facebookmetapixel
Gold silver price today: चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, भाव 2.50 लाख पार; जानें सोने के रेटStocks to Buy: चार्ट पैटर्न में दिखी मजबूती, ये 3 शेयर दिला सकते हैं 15% तक रिटर्न; जानिए एनालिस्ट की रायStock Market Update: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 80 अंक चढ़ा; निफ्टी 26 हजार के ऊपरAI इम्पैक्ट समिट में भारत के नवाचार से होंगे दुनिया रूबरूअदाणी का रक्षा क्षेत्र में 1.8 लाख करोड़ रुपये का बड़ा निवेशRolls-Royce भारत में करेगा बड़ा निवेश, नई पीढ़ी के एरो इंजन पर फोकससऊदी अरब के ताइफ एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की रेस में जीएमआर और टेमासेक आगेStocks To Watch Today: Coforge, Vedanta से लेकर PNB तक हलचल, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरAI की एंट्री से IT इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव, मेगा आउटसोर्सिंग सौदों की जगह छोटे स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट‘2025 भारत के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धियों का वर्ष रहा’, मन की बात में बोले प्रधानमंत्री मोदी

NBFC को ऋण के कई स्रोत बनाना जरूरी

बैंकों पर NBFC की निर्भरता में मामूली गिरावट, लेकिन ऋण जुटाने का मुख्य स्रोत अब भी बैंक

Last Updated- December 26, 2024 | 10:26 PM IST
Lending from banks to NBFCs slowed down, service and vehicle loans also affected बैंकों से एनबीएफसी को ऋण हुआ सुस्त, सेवा और वाहन ऋण पर भी असर

गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) को जोखिम कम करने की रणनीति के तहत धन जुटाने के स्रोतों का और विविधीकरण करने की आवश्यकता है। भारतीय रिजर्व बैंक ने रुझान और प्रगति रिपोर्ट में कहा कि एनबीएफसी की धन जुटाने के लिए बैंकों पर हालिया समय में निर्भरता कुछ कम हुई है लेकिन यह अभी भी उच्च स्तर पर है।

बैंक एनबीएफसी को सीधे ऋण मुहैया कराने के अलावा उन्हें डिबेंचर व वाणिज्यिक पत्र (सीपी) जारी करते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बैंकों के डिबेंचर जारी करने में गिरावट से एनबीएफसी की बैंकों पर निर्भरता कुछ कम हुई है। एनबीएफसी के ऋण जुटाने में बैंकों पर निर्भरता की हिस्सेदारी मार्च 2024 के अंत में गिरकर 42.7 प्रतिशत हो गई जबकि यह हिस्सेदारी मार्च 2023 में 43.1 प्रतिशत थी।’

रिजर्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘एनबीएफसी का धन जुटाने के लिए बैंकों पर निर्भरता कम होना पूरी अर्थव्यवस्था के लिए शुभ संकेत है।’ इसके बावजूद एनबीएफसी के लिए ऋण जुटाने का बुनियादी स्रोत बैंक ही है। इन्फ्रास्ट्रक्चर लीजिंग ऐंड फाइनैंशियल सर्विसिज (आईएलऐंडएफएस) संकट के कारण एनबीएफसी क्षेत्र को नकदी की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। इससे एनबीएफसी का भरोसा और रेटिंग के स्तर में गिरावट आई है। इसके परिणामस्वरूप एनबीएफसी की बाजार से धन जुटाने की क्षमता सीमित हुई है और उनकी बैंकों पर निर्भरता बढ़ी है। यह स्थिति महामारी के दौरान और खराब हो गई।

First Published - December 26, 2024 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट