निजी जीवन बीमा कंपनी मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की योजना इस वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 25) में 30,000 नए एजेंट जोड़ने और 50 से 100 नए कार्यालय खोलने की है। इससे कंपनी का कारोबार मजबूत होगा। कंपनी के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्याधिकारी प्रशांत त्रिपाठी के मुताबिक इससे कंपनी की प्रीमियम वृद्धि में तेजी आने की उम्मीद है।
शीर्ष अधिकारी के अनुसार नए एजेंटों की नियुक्ति के बाद वित्त वर्ष 25 के अंत तक एजेंटों की कुल संख्या बढ़कर 1,30,000 हो जाएगी।
त्रिपाठी ने बताया, ‘हमने बीते वर्ष नए क्षेत्रों में 100 कार्यालय खोले। ये नए क्षेत्र वो हैं जहां पहले हमारी मौजूदगी नहीं थी। हम अपने कारोबार का विस्तार उन क्षेत्रों में कर रहे हैं जहां हमारी उपस्थिति नहीं है। फिलहाल हमारे कार्यालय की संख्या 466 है। हम 50-100 नए कार्यालय बढ़ाना चाहते हैं।’
वित्त वर्ष 24 में कंपनी के नए कारोबार (एपीई) में प्रोपराइटरी चैनल की हिस्सेदारी करीब 40 फीसदी है। वित्त वर्ष 24 में इस चैनल से कारोबार 28 फीसदी बढ़कर 2,957 करोड़ रुपये हो गया जबकि वित्त वर्ष 23 में यह 2,307 करोड़ रुपये था।