facebookmetapixel
Nifty outlook: निफ्टी में दिख रहे हैं तेजी के संकेत, एक्सपर्ट्स बोले- रुझान बदल रहा हैVedanta Share: 8% गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज का भरोसा कायम, ₹900 तक का टारगेट; मोटे डिविडेंड की उम्मीदGold, Silver Price Today: मुनाफावसूली से सोने-चांदी के भाव औंधे मुंह गिरे, आगे क्या करें निवेशक?Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Update: बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा; मेटल इंडेक्स 4% गिरा₹6,450 लागत में ₹8,550 कमाने का मौका? Bank Nifty पर एक्सपर्ट ने सुझाई बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीपर्सनल केयर सेक्टर की कंपनी देगी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर, Q3 में मुनाफा और रेवेन्यू में जोरदार बढ़तक्या MRF फिर देगी डिविडेंड? बोर्ड मीटिंग की तारीख नोट कर लेंचांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबाव

बीमा कंपनियों को अन्य क्षेत्रों में मिले निवेश की अनुमति: LIC चेयरमैन

बीमा कंपनियों को नए संपत्ति वर्ग जैसे सॉवरिन गोल्ड बॉन्डों और इक्विटी डेरिवेटिव में निवेश की अनुमति दी जानी चाहिए, जिससे वे अपनी कमाई बढ़ा सकें।

Last Updated- December 28, 2023 | 10:16 PM IST
LIC wants to retain some of its stake in IDBI Bank: Chairman

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने गुरुवार को कहा कि बीमा कंपनियों को नए संपत्ति वर्ग जैसे सॉवरिन गोल्ड बॉन्डों और इक्विटी डेरिवेटिव में निवेश की अनुमति दी जानी चाहिए, जिससे वे अपनी कमाई बढ़ा सकें। उन्होंने कहा कि बीमा कंपनियों के लिए निवेश के नियम बहुत विनियमित हैं।

दसवें एसबीआई बैंकिंग और इकनॉमिक कॉन्क्लेव में बोलते हुए मोहंती ने कहा, ‘जहां तक निवेश की बात है, बीमा कंपनियों के लिए यह बहुत ही विनियमित हैं। ऐसे में सॉवरिन गोल्ड बॉन्डों, इक्विटी डेरिवेटिव जैसे निवेश के नए वर्ग में भी बीमा कंपनियों को निवेश की अनुमति मिली चाहिए, जिससे उनके पास ज्यादा नकदी आ सकेगी।’

उन्होंने बीमाकर्ताओं के सेंट्रल रिपॉजिटरी आफ इन्फॉर्मेशन आन लार्ज क्रेडिट्स (सीआरआईएलसी) के आंकड़ों तक पहुंच की भी वकालत की।

मोहंती ने कहा कि ऋण बाजार में व्यापक हिस्सेदारी के बावजूद एलआईसी की पहुंच सीआरआईएलसी आंकड़ों तक नहीं है, इसकी वजह से समग्र आकलन और अप्रेजल की क्षमता पर असर पड़ता है।

उन्होंने कहा, ‘मैं ऋण बाजार में सबसे बड़ा हिस्सेदार हूं (लेकिन) मेरी पहुंच (सीआरआईएलसी तक) नहीं है। मेरा आकलन और अप्रेजल सार्वजनिक रूप से उपलब्ध रिपोर्ट और वित्तीयआंकड़ों पर आधारित है। इसी के आधार पर मैं यह करता हूं। ऐसे में मुझे खुशी होगी, अगर हमें सीआरआईएलसी तक पहुंच की सुविधा दी जाए।’

First Published - December 28, 2023 | 10:16 PM IST

संबंधित पोस्ट