facebookmetapixel
मीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआईLG इलेक्ट्रॉनिक्स चाहे ₹77,400 करोड़ का मूल्यांकन, 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओकुछ बीमा पॉलिसियों पर वितरकों का कमीशन घटा, इनपुट टैक्स क्रेडिट के मानदंड में भी बदलाव

Health insurance: दावा नहीं होने पर स्वास्थ्य बीमा के प्रीमियम में छूट

Health insurance: अभी स्वास्थ्य बीमा धारकों को 'नो क्लेम बोनस' के तहत एकीकृत हुआ बोनस दिया जाता है।

Last Updated- May 29, 2024 | 10:52 PM IST
Cashless Everywhere: हर जगह कैशलेस सुविधा से घट सकती है लागत, स्वास्थ्य बीमा में लागू हुई पहल Cashless everywhere’ may cut claims cost, say insurers

स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी धारक बीते वर्ष कोई दावा नहीं करने की स्थिति में प्रीमियम के भुगतान में छूट प्राप्त कर सकेंगे। भारत के बीमा नियामक व विकास प्राधिकरण ने बुधवार को सामान्य और स्वास्थ्य बीमा कंपनियों से कहा है कि कोई दावा नहीं किए जाने की स्थिति में ग्राहकों को प्रोत्साहन दें।

इस क्रम में ‘नो क्लेम बोनस’ के तहत बीमा राशि बढ़ाई जाए या प्रीमियम राशि पर छूट दी जाए। अभी स्वास्थ्य बीमा धारकों को ‘नो क्लेम बोनस’ के तहत एकीकृत हुआ बोनस दिया जाता है। इसके तहत बीमा का दावा करने पर मिलने वाली राशि को बढ़ा दिया जाता है।

अब ग्राहकों को यह विकल्प दिया जाएगा कि वह बीमा की राशि को बढ़ावाना चाहते हैं या पॉलिसी को रिन्यू कराने पर प्रीमियम में छूट चाहते हैं। यह नए मानदंड तत्काल प्रभाव से लागू हुए हैं। मोटर वाहन बीमा में पॉलिसी धारकों को ‘नो क्लेम बोनस’ के तहत पॉलिसी रिन्यू करने पर छूट दी जाती है।

First Published - May 29, 2024 | 10:52 PM IST

संबंधित पोस्ट