भारतीय इक्विटी बाजार ने पिछले साल अक्टूबर में सर्वाधिक ऊंचे स्तर छूने के बाद से कमजोरी दर्ज की है। तब से बाजार ने नए ऊंचे और निचले स्तर बनाए हैं जिससे निवेशकों में भरोसे के अभाव का संकेत मिलता है। पिछले साल अक्टूबर में अपने सर्वाधिक ऊंचे स्तर से बीएसई का सेंसेक्स 6.3 प्रतिशत गिरा है, लेकिन कई शेयर वृद्घि से संबंधित चिंताओं की वजह से इस अवधि के दौरान 30-40 प्रतिशत की गिरावट के शिकार हुए हैं।
हालांकि कई ब्रोकर आशान्वित बने हुए हैं और उन्हें एक और वर्ष में दो अंक के प्रतिफल की उम्मीद है। सेंसेक्स वित्त वर्ष 2022 में 18 प्रतिशत तक चढ़ा है और यह दो अंक के प्रतिफल वाला उसका लगातार दूसरा वर्ष है।
ब्रोकरों को अगले 12 महीनों के दौरान बीएसई-200 से औसत तौर पर 13.6 प्रतिशत की तेजी आने की संभावना है और अच्छा प्रदर्शन करने वाले शेयरों में वित्त वर्ष 2023 के अंत तक 25-30 प्रतिशत की वृद्घि दर्ज की जा सकती है।
इस भरोसे का असर ब्रोकरों के शेयर संबंधित सुझावों पर स्पष्ट दिखा है।
उदाहरण के लिए, उन शेयरों के लिए 5,127 विश्लेषक सुझाव दर्ज किए गए, जो बीएसई-200 सूचकांक का हिस्सा हैं। इनमें से, 4,449 सुझाव या कुल 87 प्रतिशत या तो ‘खरीदारी’ या ‘होल्ड’ से संबंधित सुझाव हैं। सिर्फ 678 बिकवाली के सुझाव हैं, जो प्रत्येक ‘सेल’ रेटिंग के लिए पांच खरीदारी सुझाव से ज्यादा का अनुपात है। विश्लेषक वित्त वर्ष 2023 में कॉरपोरेट आय में दो अंक की मजबूत वृद्घि की संभावना जता रहे हैं जिससे बाजारों में तेजी के ताजा दौर को बढ़ावा मिल सकता है। आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, और टेक महिंद्रा जैसे बैंकों और आईटी कंपनियों के शेयर वृद्घि के चार्ट पर शीर्ष पर रह सकते हैं और राजस्व तथा मुनाफे में औसत से ज्यादा वृद्घि दर्ज कर सकते हैं।
यहां ऐसे 10 शेयरों पर प्रकाश डाला जा रहा है, जो फिलहाल ब्रोकरों के नजरिये से बेहद लोकप्रिय हैं और इनमें अगले 12 महीनों के दौरान अच्छी तेजी की संभावना है।
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन 27.0
► इस साल घरेलू मांग 25 से 30 फीसदी बढ़ी है
► सार्वजनिक क्षेत्र की कच्चे तेल की रिफाइनर विश्लेषकों की पसंदीदा कंपनी है और 34 ‘खरीदारी’ और महज सिर्फ एक ‘बिकवाली’ सुझाव दिया गया है।
► विश्लेषकों को इस शेयर में मौजूदा स्तर से 24 प्रतिशत की तेजी की उम्मीद है, भले ही इसमें पिछले 12 महीनों में 5 प्रतिशत की कमी आई है।
► इन्वेंट्री नुकसान और कम विपणन मार्जिन की वजह से भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) का शुद्घ लाभ वित्त वर्ष 2023 के पहले 9 महीनों में सालाना आधार पर 6.2 प्रतिशत घटा है।
► विश्लेषकों को मजबूत रिफाइनिंग मार्जिन और विपणन मार्जिन में सुधार की वजह से वित्त वर्ष 2023 में कंपनी की आय में सुधार आने की संभावना है।
क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स 37.0
► बटरफ्लाई गांधीमाठी अप्लायंसेज के ताजा अधिग्रहण के बाद, कंपनी खरीदारी, निर्माण और नवाचार से तालमाल के जरिये स्मॉल किचन बाजार की 15-20 प्रतिशत भागीदारी की संभावना तलाश रही है।
► जहां मुद्रास्फीतिकारी समस्याओं का अल्पावधि मार्जिन पर प्रभाव पड़ सकता है, वहीं आईआईएफएल रिसर्च का कहना है कि कंपनी लागत प्रबंधन के संदर्भ में प्रतिस्पर्धियों से आगे रही है और उसे कैलेंडर वर्ष 2021 की दूसरी छमाही में सकल मार्जिन सुधारने में मदद मिली।
► मजबूत ब्रांड पहचान, उत्पाद नवाचार प्रवाह, उद्योग केंद्रित परिचालन मुनाफा मार्जिन और गो-टु मार्केट रणनीति से वित्त वर्ष 2024 का सालाना शुद्घ लाभ 11 प्रतिशत बढ़ सकता है।ं
आईसीआईसीआई बैंक 27.4
► आईसीआईसीआई बैंक फिलहाल दलाल पथ पर पसंदीदा शेयरों में से एक है। उसे 51 ‘खरीदारी’ और एक ‘बनाए रखें’ तथा जीरो ‘बिकवाली’ रेटिंग मिली हैं, जिससे संकेत मिलता है कि विश्लेषक इस ऋणदाता की दीर्घावधि वृद्घि संभावनाओं पर आशान्वित हैं।
► दिसंबर 2021 के अंत तक 12 महीनों में उसका शुद्घ लाभ सालाना आधार पर 59.3 प्रतिशत तक बढ़ा था, जो बैंकिंग उद्योग में सर्वाधिक है।
► विश्लेषकों को बैंक की आय रफ्तार बरकरार रहने की संभावना और इसे ऊंची ऋण वृद्घि, मार्जिन में सुधार, तथा फंसे कर्ज के लिए कम प्रावधान से मदद मिलेगी।
► बैंक ने मजबूत रिटेल एवं डिजिटल तेजी, और शानदार पूंजी एवं प्रावधान बफर के संदर्भ में भी बढ़त बनाई है।
इंद्रप्रस्थ गैस 32.6
► शहर में गैस वितरण क्षेत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही कंपनी ने 2017-18 के मुकाबले 2019-20 के दौरान 30 प्रतिशत की आय वृद्घि और 11 प्रतिशत की सालाना बिक्री वृद्घि दर्ज की। यह बढ़त नियामकीय मदद तथा अनुकूल आर्थिक हालात की वजह से संभव हुई।
► तरलीकृत प्राकृतिक गैस और गैर प्रशासित कीमत आधारित गैस की ऊंची हाजिर कीमतों में तेजी को देखते हुए अल्पावधि समस्याएं बढ़ी हैं, लेकिन गैस अभी भी अन्य ईंधनों के मुकाबले सस्ती है।
► आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि इस्तेमाल के गणित, पर्यावरणीय मंजूरियों, और तेजी से बढ़ते बाजार से वित्त वर्ष 2022-24 के दौरान मजबूत बिक्री वृद्घि को लगातार मदद मिलेगी।
इन्फोसिस 22.3
► मार्च तिमाही में 2.3 अरब डॉलर और वित्त वर्ष 2022 में 9.5 अरब डॉलर के सौदों से वित्त वर्ष 2023 में मजबूत वृद्घि की संभावना पैदा हुई है।
► इन्फोसिस ने मजबूत मांग, अच्छे सौदा प्रवाह, और ग्राहक खनन प्रयासों से संबंधित राजस्व में सालाना आधार पर 13-15 प्रतिशत की वृद्घि का अनुमान जताया है। ब्रोकरों का कहना है कि पिछले रुझानों को देखते हुए संशोधन किया जा सकता है।
► पारिश्रमिक मुद्रास्फीति, निवेश और यात्रा और अन्य खर्च में वृद्घि से वित्त वर्ष 2023 के मार्जिन अनुमान में नरमी को बढ़ावा मिला और यह अनुमान घटकर 21-23 प्रतिशत रह गया है। चौथी तिमाही में करीब 28 प्रतिशत की ऊंची एट्रीशन दर भी चिंताजनक है।
► हालांकि मोतीलाल ओसवाल रिसर्च का मानना है कि इन्फोसिस मजबूत वृद्घि और उप-अनुबंधकर्ताओं पर घटती निर्भरता के साथ अच्छा मार्जिन दर्ज कर सकती है।
लार्सन ऐंड टुब्रो 28.7
► लार्सन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी) लार्जकैप क्षेत्र में अन्य पसंदीदा शेयर है और इसे 41 ‘खरीदारी’ तथा एक ‘बिकवाली’ रेटिंग मिली है।
► यह शेयर पिछले एक साल में करीब 25 प्रतिशत तक चढ़ा है और ब्रोकरों को अगले 12 महीनों में 27 प्रतिशत की और तेजी आने की उम्मीद है।
► वित्त वर्ष 2022 में एलऐंडटी द्वारा मजबूत प्रदर्शन उसकी मुख्य आय (अन्य आय को छोड़कर) और उसकी तीन आईटी सहायक इकाइयों द्वारा बेहतर प्रदर्शन पर केंद्रित था। उसका एबिटा दिसंबर 2021 में समाप्त टीटीएम के दौरान समेकित आधार पर करीब 121 प्रतिशत तक बढ़ा था।
► विश्लेषकों को एलऐंडटी द्वारा वित्त वर्ष 2023 में आय में मजबूत दो अंक की वृद्घि दर्ज किए जाने की संभावना है, क्योंकि इसे उसके मुख्य इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण व्यवसाय में तेज वृद्घि और अपनी आईटी सहायक इकाइयों द्वारा लगातार अच्छे प्रदर्शन से मदद मिली है।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 20.6
► ऑटो सेगमेंट के वित्त वर्ष 2023 में विकास की पटरी पर लौटने की संभावना है, क्योंकि वैश्विक सेमीकंडक्टर की किल्लत अब घट रही है और उत्पादन सुधर रहा है।
► यूटिलिटी वाहनों का यात्री वाहन बिक्री में 48 प्रतिशत का योगदान है और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा को इस सेगमेंट में अपने मजबूत पोर्टफोलियो को देखते हुए इसका लाभ मिलेगा।
► कंपनी का जोर विविध इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) तैयार करने पर है, जिसमें 17 नए उत्पाद शामिल है। इनमें हल्के वाणिज्यिक वाहन और तिपहिया शामिल हैं।
► एमऐंडएम कोष वृद्घि के लिए प्रमुख भागीदारी हासिल कर और ईवी व्यवसाय में विस्तार कर वैल्यू बढ़ाने की भी संभावना तलाश रही है।
भारतीय स्टेट बैंक 26.3
► परिसंपत्तियों के लिहाज से भारत का सबसे बड़ा बैंक – भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अब दलाल पथ पर भी पसंदीदा बन गया है। यह शेयर पिछले 12 महीनों में 50 प्रतिशत तक चढ़ा है और इसमें मजबूत आय वृद्घि की वजह से तेजी आई है।
► शुद्घ लाभ दिसंबर 2021 में समाप्त टीटीएम में सालाना आधार पर 65.5 प्रतिशत तक बढ़ा था और इसे फंसे कर्ज के लिए सालाना आधार पर 32.6 प्रतिशत की गिरावट आने से मदद मिली थी।
► कल ब्याज आय टीटीएम आधार पर 2.7 प्रतिशत तक बढ़ी थी।
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 31.2
► ब्रोकरों को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (एसबीआई लाइफ) द्वारा बेहतर प्रदर्शन किए जाने की संभावना है, क्योंकि कीमत लक्ष्य से अगले 12 महीनों के दौरान 31 प्रतिशत की तेजी का संकेत मिलता है। इस शेयर के लिए 35 खरीदारी रेटिंग, जीरो बिकवाली और तीन होल्ड रेटिंग मिली हैं।
► आय पर दबाव वाली दो तिमाहियों के बाद जीवन बीमा कंपनी का शुद्घ लाभ वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 56.3 प्रतिशत तक बढ़ा था।
► विश्लेषकों को अब वित्त वर्ष 2023 में भी आय की रफ्तार बरकरार रहने की संभावना है।
► हालांकि जीवन बीमा उद्योग को बढ़ती महंगाई और रहन सहन की लागत से चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है
अल्ट्राटेक सीमेंट 22.6
► ठकई ब्रोकर सीमेंट की मांग को लेकर सकारात्मक हैं और आवासीय सेक्टर में तेजी तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर पर सरकार द्वारा जोर दिए जाने की संभावना जता रहे हैं।
► ठब्रोकरेज कंपनियां अपनी नेतृत्व स्थिति, क्षमता वृद्घि और सक्षम परिचालन की वजह से अल्ट्राटेक को पसंद कर रही हैं।
► बीऐंडके सिक्योरिटीज के अनुसार, जहां वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में मांग धीरे धीरे सुधरी है, वहीं इस क्षेत्र के लिए बिक्री वृद्घि चौथी तिमाही में कुछ हद तक धीमी बनी रहेगी।
► अल्ट्राटेक की भारतीय बिक्री में सालाना आधार पर 1 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।
► मजबूत दीर्घावधि नजरिये और मूल्य निर्धारण अनुशासन को देखते हुए क्रेडिट सुइस ने इस शेयर पर ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग दी है।
► मूल्यांकन आकर्षक स्तरों पर हैं।