facebookmetapixel
Asia Cup 2025: एशिया कप भारतीय क्रिकेट टीम के नाम, फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से पटकाViasat देगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन को नया आकार! भारत में स्टार्टअप के साथ मिनी जियोसैटेलाइट बनाने के लिए कर रही बातचीतथर्ड पार्टी दवा उत्पादन को मिलेगा दम, नए बाजारों में विस्तार को बढ़ावा मिलने की उम्मीदBS Poll: रीपो रेट में बदलाव के आसार नहीं, महंगाई पर दिखेगा जीएसटी कटौती का असर!HAL: तेजस एमके-1ए और बढ़ते ऑर्डर बुक के साथ 20% रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन में सुधार की उम्मीदगायतोंडे की 1970 की पेंटिंग 67.08 करोड़ रुपये में बिकी, भारतीय कला की नई कीर्तिमान कायमPM मोदी बोले: RSS की असली ताकत त्याग, सेवा और अनुशासन में निहित, 100 वर्ष की यात्रा प्रेरणादायकलगातार कमजोर प्रदर्शन का कारण बताना मुश्किल, शेयर विशेष रणनीति पर जोर: सायन मुखर्जीUNGA में बोले जयशंकर: भारत अपने विकल्प चुनने को स्वतंत्र, ग्लोबल साउथ की आवाज बनाए रखेगाKarur Stampede: 40 की मौत, 60 घायल, PM मोदी ने 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का किया ऐलान

10 करोड़ के करीब पहुंची क्रेडिट कार्ड की संख्या, दिसंबर 2023 में टूटे रिकॉर्ड: RBI डेटा

Credit Card से खर्च बढ़कर दिसंबर 2023 में 1.65 लाख करोड़ रुपये रहा, जो नवंबर में 1.61 लाख करोड़ रुपये था।

Last Updated- January 25, 2024 | 9:24 PM IST
Credit Card

बैंकों द्वारा जारी किए गए क्रेडिट कार्ड की संख्या बढ़कर 10 करोड़ के करीब पहुंच गई है। दिसंबर में सर्वा​धिक 19 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए गए। भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार दिसंबर में बैंकिंग तंत्र में कुल 9.79 करोड़ क्रेडिट कार्ड थे। वर्ष 2023 में 1.67 करोड़ नए क्रेडिट कार्ड जारी किए गए जबकि 2022 में 1.22 करोड़ क्रेडिट कार्ड जोड़े गए थे।

बीते पांच साल के दौरान क्रेडिट कार्ड के चलन में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। दिसंबर 2019 में करीब 5.55 करोड़ कार्ड चलन में थे जो दिसंबर 2023 में करीब 77 फीसदी बढ़कर 9.79 करोड़ हो गए। बैंकों के क्रेडिट कार्ड की बिक्री पर जोर देने और लोगों की जीवनशैली में आए बदलाव से क्रेडिट कार्ड का चलन बढ़ा है।

केयरऐज में एसोसिएट डाइरेक्टर सौरभ भालेराव ने कहा, ‘बैंकों के क्रेडिट कार्ड को बढ़ावा देने और ग्राहकों के बीच खर्च के रुझान में बदलाव से क्रेडिट कार्ड का चलन बढ़ा है। बैंक लोगों को उनकी पात्रता के आधार पर क्रेडिट कार्ड जारी करते हैं। पहले क्रेडिट कार्ड लेना आसान नहीं था। बैंक कई तरह के क्रेडिट कार्ड जारी करते हैं जिससे कुल क्रेडिट कार्ड की संख्या बढ़ी है। हालांकि अब क्रेडिट कार्ड जारी करने की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है।’

भालेराव ने कहा कि ‘जीरो कॉस्ट ईएमआई’ जैसी सुविधा के कारण भी ग्राहकों के बीच क्रेडिट कार्ड की मांग बढ़ी है।

निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड जारी करने के मामले में शीर्ष पर है। कुल चलन में रहने वाले क्रेडिट कार्ड में इस बैंक के कार्ड की संख्या 1.98 करोड़ है, जो नवंबर में 1.95 करोड़ थी। इस हफ्ते की शुरुआत में एचडीएफसी बैंक ने कहा था कि जनवरी में उसने 2 करोड़ क्रेडिट कार्ड के आंकड़े को छू लिया है।

दिसंबर 2023 तक एसबीआई कार्ड के कुल क्रेडिट कार्ड की संख्या 1.84 करोड़ थी। आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड की संख्या बढ़कर 1.64 करोड़ पहुंच गई जबकि ऐ​क्सिस बैंक द्वारा जारी किए गए कुल कार्ड की संख्या 1.35 करोड़ थी।

इस बीच क्रेडिट कार्ड से खर्च बढ़कर दिसंबर 2023 में 1.65 लाख करोड़ रुपये रहा, जो नवंबर में 1.61 लाख करोड़ रुपये था। हालांकि क्रेडिट कार्ड से पॉइंट ऑफ सेल लेनदेन में कमी आई और दिसंबर में यह 58,300.18 करोड़ रुपये रहा। लेकिन ई-कॉमर्स भुगतान बढ़कर 1.06 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो नवंबर में 1.02 लाख करोड़ रुपये था। कुल मिलाकर सालाना आधार पर क्रेडिट कार्ड से लेनदेन 32 फीसदी बढ़ा है।

First Published - January 25, 2024 | 9:24 PM IST

संबंधित पोस्ट