facebookmetapixel
GST 3.0 में रिफंड होंगे ऑटोमेट! इनकम टैक्स की तरह सरकार लाएगी सिस्टमCabinet Decisions: पीएम गति शक्ति के तहत ₹24,634 करोड़ के 4 ‘मल्टी-ट्रैकिंग’ रेलवे प्रोजेक्ट को मिली मंजूरीNifty-50 ट्रैक करने वाले ये 3 इंडेक्स फंड बने शेयरखान की पसंद, 3 साल में दिया 13% रिटर्नSIP Calculation Explained: ₹2000 की SIP से बनाएं ₹18 लाख!जॉन क्लार्क, माइकल डेवोरेट और जॉन मार्टिनिस ने जीता 2025 का फिजिक्स नोबेल पुरस्कारइन 7 मिडकैप फंड को ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिक, 5 साल में ₹1 लाख के बना दिये ₹4 लाखइजराइल-हमास संघर्ष के दो साल: गाजा खंडहर, शांति अब भी दूरLG Electronics India IPO: पहले दिन मिला अच्छा रिस्पॉन्स, ग्रे मार्केट प्रीमियम 29%दो महीने में 50% उछला टेलीकॉम शेयर, 8 महीने के हाई पर पंहुचा; ₹10 से भी कम है शेयर का भावजियो पेमेंट्स बैंक लाया ‘सेविंग्स प्रो, जमा पर 6.5% तक ब्याज; साथ में मिलेंगे ये 4 फायदे

गैर-जीवन बीमा प्रीमियम बढ़कर ₹29,729 करोड़, न्यू इंडिया इंश्योरेंस में सबसे ज्यादा ग्रोथ

Insurance: सामान्य बीमा योजनाओं की पेशकश करने वाली बीमा कंपनियों के प्रीमियम में गिरावट के चलते जुलाई में गैर-जीवन बीमाकर्ता कंपनियों ने जुलाई में प्रीमियम में इजाफा देखने को

Last Updated- August 08, 2025 | 10:00 AM IST
Insurance
Representational Image

गैर-जीवन बीमाकर्ता कंपनियों ने जुलाई में प्रीमियम में 2.76 फीसदी सालाना की मामूली वृद्धि दर्ज की, जिसका कारण विभिन्न सामान्य बीमा योजनाओं की पेशकश करने वाली बीमा कंपनियों के प्रीमियम में गिरावट दर्ज होना है। सामान्य बीमा परिषद के आंकड़ों से पता चलता है कि गैर-जीवन बीमा उद्योग का प्रीमियम, कुल 29,729.8 करोड़ रुपये रहा, जिसमें सामान्य बीमा कंपनियों ने प्रीमियम में 0.32 फीसदी की सालाना की गिरावट के साथ 24,480 करोड़ रुपये और स्टैंडअलोन स्वास्थ्य बीमाकर्ताओं ने प्रीमियम में सालाना 10 प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ 3,622 करोड़ रुपये दर्ज किए।

यह भी पढ़ें: हेल्थ इंश्योरेंस पर बढ़ती महंगाई का असर, निवा बूपा और स्टार हेल्थ जैसी कंपनियों ने प्रीमियम बढ़ाने के दिए संकेत

न्यू इंडिया एश्योरेंस की 16.3% रही सालाना ग्रोथ

बीमा क्षेत्र की बड़ी कंपनियों में, न्यू इंडिया एश्योरेंस ने 16.3 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 4,136 करोड़ रुपये दर्ज किए, जबकि आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने सालाना 10.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2482.96 करोड़ रुपये दर्ज किए। इसके अलावा, एचडीएफसी एर्गो ने प्रीमियम में 26.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,216.2 करोड़ रुपये दर्ज किए जबकि बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने प्रीमियम में सालाना 13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,101.8 करोड़ रुपये और टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस ने सालाना 5.87 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,556.23 करोड़ रुपये दर्ज किए।

यह भी पढ़ें: पॉलिसी सही वही, कवर हो बीमारियां सभी

सरकारी कंपनियों में नैशनल इंश्योरेंस का प्रीमियम 18% घटा

वहीं दूसरी ओर सरकारी स्वामित्व वाली सामान्य बीमा कंपनियों, नैशनल इंश्योरेंस ने प्रीमियम में सालाना 17.19 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, जबकि ओरिएंटल इंश्योरेंस मामूली रूप से गिरावट के साथ 2058.83 करोड़ रुपये पर आ गई और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस ने 7.38 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,221.7 करोड़ रुपये दर्ज किए। केवल स्वास्थ्य से जुड़ी बीमा सेवाएं देने बीमा कंपनियों ने जुलाई 2026 में 10.4 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 3,622 करोड़ रुपये दर्ज किए।

First Published - August 8, 2025 | 9:19 AM IST

संबंधित पोस्ट