facebookmetapixel
Mumbai AQI: मुंबई की खराब हवा पर अदालत और बीएमसी सख्त, 53 निर्माण साइटों पर लगा ब्रेकडिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट एक्सेप्ट हुआ या नहीं, इस चिंता में हैं? ऐसे चुटकियों में करें चेकKotak MF की कमाल की स्कीम, 11 साल में 3 गुना बढ़ा पैसा; AUM ₹9,000 करोड़ के पारFY26 में भारत की GDP ग्रोथ 7% से अधिक रहने की उम्मीद, $4 ट्रिलियन के आंकड़े को पार करेगी अर्थव्यवस्था: CEAपारिवारिक वसीयत में सही हिस्सा नहीं मिला? जानें इसको लेकर क्या है कानून और कोर्ट में क्या माना जाता है सबूतBandhan MF ने लॉन्च किए दो नए कमोडिटी ETF, ₹1,000 से सोने-चांदी में निवेश का मौकासिर्फ ₹89 में मिलेगा ब्लूटिक! X ने सस्ता किया प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, ऑफर सिर्फ कुछ दिनों तकअक्टूबर का IIP डेटा अब 1 दिसंबर को जारी होगा, GDP रिलीज के कारण बदली तारीखक्या आपके PF अकाउंट में भी सितंबर-अक्टूबर का कंट्रीब्यूशन नहीं दिख रहा है? घबराएं नहीं, ये है वजह!भारत की GDP ग्रोथ दूसरी तिमाही में 8.2% रही, मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर ने दी अर्थव्यवस्था को रफ्तार

GST में कटौती से बीमा होगा सस्ता

जीएसटी परिषद ने बीमा प्रीमियम पर जीएसटी दरों की समीक्षा के लिए मंत्री-समूह के गठन की सिफारिश की। वर्तमान में 18% जीएसटी दर लागू है।

Last Updated- December 02, 2024 | 10:04 PM IST
Insurance

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि अगर जीएसटी परिषद स्वास्थ्य और जीवन बीमा पॉलिसियों पर जीएसटी दर में कमी की सिफारिश करती है, तो पॉलिसी धारक के लिए बीमा की लागत कम होने की उम्मीद है।

वित्त मंत्री ने लोक सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि जीएसटी परिषद ने 9 सितंबर की अपनी बैठक में जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से संबंधित मुद्दों पर समग्र रूप से विचार करने के लिए मंत्री-समूह (जीओएम) के गठन की सिफारिश की थी।

उन्होंने कहा, ‘जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी दरों की समीक्षा का मामला जीओएम के समक्ष लंबित है। अगर जीएसटी परिषद द्वारा जीएसटी दर में कमी की सिफारिश की जाती है, तो जीएसटी में कमी के कारण पॉलिसी धारक के लिए बीमा की लागत कम होने की उम्मीद है।’

उन्होंने कहा, ‘चूंकि जीएसटी दरें बीमा प्रीमियम के ऊपर लागू होती हैं। इसलिए यदि जीएसटी दर कम की जाती है, तो इससे पॉलिसी धारक को सीधे लाभ मिलने की उम्मीद है, खासकर कई बीमा कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धी बाजार में ऐसा होने की संभावना है।’ वर्तमान में जीवन और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों के लिए प्रीमियम पर 18 प्रतिशत जीएसटी देय है।

75% जीएसटी राजस्व 18% स्लैब से

सरकार ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में जमा किए गए जीएसटी राजस्व का लगभग 70-75 प्रतिशत इस कर के 18 प्रतिशत स्लैब से आया, जबकि केवल 5-6 प्रतिशत राशि 12 प्रतिशत वाले स्लैब से आई। वित्त वर्ष 2023-24 के वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) राजस्व का केवल 6-8 प्रतिशत 5 प्रतिशत स्लैब से था जबकि 28 प्रतिशत के उच्चतम कर स्लैब ने पिछले वित्त वर्ष में राजस्व में 13-15 प्रतिशत का योगदान दिया था।

क्रिप्टो कंपनी पर कर चोरी का मामला

जीएसटी अधिकारियों ने क्रिप्टो एक्सचेंज और बाइनेंस ग्रुप कंपनी, नेस्ट सर्विसेज लिमिटेड के खिलाफ 722.43 करोड़ रुपये की कर चोरी का मामला दर्ज किया है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि कुल मिलाकर, 824.14 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी के लिए 17 क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।

First Published - December 2, 2024 | 10:04 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट