facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

गैर जीवन बीमा कंपनियों का अप्रैल में प्रीमियम 16 प्रतिशत बढ़ा

जनरल इंश्योरेंस काउंसिल के ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल 2024 में गैर जीवन बीमा का सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम 29,561.82 करोड़ रुपये रहा।

Last Updated- May 14, 2024 | 10:33 PM IST
Life Insurance Policy

अप्रैल 2024 में गैर जीवन बीमा कंपनियों (Non life insurance companies) के सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में करीब 16 प्रतिशत वृद्धि हुई है।

जनरल इंश्योरेंस काउंसिल के ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल 2024 में गैर जीवन बीमा का सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम 29,561.82 करोड़ रुपये रहा है, जो अप्रैल 2023 के 25,431.24 करोड़ रुपये की तुलना में 16.24 प्रतिशत ज्यादा है।

जनरल इंश्योरेंस करने वालों का प्रीमियम सालाना आधार पर 15.30 प्रतिशत बढ़कर 26,918.86 करोड़ रुपये हो गया है। सार्वजनिक क्षेत्र की जनरल इंश्योरेंस कंपनियों का प्रीमियम 7.74 प्रतिशत बढ़कर 10,345.04 करोड़ रुपये हो गया है, वहीं निजी क्षेत्र के बीमाकर्ताओं का प्रीमियम 20.58 प्रतिशत बढ़कर 16,573.82 करोड़ रुपये हो गया है।

इस क्षेत्र की अग्रणी कंपनी द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी का प्रीमियम पिछले साल की समान अवधि से करीब 3.93 करोड़ रुपये बढ़कर 5,259.01 करोड़ रुपये हो गया है।

आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस का कारोबार सालाना आधार पर 22.65 प्रतिशत बढ़कर 3,366.01 करोड़ रुपये और बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस का प्रीमियम 45.42 प्रतिशत बढ़कर 2,388.57 करोड़ रुपये हो गया है।

First Published - May 14, 2024 | 10:14 PM IST

संबंधित पोस्ट