facebookmetapixel
Power of SIP: ₹10,000 की SIP से बनेगा ₹7 करोड़ का फंड, जानें कितने साल लगेंगेउत्तर प्रदेश के हर जिले में खुलेंगे यूनिटी मॉल, दीवाली से पहले आयोजित होंगे स्वदेशी मेलेPPF समेत स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर आया सरकार का फैसला, जानें कितना मिलेगा इंटरेस्टबिहार विधानसभा चुनाव: ECI ने जारी की वोटर लिस्ट; कहां और कैसे देखें अपना नाम?कैसे चुनें सबसे बेहतर म्युचुअल फंड? इन 6 जरूरी बातों का रखें ध्यानसुर​क्षित निवेश के लिए FD में लगा रहे हैं पैसा? जान लें सीए क्यों कहते हैं इसे ‘मनी मिथक’भारत को रोजगार संकट से बचाने के लिए दोगुनी तेजी जरूरी: Morgan StanleyEPFO ने किया आगाह- PF का किया गलत इस्तेमाल तो ब्याज समेत होगी वसूलीबिना कार्ड के भी निकालें ATM से पैसा — बस इन आसान स्टेप्स को करें फॉलोRBI ने स्माल बिजनेस लोन के नियमों में दी ढील, गोल्ड लोन का दायरा बढ़ा

गैर जीवन बीमा कंपनियों का अप्रैल में प्रीमियम 16 प्रतिशत बढ़ा

जनरल इंश्योरेंस काउंसिल के ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल 2024 में गैर जीवन बीमा का सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम 29,561.82 करोड़ रुपये रहा।

Last Updated- May 14, 2024 | 10:33 PM IST
Life Insurance Policy

अप्रैल 2024 में गैर जीवन बीमा कंपनियों (Non life insurance companies) के सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में करीब 16 प्रतिशत वृद्धि हुई है।

जनरल इंश्योरेंस काउंसिल के ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल 2024 में गैर जीवन बीमा का सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम 29,561.82 करोड़ रुपये रहा है, जो अप्रैल 2023 के 25,431.24 करोड़ रुपये की तुलना में 16.24 प्रतिशत ज्यादा है।

जनरल इंश्योरेंस करने वालों का प्रीमियम सालाना आधार पर 15.30 प्रतिशत बढ़कर 26,918.86 करोड़ रुपये हो गया है। सार्वजनिक क्षेत्र की जनरल इंश्योरेंस कंपनियों का प्रीमियम 7.74 प्रतिशत बढ़कर 10,345.04 करोड़ रुपये हो गया है, वहीं निजी क्षेत्र के बीमाकर्ताओं का प्रीमियम 20.58 प्रतिशत बढ़कर 16,573.82 करोड़ रुपये हो गया है।

इस क्षेत्र की अग्रणी कंपनी द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी का प्रीमियम पिछले साल की समान अवधि से करीब 3.93 करोड़ रुपये बढ़कर 5,259.01 करोड़ रुपये हो गया है।

आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस का कारोबार सालाना आधार पर 22.65 प्रतिशत बढ़कर 3,366.01 करोड़ रुपये और बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस का प्रीमियम 45.42 प्रतिशत बढ़कर 2,388.57 करोड़ रुपये हो गया है।

First Published - May 14, 2024 | 10:14 PM IST

संबंधित पोस्ट