सरकारी स्वामित्व वाली भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने शुक्रवार को घोषणा की कि आयकर विभाग ने 15 फरवरी, 2024 को 21,740.77 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया। बीमा क्षेत्र की इस नामचीन कंपनी को हाल के वर्षों में हासिल हुआ सबसे बड़ा आयकर रिफंड है।
एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को आकलन वर्ष 2012-13, 2013-14, 2014-15, 2016-17, 2017-18, 2018-19 और 2019-20 का रिफंड ऑर्डर मिला। कुल रिफंड राशि 25,464.46 करोड़ रुपये थी।’ इसमें से आयकर विभाग ने 21,740.77 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी।
एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने कहा, ‘हम आयकर से बाकी रिफंड हासिल करने के मुद्दे पर काम कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि इस तिमाही में आयकर विभाग से बचा हुआ रिफंड भी हासिल हो जाएगा।’