facebookmetapixel
Stock Market: मजबूत वैश्विक रुख से भारतीय बाजार में तेजी, सेंसेक्स 76 अंक उछलाMSCI EM इंडेक्स में भारत का वेटेज घटा, 2 साल के निचले स्तर पर आयाIVF कंपनियां AI से घटाएंगी इलाज की लागत, भ्रूण और शुक्राणु चयन में सटीकता से सफलता दर होगी अधिकजुलाई में भारत का कपड़ा निर्यात 9% बढ़ा, अमेरिका के ब्रांड छूट पर ऑर्डर बरकरार रखने को हुए तैयारनवीन जिंदल बोले: सितंबर तक कमजोर रहेगी इस्पात की मांग, मगर अक्टूबर से दिखेगा तेज उछालट्रंप के टैरिफ झटकों ने भारत को दूसरी पीढ़ी के सुधारों की ओर धकेलाभारत के मास मार्केट संभावनाओं को खोलने के लिए जरूरी है रचनात्मक नीतिगत पहलEditorial: सरकार ने जीएसटी सुधार और रणनीतिक विनिवेश को दिया नया जोरEPAM Systems के नए CEO बोले: कंपनी लगा रही AI पर बड़ा दांव, ग्राहकों की जरूरतों पर रहेगा फोकसVinFast के CEO का बड़ा बयान: कंपनियों की रफ्तार से मेल नहीं खाती भारत की EV पॉलिसी मेकिंग प्रोसेस

सरकारी बैंकों की ऋण वृद्धि सुस्त, प्राइवेट बैंकों का लोन ग्रोथ 16 फीसदी से ज्यादा

वित्त वर्ष 24 में सार्वजनिक बैंकों की ऋण वृद्धि 11 से 13 फीसदी के दायरे में रही।

Last Updated- May 16, 2024 | 10:23 PM IST
Bank Holiday

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की ऋण वृद्धि उद्योग से सुस्त रही है। वित्त वर्ष 24 में सार्वजनिक बैंकों की ऋण वृद्धि 11 से 13 फीसदी के दायरे में रही जबकि इस अवधि में एचडीएफसी लिमिटेड और एचडीएफसी के विलय के असर को हटा दें तो बैंकिंग क्षेत्र ने रिकॉर्ड 16 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में केवल भारतीय स्टेट बैंक ने 15 फीसदी से अधिक ऋण वृद्धि दर्ज की थी।

इन बैंकों के ऋण वृद्धि के मामले में सावधानी बरतने का कारण शुद्ध ब्याज मार्जिन पर दबाव था। ज्यादातर सरकारी बैंकों का मार्जिन वित्त वर्ष 23 की तुलना में वित्त वर्ष 24 में कम हो गया। सरकारी बैंकों की यह चिंता भी थी कि जब ब्याज दर बदलता है तो जमा दरों की तुलना में उधारी दरें तेजी से समायोजित होती हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़े के अनुसार दिसंबर 2023 की समाप्ति पर कुल बकाया परिवर्तनीय ऋण दरों में बाह्य बेंचमार्क से जुड़े ऋण (ईबीएलआर) का हिस्सा बढ़कर 56.2 फीसदी हो गया जबकि यह मार्च 2023 में 49.6 फीसदी था। ज्यादातर बैंकों ने रीपो दर को बाह्य बेंचमार्क के रूप में लिया है।

एक सार्वजनिक बैंक के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘ब्याज दरों के नीचे आने के कोई संकेत नहीं हैं। कोष की लागत बढ़ गई है। इसके अलावा आरबीआई ने रीपो दर में कटौती करनी शुरू कर दी है। जमा दरों की समीक्षा करने पर ईबीएलआर लिंक्ड ब्याज दर तत्काल गिर जाएगी।’

दूसरी तरफ निजी क्षेत्र के बड़े बैंकों ने ऋण वृद्धि 16 फीसदी से अधिक रहने की जानकारी दी। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने जमा बढ़ने की दर सुस्त रहने के कारण बही खाते को बढ़ाने में दिक्कतों का सामना किया। बैंकिंग क्षेत्र ने 12.9 फीसदी की जमा वृद्धि दर्ज की जबकि कुछ बड़े बैंकों ने जमा राशि पर एकल अंकीय वृद्धि दर्ज की थी।

First Published - May 16, 2024 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट