बढ़ती महंगाई दर (19 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह के लिए 12.01 फीसदी) और शेयर बाजार में घट रहे रिटर्न के कारण निवेशक नए विकल्पों की तलाश में जुट गए हैं जिससे वे अपने निवेश से कुछ और मुनाफा कमा सकें।
बैंक अपने कोष में इजाफा करने के लिए सावधि जमा पर 9.5 और 10 फीसदी तक की ब्याज दर की पेशकश करते रहे हैं। लेकिन सावधि जमा से बेहतर ब्याज दर पाने के कुछ और तरीके भी हैं। आइए, हम आपको इन तरीकों से अवगत कराते हैं।
वित्तीय संस्थानों के कर्मचारी
बैंकों की ओर से अपने वर्तमान और पूर्व कर्मचारियों को एक विशेष ब्याज दर की पेशकश की गई है जिसमें सामान्य ब्याज दर से कुछ अधिक ब्याज दिया जाता है। यह अतिरिक्त दर सामान्य दरों की तुलना में 0.5 फीसदी और 1 फीसदी अधिक है।
सार्वजनिक क्षेत्र के कई बैंक अपने पूर्व कर्मचारियों को सावधि जमा पर 1 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज मुहैया कराते हैं। इस अतिरिक्त प्रतिशत से रिटर्न की दर में काफी अंतर देखा जा सकता है।
उदाहरण के लिए, यदि एक साल के सावधि जमा की दर 9 फीसदी है और कर्मचारी को 1 फीसदी की अतिरिक्त पेशकश की जाती है तो वह कुल 10 फीसदी का रिटर्न हासिल करेगा। यानी 10,000 रुपये के जमा पर उसे 10,900 रुपये के बजाय 11,000 रुपये मिलेंगे। बैंकों में संबंधियों के भी जरिये निवेश कर सावधि जमा पर मिलने वाले रिटर्न को बढ़ाया जा सकता है।
वरिष्ठ नागरिक
सावधि जमा पर अधिक ब्याज दर हासिल करने की यह अन्य श्रेणी है। सावधि जमा पर सामान्य निवेशकों और वरिष्ठ नागरिकों के बीच ब्याज दरों में अंतर 0.25 और 1 फीसदी के बीच है। उदाहरण के लिए, निजी बैंक रिटर्न की विभिन्न दरों की पेशकश करता है। इसमें 6 महीने के सावधि जमा के मामले में यह 1 फीसदी और 1-2 साल के जमा के लिए 0.75 फीसदी का अंतर है।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए विभिन्न बैंकों की ओर से अक्सर कई पेशकश की जाती हैं। यदि कोई वरिष्ठ नागरिक परोक्ष तौर पर बैंक में निवेश करता है तो उसे बेहतर रिटर्न हासिल होता है।
लेकिन यदि यदि आप वरिष्ठ नागरिक नहीं हैं तो आप सेवानिवृत हो चुके अपने माता-पिता के साथ मिल कर यह निवेश कर अधिक ब्याज दर का फायदा उठा सकते हैं। संयुक्त रूप से किया गया निवेश अच्छा रिटर्न कमाने में आप दोनों की मदद करेगा।
बड़ी राशि
एक और विकल्प है जिस पर विचार किया जा सकता है और वह है बैंक में बड़ी राशि जमा करना। बड़ी राशि जमा करने पर भी आपको सामान्य ब्याज दर की तुलना में अधिक दर मिलती है।
बल्क डिपोजिट नाम से किए जाने वाले इस सावधि जमा का लाभ बड़े निवेशक उठा सकते हैं। 15 लाख रुपये के एकल जमा पर निवेशक को अधिक ब्याज दर हासिल होती है। इसके लिए 15 लाख या 15 लाख से लेकर 1 करोड़ जैसे स्लैब के लिए ब्याज दर अलग-अलग हो सकती है।
किसी परिवार के दो या इससे अधिक सदस्य साथ मिल कर इस तरह का डिपोजिट करते हैं तो उन्हें इसका अच्छा रिटर्न मिलेगा। लेकिन इस अतिरिक्त ब्याज दर का लाभ उठाने के लिए एक खास बात यह भी है कि इसके लिए ज्वाइंट अकाउंट यानी सामूहिक खाते को ही बेहतर समझा जाएगा। इससे यह सुनिश्चित होगा कि केवल एक व्यक्ति पर ही ज्यादा बोझ नहीं पड़े।