facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

मैक्स लाइफ 30,000 एजेंट जोड़ेगी, जीवन बीमा कंपनी के खुलेंगे नए कार्यालय

शीर्ष अधिकारी के अनुसार नए एजेंटों की नियुक्ति के बाद वित्त वर्ष 25 के अंत तक एजेंटों की कुल संख्या बढ़कर 1,30,000 हो जाएगी।

Last Updated- May 22, 2024 | 11:44 PM IST
Max Life will add 30,000 agents, new offices of the life insurance company will open मैक्स लाइफ 30,000 एजेंट जोड़ेगी, जीवन बीमा कंपनी के खुलेंगे नए कार्यालय

निजी जीवन बीमा कंपनी मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की योजना इस वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 25) में 30,000 नए एजेंट जोड़ने और 50 से 100 नए कार्यालय खोलने की है। इससे कंपनी का कारोबार मजबूत होगा। कंपनी के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्याधिकारी प्रशांत त्रिपाठी के मुताबिक इससे कंपनी की प्रीमियम वृद्धि में तेजी आने की उम्मीद है।

शीर्ष अधिकारी के अनुसार नए एजेंटों की नियुक्ति के बाद वित्त वर्ष 25 के अंत तक एजेंटों की कुल संख्या बढ़कर 1,30,000 हो जाएगी।

त्रिपाठी ने बताया, ‘हमने बीते वर्ष नए क्षेत्रों में 100 कार्यालय खोले। ये नए क्षेत्र वो हैं जहां पहले हमारी मौजूदगी नहीं थी। हम अपने कारोबार का विस्तार उन क्षेत्रों में कर रहे हैं जहां हमारी उपस्थिति नहीं है। फिलहाल हमारे कार्यालय की संख्या 466 है। हम 50-100 नए कार्यालय बढ़ाना चाहते हैं।’

वित्त वर्ष 24 में कंपनी के नए कारोबार (एपीई) में प्रोपराइटरी चैनल की हिस्सेदारी करीब 40 फीसदी है। वित्त वर्ष 24 में इस चैनल से कारोबार 28 फीसदी बढ़कर 2,957 करोड़ रुपये हो गया जबकि वित्त वर्ष 23 में यह 2,307 करोड़ रुपये था।

First Published - May 22, 2024 | 10:51 PM IST

संबंधित पोस्ट