वित्त मंत्रालय ने सरकार कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) अकाउंट होल्डर के लिए एक जरूरी सूचना दी है। जिन EPF खाताधारक को स्टेटमेंट में बैलेंस नहीं दिख रहा है, तो उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। मंत्रालय ने कहा है कि कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण ऐसा हो रहा है। साथ ही इससे किसी कोई नुकसान न होने का भी आश्वासन दिया है।
हालांकि, अगर आपको अपने खाते में नया बैंक अकाउंट जोड़ना है तो इस काम में देरी न करें, जिससे की आपको भविष्य में पैसे निकालने में दिक्कत न हो।
बता दें कि इस वित्त वर्ष में सरकार ने EPF में जमा राशि पर 8.1 फीसदी की ब्याज दर तय की है। अगर पिछले वित्त वर्ष की बात करें तो सरकार PF पर 8.5% ब्याज दे रही थी।
जानिए कैसे जोड़ना होगा नए अकाउंट को EPF से
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा दी गई ऑनलाइन सुविधा से आप अपने अकाउंट को आसानी से जोड़ सकते हैं। आपके पास यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जरूर होना चाहिए, जिससे की आप आप आसानी से अपने EPF खाते से नया बैंक अकाउंट को जोड़ सकें।
जानें पूरा प्रोसेस
नए अकाउंट को जोड़ने के लिए आपको EPFO की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आपको अपना UAN व पासवर्ड के साथ लॉगिन (Login) करना होगा, फिर आपको ‘मैनेज’ टैब पर क्लिक करना होगा और मेनू से ‘केवाईसी’ (KYC) को चुनना होगा।
अगले स्टेप में आपको ‘डॉक्यूमेंट्स’ के ऑप्शन का चयन करना होगा। इसके बाद अपना बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड डालकर अपना अकाउंट जोड़ लें। इस प्रोसेस के पूरा होने के बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट्स को एम्प्लायर को देना होगा। जब एम्प्लायर आपकी डिटेल्स को वेरिफाई कर देगा, तो आपका ‘केवाईसी पेंडिंग फॉर अप्रूवल’ डिजिटली स्वीकृत केवाईसी में चेंज हो जाएगा। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, EPFO की तरफ से आपको Confirmation का मैसेज मिल जाएगा।
कैसे देखें पीएफ का बैलेंस
PF का बैलेंस देखने के लिए आपको सबसे पहले EPFO की अधिकारिक वेबसाइट-https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login पर जाना होगा। इसके बाद अपना UAN नंबर, पासवर्ड डालने के बाद कैप्चा कोड भरें। अब अगने पेज पर आपको एक ड्रॉप डाउन लिस्ट से अपना पीएफ नंबर सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आप अपने अकाउंट की डिटेल्स देख सकेंगे।
इसके अलावा आप अपना PF बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर भी अपना पीएफ बैलैंस चैक कर सकते हैं।