गैर-जीवन बीमाकर्ता कंपनियों ने जुलाई में प्रीमियम में 2.76 फीसदी सालाना की मामूली वृद्धि दर्ज की, जिसका कारण विभिन्न सामान्य बीमा योजनाओं की पेशकश करने वाली बीमा कंपनियों के प्रीमियम में गिरावट दर्ज होना है। सामान्य बीमा परिषद के आंकड़ों से पता चलता है कि गैर-जीवन बीमा उद्योग का प्रीमियम, कुल 29,729.8 करोड़ रुपये रहा, जिसमें सामान्य बीमा कंपनियों ने प्रीमियम में 0.32 फीसदी की सालाना की गिरावट के साथ 24,480 करोड़ रुपये और स्टैंडअलोन स्वास्थ्य बीमाकर्ताओं ने प्रीमियम में सालाना 10 प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ 3,622 करोड़ रुपये दर्ज किए।
यह भी पढ़ें: हेल्थ इंश्योरेंस पर बढ़ती महंगाई का असर, निवा बूपा और स्टार हेल्थ जैसी कंपनियों ने प्रीमियम बढ़ाने के दिए संकेत
बीमा क्षेत्र की बड़ी कंपनियों में, न्यू इंडिया एश्योरेंस ने 16.3 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 4,136 करोड़ रुपये दर्ज किए, जबकि आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने सालाना 10.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2482.96 करोड़ रुपये दर्ज किए। इसके अलावा, एचडीएफसी एर्गो ने प्रीमियम में 26.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,216.2 करोड़ रुपये दर्ज किए जबकि बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने प्रीमियम में सालाना 13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,101.8 करोड़ रुपये और टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस ने सालाना 5.87 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,556.23 करोड़ रुपये दर्ज किए।
यह भी पढ़ें: पॉलिसी सही वही, कवर हो बीमारियां सभी
वहीं दूसरी ओर सरकारी स्वामित्व वाली सामान्य बीमा कंपनियों, नैशनल इंश्योरेंस ने प्रीमियम में सालाना 17.19 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, जबकि ओरिएंटल इंश्योरेंस मामूली रूप से गिरावट के साथ 2058.83 करोड़ रुपये पर आ गई और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस ने 7.38 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,221.7 करोड़ रुपये दर्ज किए। केवल स्वास्थ्य से जुड़ी बीमा सेवाएं देने बीमा कंपनियों ने जुलाई 2026 में 10.4 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 3,622 करोड़ रुपये दर्ज किए।