facebookmetapixel
सोने-चांदी का कमाल! Edelweiss के इस फंड ने ₹10,000 मंथली SIP से 3 साल में बनाया ₹6.36 लाख का फंडप्रधानमंत्री मोदी ने देश को सौंपा नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, मेट्रो लाइन-3 का भी किया शुभारंभQ2 अपडेट में दिखाया दम, अब 30% रिटर्न देगा ये FMCG शेयर; ब्रोकरेज ने कहा – अभी खरीदेंसस्ता हुआ रूस का तेल! भारतीय रिफाइनर कर सकते हैं आयात में जबरदस्त बढ़ोतरीTata Capital IPO: अंतिम दिन पूरी तरह हुआ बुक, कितना है GMP और कितने रुपये हो सकती है लिस्टिंग? जानिएगुजरात में टैक्स कटौती की चर्चा के बीच इन दो Energy Stocks पर ब्रोकरेज बुलिश, ₹1,700 तय के टारगेट तयKotak MF लाया नया फंड, सोने-चांदी में एक साथ पैसा लगाने का मौका; ₹100 से निवेश शुरूपोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, Motilal Oswal ने दी सलाह; अगले 1 साल में 25% तक मिल सकता है रिटर्नIMC 2025: Jio ने लॉन्च किया देश का पहला ‘सेफ्टी फर्स्ट’ फोन, कीमत सिर्फ ₹799; चेक करें शानदार फीचर्सTata Motors: 14 अक्टूबर को तय है रिकॉर्ड डेट; शेयर ₹740 से गिरकर ₹688 पर, जानिए आगे की ट्रेडिंग रणनीति

लाल सागर में मौजूदा स्थिति लंबा खिंचने पर तेज होगा बीमा प्रीमियम, कार्गो की लागत में होगी बढ़ोतरी

बीमा उद्योग सावधानी से इन घटनाओं पर नजर रख रहा है और भू राजनीतिक दबावों और बढ़ती घटनाओं के मुताबिक बीमा की राशि बढ़ सकती है।

Last Updated- January 07, 2024 | 10:54 PM IST
Red Sea Crisis:

Red Sea Crisis: लाल सागर में मौजूदा स्थिति लंबा खिंचने पर भारत की बीमा कंपनियां समुद्री बीमा की लागत में वृद्धि की उम्मीद कर रही हैं। बहरहाल बीमाकर्ताओं का मानना है कि मौजूदा स्थिति नियंत्रण में आएगी। अब तक किसी दावे की मांग नहीं की गई है।

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस के खुदरा कारोबार के प्रेसीडेंट पार्थनिल घोष ने कहा, ‘लाल सागर में भारत के तेल टैंकर पर जिस तरह हमला हुआ, अगर ऐसी घटनाएं बढ़ती हैं तो कार्गो की बीमा लागत में बढ़ोतरी होगी।’

घोष ने कहा कि इगर इस तरह की घटनाएं लगातार होती हैं तो अपहरण और फिरौती का कवर बढ़ेगा। इसके अलावा बीते समय में ऐसा देखा गया है कि कॉर्गो शिप ने अपनी यात्रा का मार्ग बदला है, जिससे लागत बढ़ी है और इससे भी बीमा की लागत बढ़ेगी।

इसका समर्थन करते हुए रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस के मुख्य तकनीक अधिकारी दीपक प्रिंझा ने कहा, ‘इस समय स्थिति प्रबंधन के योग्य है और हर कंपनी ने देखो और इंतजार करो की नीति अपना रखा है। साथ ही दावे अभी आने हैं।’ बीमा उद्योग सावधानी से इन घटनाओं पर नजर रख रहा है और भू राजनीतिक दबावों और बढ़ती घटनाओं के मुताबिक बीमा की राशि बढ़ सकती है।

एक बीमा अधिकारी ने नाम न दिए जाने की शर्त पर कहा, ‘लाल सागर क्षेत्र से जुड़े जोखिम बढ़ गए हैं। हालांकि अब तक हमने दावों में कोई वृद्धि या कोई नुकसान नहीं देखा है। लेकिन दावों में वृद्धि की संभावना है। अगर कोई बड़ा दावा नहीं आता है तो बीमा लागत में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।’

First Published - January 7, 2024 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट