facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

मुनाफे की पटरी पर Yes Bank, अब बारी है रिटेल पोर्टफोलियो की उड़ान की: प्रशांत कुमार

येस बैंक के प्रबंध निदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि अगर आप पिछली छह तिमाहियों में बैंक का प्रदर्शन देखे तो इसकी कारोबारी वृद्धि और मुनाफे में निरंतरता का रुझान दिखा है।

Last Updated- May 04, 2025 | 10:14 PM IST
Prashant Kumar
येस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी प्रशांत कुमार | फाइल फोटो

येस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी प्रशांत कुमार ने मुंबई में अभिजित लेले और सुब्रत पांडा के साथ बातचीत में वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजों और बैंक की भविष्य की रणनीति पर चर्चा की। संपादित अंशः 

येस बैंक के पुनर्गठन के पांच साल बीत चुके हैं ऐसे में इस बैंक के लिए वृद्धि का अगला चरण कैसा रहेगा? 

अगर आप पिछली छह तिमाहियों में बैंक का प्रदर्शन देखे तो इसकी कारोबारी वृद्धि और मुनाफे में निरंतरता का रुझान दिखा है। पिछली चार तिमाहियों में मुनाफे में कोई कमी नहीं आई है। प्रत्येक तिमाही में मुनाफे में 10 फीसदी (तिमाही दर तिमाही) से अधिक सुधार हुआ है। हमने परिसंपत्ति गुणवत्ता की समस्या को हल कर लिया है और अब उद्योग की सबसे बेहतर परिसंपत्ति गुणवत्ता में से एक हमारे बैंक की भी है। हमारी शुद्ध गैर-निष्पादित आस्तियां (शुद्ध एनपीए) 0.3 फीसदी है और प्रावधान कवरेज अनुपात 80 फीसदी है। हमारे ऋण की लागत में कमी आ रही है और सुरक्षा प्राप्तियों के लिए भी पूरा प्रावधान किया गया है। देनदारियों के मोर्चे पर हमारे चालू खाता और बचत खाता (कासा) अनुपात सुधार आ रहा है।

यह महत्वपूर्ण है कि हम मुनाफे में सुधार जारी रखें और अपनी प्रतिस्पर्धा के अनुरूप पहुंचे। पहला अहम पड़ाव, वित्त वर्ष 2027 तक 1 फीसदी परिसंपत्ति प्रतिफल (आरओए) के स्तर पर पहुंचना है। लेकिन हमारी आकांक्षा वित्त वर्ष 2026 की चौथी तिमाही में 1 फीसदी आरओए हासिल करना है। वित्त वर्ष 2025 में आरओए 0.6 फीसदी था लेकिन वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में आरओए 0.7 फीसदी था। हमें उम्मीद है कि अगले चार-पांच वर्षों में हम 1.5 फीसदी के स्तर पर पहुंच जाएंगे।

आपकी शुद्ध ब्याज आमदनी (एनआईआई) में 10 फीसदी की सालाना वृद्धि हुई है। आप इसे कैसे बढ़ाना चाहते हैं?

वित्त वर्ष 2025 में एनआईआई में वृद्धि परिसंपत्ति वृद्धि के अनुरूप थी। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि हमारी परिसंपत्ति वृद्धि  लगभग 7.8 फीसदी है। हमारी ऋण वृद्धि में बड़ी कंपनियों (12 फीसदी वृद्धि), लघु एवं मध्यम उद्यमों (एसएमई) और मध्यम स्तर के बाजार सेगमेंट (20-25 फीसदी वृद्धि) का योगदान है। हम इन दोनों सेगमेंट के लिए इस तरह की वृद्धि जारी रखेंगे। केवल रिटेल में नकारात्मक वृद्धि थी जो एक रणनीतिक निर्णय था। वित्त वर्ष 2026 में हम अपने रिटेल पोर्टफोलियो में 10-12 फीसदी की वृद्धि करेंगे। यह कारोबार का केवल एक हिस्सा होगा जिसने वृद्धि में योगदान नहीं दिया है। बाकी के तीन हिस्से इसी तरह से बढ़ते रहेंगे। हम आक्रामक वृद्धि लक्ष्य की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। 

रिटेल में किन सेगमेंट पर आप 10-12 फीसदी की वृद्धि के लिए ज्यादा जोर देंगे?

चार सेगमेंट हैं जिन पर हम अपना ध्यान केंद्रित करेंगे जैसे कि कारोबारी ऋण, संपत्ति के बदले ऋण, व्यक्तिगत ऋण और किफायती आवास ऋण, पुरानी कार ऋण, कुछ वाणिज्यिक वाहन ऋण का संयोजन। लेकिन हम सतर्क और रूढ़िवादी रवैया अपनाते रहे हैं और हम किसी भी सेगमेंट में आक्रामक ऋण वृद्धि की संभावनाएं नहीं तलाश रहे हैं।

First Published - May 4, 2025 | 10:14 PM IST

संबंधित पोस्ट