facebookmetapixel
Jane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राजपैसे हैं, फिर भी खर्च करने से डरते हैं? एक्सपर्ट के ये दमदार टिप्स तुरंत कम करेंगे घबराहटGST कटौती के बाद अब हर कार और बाइक डीलरशिप पर PM मोदी की फोटो वाले पोस्टर लगाने के निर्देशJane Street vs Sebi: मार्केट मैनिपुलेशन मामले में SAT की सुनवाई आज से शुरूGratuity Calculator: ₹50,000 सैलरी और 10 साल की जॉब, जानें कितना होगा आपका ग्रैच्युटी का अमाउंटट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने BRICS गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह पिशाचों की तरह हमारा खून चूस रहा हैGold, Silver price today: सोने का वायदा भाव ₹1,09,000 के आल टाइम हाई पर, चांदी भी चमकीUPITS-2025: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन, रूस बना पार्टनर कंट्री

Paytm: बैंकिंग भागीदारियों की मदद से नए कारोबारी जोड़ने पर जोर दे रही One97 Communications

Paytm Crisis: One97 Communications इन साझेदारियों के संबंध में एचडीएफसी बैंक, ऐक्सिस बैंक और अन्य के साथ बातचीत कर रही है।

Last Updated- February 20, 2024 | 9:54 PM IST
Paytm

पेटीएम ब्रांड का परिचालन करने वाली वन97 कम्युनिकेशंस अपने भारत बिल पेमेंट सिस्टम (बीबीपीएस) को पेटीएम पेमेंट्स बैंक से स्थानांतरित करने के लिए दूसरे बैंकों के साथ साझेदारी पर ध्यान बढ़ा रही है। घटनाक्रम से जुड़े लोगों का कहना है कि कंपनी इन साझएदारियों की मदद से नए कारोबारी जोड़ने पर भी जोर दे रही है।

आरबीआई द्वारा पिछले सप्ताह पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) की जमाओं और ऋण लेनदेन पर प्रतिबंध की समय-सीमा बढ़ाकर 15 मार्च किए जाने के बाद कंपनी इन भागीदारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई है। बैंकिंग नियामक ने कहा था कि ग्राहकों और कारोबारियों को वैकल्पिक व्यवस्था होने तक कुछ और समय की जरूरत पड़ सकती है।

इस घटनाक्रम से अवगत एक व्यक्ति ने कहा, ‘एक संशोधित समय सीमा तय हो गई है और कंपनी बैंकिंग साझेदारी को अंतिम रूप देने में तेजी लाना चाहती है क्योंकि समय अब एक महीने से भी कम बचा है। वह इन साझेदारियों के संबंध में एचडीएफसी बैंक, ऐक्सिस बैंक और अन्य के साथ बातचीत कर रही है। इनमें बीबीपीएस के लिए साझेदारियां शामिल हैं और ज्यादा ध्यान व्यापारियों को जोड़ने पर है।’ पेटीएम ने इस संबंध में बिजनेस स्टैंडर्ड द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया है।

बीबीपीएस एकीकृत बिल भुगतान प्रणाली है जो ग्राहकों को एजेंटों के नेटवर्क के जरिये बिल भुगतान की सेवाएं मुहैया कराती है और कई तरह के भुगतान तरीकों में सक्षम बनाती है। कंपनी को पिछले साल भारत बिल पेमेंट ऑपरेटिंग यूनिट (बीबीपीओयू) के तौर पर परिचालन के लिए आरबीआई से मंजूरी मिली थी।

कंपनी ने 17 जनवरी 2023 के अपने ब्लॉग में कहा था, ‘बीबीपीएस के तहत इकाई के तौर पर हमारे सहयोगी बैंक को बीबीपीओयू के रूप में बिल भुगतान एवं एग्रीगेशन व्यवसाय संचालित करने के लिए नियामक से मंजूरी मिल गई है।’

First Published - February 20, 2024 | 9:54 PM IST

संबंधित पोस्ट