facebookmetapixel
Q3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेतFPIs का बिकवाली दौर जारी, जनवरी में निकाले ₹22,530 करोड़

गुजरात में टैक्स कटौती की चर्चा के बीच इन दो Energy Stocks पर ब्रोकरेज बुलिश, ₹1,700 तय के टारगेट तय

ब्रोकरेज का अनुमान: टैक्स घटने और कच्चे तेल की कीमत में कमी से इन गैस कंपनियों के मुनाफे में उछाल

Last Updated- October 08, 2025 | 3:46 PM IST
IGL Bonus Issue

दलाल स्ट्रीट के विश्लेषकों का मानना है कि अगर गुजरात सरकार द्वारा गैस पर लगने वाले वैट (VAT) में कटौती की खबर सही साबित होती है, तो इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) और महानगर गैस लिमिटेड (MGL) को जबरदस्त फायदा हो सकता है। दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात सरकार ने अब तक 15 प्रतिशत लगाए जाने वाले वैट की जगह सिर्फ 2 प्रतिशत सेंट्रल सेल्स टैक्स (CST) लागू किया है। इसका मतलब है कि गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों को लगभग 13 प्रतिशत टैक्स की सीधी बचत मिलेगी।

गुजरात सरकार के फैसले से कौन सी कंपनियों को सीधा फायदा मिलेगा?

यह टैक्स IGL और MGL जैसी कंपनियों पर इसलिए लागू होता था क्योंकि वे गुजरात से गैस खरीदकर दिल्ली और मुंबई जैसे राज्यों में बेचती हैं। इनमें APM (Administered Price Mechanism) गैस और NWG (New Well Gas) दोनों शामिल हैं। वहीं, गुजरात गैस लिमिटेड (GGL) को पहले से टैक्स का पूरा रिफंड मिल जाता था क्योंकि वह अपनी गैस राज्य के भीतर ही बेचती है। अब जब यह नया टैक्स रेट 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो गया है, तो विश्लेषकों का मानना है कि IGL और MGL की आमदनी और मुनाफे में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा।

शेयर बाजार में इस खबर का क्या असर पड़ा?

हालांकि खबर आने के बाद निवेशकों ने हालिया तेजी के बाद मुनाफा वसूली शुरू कर दी। बुधवार को IGL का शेयर बीएसई पर करीब 1.1 प्रतिशत गिर गया, जबकि मंगलवार को इसमें 5.7 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई थी। MGL के शेयर में भी 1.5 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, जबकि एक दिन पहले यह 2.3 प्रतिशत ऊपर गया था। वहीं, इस दौरान सेंसेक्स में भी करीब 0.2 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखी गई।

ब्रोकरेज हाउसों का इस पर क्या अनुमान है?

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस नोमुरा का अनुमान है कि टैक्स कटौती से IGL को ₹1.36 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (scm) तक का फायदा हो सकता है, जिससे कंपनी का ईबिट्डा (Ebitda – यानी ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमॉर्टाइजेशन से पहले की कमाई) करीब 22 प्रतिशत तक बढ़ सकता है, बशर्ते कंपनी यह लाभ ग्राहकों तक पास न करे। नोमुरा ने IGL पर ‘न्यूट्रल’ रेटिंग दी है और ₹225 का टारगेट प्राइस तय किया है। वहीं, MGL को ₹0.36 प्रति scm का फायदा और करीब 4 प्रतिशत की कमाई वृद्धि का अनुमान है। इस स्टॉक पर नोमुरा ने ‘बाय’ रेटिंग देते हुए ₹1,580 का टारगेट प्राइस तय किया है।

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज का अनुमान है कि IGL की ईबिट्डा मार्जिन में ₹0.9 प्रति scm और MGL की मार्जिन में ₹0.3 प्रति scm की बढ़त हो सकती है। फर्म का कहना है कि टैक्स घटने से IGL का शुद्ध लाभ (PAT) FY26 से FY28 तक करीब 8 से 15 प्रतिशत तक बढ़ सकता है। वहीं, गुजरात गैस को इसका कोई सीधा फायदा नहीं होगा।

सेक्टर के लिए बन रहे सकारात्मक हालात क्या हैं?

टैक्स राहत के अलावा, विश्लेषकों का मानना है कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और जोनल टैरिफ सुधार भी सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) कंपनियों के लिए सकारात्मक साबित होंगे। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले समय में LNG (लिक्विफाइड नेचुरल गैस) की सप्लाई बढ़ने की वजह से गैस की कीमतों में और कमी देखने को मिल सकती है।

Also Read | पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, Motilal Oswal ने दी सलाह; अगले 1 साल में 25% तक मिल सकता है रिटर्न

मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2FY26) में ब्रेंट क्रूड की औसत कीमत $69 प्रति बैरल रही, जो FY26 में $65 और FY27 में $60 प्रति बैरल तक रह सकती है। उनका अनुमान है कि हर $5 प्रति बैरल की गिरावट से प्राकृतिक गैस की लागत ₹2.5 प्रति scm घटती है। साथ ही, नए लॉन्ग टर्म गैस कॉन्ट्रैक्ट भी 1.0 से 1.3 प्रतिशत कम प्राइस स्लोप पर साइन हो रहे हैं, जिससे इन कंपनियों को और राहत मिलेगी।

निवेशकों के लिए संकेत क्या हैं?

मोतीलाल ओसवाल ने इस सेक्टर पर बुलिश रुख बनाए रखते हुए IGL पर ₹250 और MGL पर ₹1,700 का टारगेट प्राइस तय किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि टैक्स कटौती और कच्चे तेल की घटती कीमतों के कारण आने वाले महीनों में इन दोनों कंपनियों की कमाई और शेयरों में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है।

First Published - October 8, 2025 | 3:46 PM IST

संबंधित पोस्ट