facebookmetapixel
Netflix के भारत में 10 साल: कैसे स्ट्रीमिंग ने भारतीय मनोरंजन उद्योग की पूरी तस्वीर बदल दीEditorial: ट्रंप की नई टैरिफ धमकी से भारत-अमेरिका व्यापार रिश्तों पर गहराया संकटट्रंप को धन्यवाद कि उनकी वजह से वापस आए सुधार‘VB-G Ram Ji’ कानून के बचाव में उतरेंगे केंद्रीय मंत्री और BJP के नेता, विपक्ष के अभियान को देंगे जवाबApple की बड़ी छलांग: भारत से आईफोन निर्यात पहली बार ₹2 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम का असरऑफिस से फैक्ट्री तक कर्मचारियों को पहुंचाने पर उबर का फोकस, कंपनी को दिख रहा यहां बड़ा अवसरबड़े दावे, सीमित नतीजे: AI के दौर में भी कई GCC सिर्फ कॉस्ट सेंटर बनकर रह गए, वैल्यू क्रिएशन से कोसों दूरदोपहिया उद्योग को 2026 में 9 फीसदी तक की ग्रोथ की उम्मीद, GST कटौती के चलते मांग बढ़ने के आसार2032 तक 3-नैनोमीटर चिप बनाएगा भारत, सेमीकंडक्टर महाशक्ति बनने की हमारी तैयारी: वैष्णवरिकॉर्ड निवेश और मजबूत रिटर्न: सोना-चांदी की तेजी से 2025 में भी मल्टी-ऐसेट फंडों ने दिखाया जलवा

येस बैंक ने आरबीआई को लौटाए 50,000 करोड़ रुपये

Last Updated- December 15, 2022 | 2:18 AM IST

फूड डिलिवरी फर्म जोमैटो ने अपनी जे शृंखला के तहत अमेरिकी हेज फंड निवेशक टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट से करीब 760 करोड़ रुपये (10.2 करोड़ डॉलर) जुटाए हैं। कपनी के सह-संस्थपक एवं सीईओ दीपिंदर गोयल ने आज कर्मचारियों को भेजे गए एक ईमेल में कहा कि यह निवेश रकम जुटाने के मौजूदा दौर का हिस्सा है। उन्होंने यह भी कहा कि गुरुग्राम की यह कंपनी अगले साल के मध्य तक अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की योजना बना रही है।
गोयल ने कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल में कहा है, ‘हमने काफी रकम जुटाई है और आज बैंक में हमारी नकदी करीब 25 करोड़ डॉलर है जो हमारे इतिहास में अब तक की सर्वाधिक रकम है।’ बिजनेस स्टैंडर्ड ने भी गोयल द्वारा कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल को देखा है। गोयने ने अपने ईमेल में कहा है, ‘हमारे मौजूदा दौर में टाइगर ग्लोबल, टेमासेक, बैली गिफोर्ड और आंट फाइनैंशियल पहले ही भाग ले चुके हैं और इस दौर में कई अन्य बड़े नाम भी शामिल हो रहे हैं। हमारा मानना है कि मौजूदा दौर जल्द ही 60 करोड़ डॉलर के साथ खत्म हो जाएगा।’
जोमैटो की ओर से जमा कराए गए दस्तावेजों के अनुसार, टाइगर ग्लोबल से रकम जुटाने के लिए उसने 6,700 रुपये प्रति शेयर अंकित मूल्य वाले 3,00,235 रुपये प्रति शेयर मूल्य के 25,313 जे श्रेणी के तरजीजी शेयर आवंटित किए हैं। बिजनेस इंटेलिजेंट प्लेटफॉर्म टोफलर से यह जानकारी मिली है। टाइगर ग्लोबल के इस निवेश से कुछ ही समय पहले जोमैटो ने सिंगापुर की टेमासेक होल्डिंग्स की सहायक इकाई मैक रित्शी इन्वेस्टमेंट्स से 456 करोड़ रुपये जुटाए थे। अप्रैल में उसने ब्रिटेन की निवेश प्रबंधन कंपनी बैली गिफोर्ड द्वारा प्रबंधित फंड पैसिफिक हॉराइजन इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट से करीब 50 लाख डॉलर जुटाए थे।
उद्योग के एक सूत्र ने कहा, ‘यह भारत की किसी ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग फर्म में टाइगर ग्लोबल का पहला निवेश है।’ इस निवेश से जोमैटो को टेनसेंट के निवेश वाली कंपनी स्विगी और प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन से प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलेगी। एमेजॉन ने हाल ही में फूड डिलिवरी क्षेत्र में कदम रखा है।
गोयल ने ईमेल में कहा है, ‘इस रकम को कैसे खर्च किया जाए, इसके लिए हमारे पास तत्काल कोई योजना नहीं है। हम इस रकम को भविष्य में विलय-अधिग्रहण के लिए नकदी भंडार के तौर पर देख रहे हैं। साथ ही हमारे कारोबार के विभिन्न क्षेत्रों में कीमत संबंधी जंग से निपटने में भी हमें इससे मदद मिलेगी।’
यह रकम ऐसे समय में जुटाई गई है जब एचएसबीसी ग्लोबल रिसर्च ने हाल में जोमैटो का मूल्यांकन 5 अरब डॉलर किया था जो उसके पिछले मूल्यांकन 3.5 अरब डॉलर से काफी अधिक है। जोमैटो के मौजूदा शेयरधारक इन्फोएज (आईई) की एक विश्लेषण रिपोर्ट में एचएसबीसी ने कहा था कि कोविड-19 ने जोमैटो को लाभप्रदता की ओर बढऩे में रफ्तार दी है।

First Published - September 11, 2020 | 12:09 AM IST

संबंधित पोस्ट