षाधीन तिमाही के लिए ऋण घाटे का प्रावधान भी सालाना आधार पर 20 प्रतिशत घटकर 3,625 करोड़ रुपये रह गया।

वहीं, मार्च तिमाही में ग्रॉस नॉन परफोर्मिंग एसेट्स (NPAs) भी कम होकर 8.74 प्रतिशत पर आ हुआ, जो कि दिसंबर तिमाही में 9.76 प्रतिशत और पिछले साल की मार्च तिमाही में 11.78 फीसदी था।

बैंक के नेट एनपीए में भी सुधार हुआ है और यह 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में कम होकर 2.72 प्रतिशत पर आ गया। यह बीते वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 3.30 प्रतिशत और 2021-22 की मार्च तिमाही में 4.8 फीसदी था।

First Published - May 19, 2023 | 4:02 PM IST

संबंधित पोस्ट