facebookmetapixel
Indigo ने DGCA को दिया भरोसा: 10 फरवरी के बाद कोई फ्लाइट कैंसिल नहीं होगी, पायलटों की कमी हुई दूरJio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser EV, चेक करें कीमत, फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, बुकिंग डेट और अन्य डिटेलसोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड पहली बार ₹1.5 लाख के पार, चांदी ₹3.30 लाख के करीबPSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका

UPI के दीवानें हुए लोग, 2024 में कर डाले 172 billion Transactions, 247 लाख करोड़ रुपये का लेन-देन

दिलचस्प है कि पूरे वर्ष2024 में लेनदेन की संख्या 46 प्रतिशत बढ़कर 172 अरब हो गई है, जो 2023 में 118 अरब थी।

Last Updated- January 01, 2025 | 10:24 PM IST
UPI

दिसंबर में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) लेनदेन की संख्या 8 प्रतिशत बढ़कर 16.73 अरब पर पहुंच गई, जो नवंबर में 15.48 अरब थी। अप्रैल 2016 में यूपीआई शुरू होने के बाद यह सर्वाधिक लेनदेन है। इस अवधि में लेनदेन का मूल्य भी 8 प्रतिशत बढ़कर 23.25 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो नवंबर के 21.55 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।

दिलचस्प है कि पूरे वर्ष2024 में लेनदेन की संख्या 46 प्रतिशत बढ़कर 172 अरब हो गई है, जो 2023 में 118 अरब थी। वहीं दूसरी ओर भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के आंकड़ों के मुताबिक मूल्य के हिसाब से लेनदेन 35 प्रतिशत बढ़कर साल के दौरान 247 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो 2023 में 183 लाख करोड़ रुपये था। लेनदेन बढ़ने की वजह वस्तुओं या सेवाओं की खरीद के लिए व्यक्तियों से व्यापारियों के साथ लेनदेन है।

अक्टूबर महीने में यूपीआई से 16.58 अरब लेनदेन हुआ, जिसका मूल्य 23.5 लाख करोड़ रुपये था। यह संख्या के हिसाब से पिछला सबसे ऊंचा स्तर और मूल्य के हिसाब से अब तक का उच्चतम स्तर था। सितंबर में लेनदेन की संख्या 15.04 अरब और मूल्य 20.64 लाख करोड़ रुपये थी।

इमीडिएट पेमेंट सर्विस (आईएमपीएस) से लेनदेन की संख्या दिसंबर में 8 प्रतिशत बढ़कर 44.1 करोड़ हो गई, जो नवंबर में 40.8 करोड़ और अक्टूबर में 46.7 करोड़ थी। मूल्य के हिसाब से यह दिसंबर में 6.02 लाख करोड़ रुपये था, जो नवंबर के 5.58 लाख करोड़ रुपये से 8 प्रतिशत ज्यादा है।

फास्टैग से लेनदेन भी संख्या के हिसाब से 6 प्रतिशत बढ़कर दिसंबर में 38.2 करोड़ हो गया है, जो नवंबर में 35.9 करोड़ था। आधार से जुड़ी भुगतान व्यवस्था (एईपीएस) से लेनदेन की संख्या नवंबर के 9.2 करोड़ से 1 प्रतिशत बढ़कर दिसंबर में 9.3 करोड़ हो गई है।

First Published - January 1, 2025 | 10:17 PM IST

संबंधित पोस्ट