facebookmetapixel
Bihar Election Result: मैथिली ठाकुर ने रचा इतिहास, बनीं बिहार की सबसे युवा विधायकBihar Election Result: 95% स्ट्राइक रेट के सहारे बिहार में NDA की प्रचंड जीत, महागठबंधन का मजबूत मोर्चे ढहाबिहार में NDA की धमाकेदार जीत के बाद बोले PM मोदी: नई MY फॉर्मूला ने पुरानी को मिटा दियाBihar Election Result: कैसे महिला वोटरों ने अपने दम पर बिहार में NDA की बंपर जीत सुनिश्चित की?PM Kisan 21st installment: आ गई 21वीं किस्त जारी करने की तारीख, इस दिन किसानों के खाते में गिरेगा पैसा‘राज्य के सभी मतदाताओं को मेरा नमन’, जीत के बाद बोले नीतीश: सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगादिल्ली ट्रैफिक अलर्ट! VVIP मूवमेंट से आज कई मार्गों पर डायवर्जन, पीएम मोदी के भाजपा मुख्यालय जाने की संभावनामहंगे IPO में बढ़ते रिस्क पर एक्सपर्ट्स की चेतावनी: निवेशक वैल्यूएशन समझकर ही लगाएं पैसाBihar Election Results: प्रशांत किशोर की बड़ी हार! जन सुराज के दावे फेल, रणनीति पर उठे सवालBihar Results: कैसे हर चुनाव में नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक रणनीति को जरूरत के हिसाब से बदला?

UCO Bank Q2FY24 results: बैंक का 20.3% कम हुआ नेट मुनाफा, गिरा NPA; लुढ़के शेयर

UCO Bank का ऑपरेटिंग मार्जिन भी एक साल पहले के 23.96 फीसदी के मुकाबले गिरकर 16.74 फीसदी पर आ गया।

Last Updated- November 03, 2023 | 3:43 PM IST
UCO Bank

यूको बैंक ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही (FY24Q2) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। बैंक ने एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया कि उसके नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 20.3 फीसदी की कमी आई है। बैंक ने बताया कि उसने सितंबर तिमाही यानी FY24Q2 में 401.67 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया है। पिछले साल की समान अवधि में उसने 504.52 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

तिमाही आधार पर बात करें तो बैंक ने पिछली तिमाही यानी वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में 79.9 फीसदी की वृद्धि के साथ 223.48 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

NPA में भी गिरावट

दूसरी तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) गिरकर 4.14 फीसदी हो गई, जो पिछली तिमाही (FY24Q1) में 4.48 फीसदी थी। पिछले साल की समान तिमाही में सकल NPA 6.58 फीसदी था।

बैंक का नेट NPA पिछली तिमाही के 1.18 फीसदी के मुकाबले गिरकर 1.11 फीसदी हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में नेट NPA 1.99 फीसदी था।

ऑपरेटिंग मार्जिन भी घटा

बैंक का ऑपरेटिंग मार्जिन भी एक साल पहले के 23.96 फीसदी के मुकाबले गिरकर 16.74 फीसदी पर आ गया। पिछली तिमाही में मार्जिन 20.53 फीसदी था। इसके अलावा, तिमाही में बैंक की कुल ब्याज आय (total interest income) 24.7 प्रतिशत बढ़कर 5,218.82 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 4,184.89 करोड़ रुपये थी।

बैंक ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस महामारी के संभावित प्रभाव को देखते हुए उसके पास 30 सितंबर तक आकस्मिक प्रावधान (contingency provision ) के रूप में 530 करोड़ रुपये मौजूद हैं।

स्पेशल वोस्ट्रो अकाउंट भी खोल रहा बैंक

इस साल की शुरुआत में, सरकारी स्वामित्व वाले इस बैंक ने रूसी बैंकों के साथ चार स्पेशल रुपया वोस्ट्रो (vostro) अकाउंट्स भी खोले। बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से आठ और अकाउंट्स खोलने की अनुमति भी मिल गई है।

यूको बैंक के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अश्विनी कुमार ने कहा कि रूसी बैंकों में चार स्पेशल रूपी वोस्ट्रो अकाउंट (SRVA) अकाउंट्स पहले ही खोले जा चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें आठ अकाउंट्स की अनुमति मिल गई है, जिनके लिए अकाउंट खोलने की औपचारिकताएं जारी हैं। इन आठ में से छह रूस से और दो बेलारूस से हैं।’

उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा, चार और बैंकों ने SRVA अकाउंट्स खोलने के लिए हमसे संपर्क किया है। उनकी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, हम मंजूरी के लिए RBI से संपर्क करेंगे।’ इनमें से दो रूस के और दो दूसरे देशों के थे।

शेयरों में गिरावट

रिजल्ट्स जारी होने के बाद बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। 3:04 बजे BSE पर बैंक के शेयर 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 37.50 रुपये पर ट्रेड करते दिखे। वहीं, NSE पर बैंक के शेयरों में 0.30 अंकों की गिरावट देखी गई। एनएसई पर बैंक के शेयर 0.79 फीसदी लुढ़ककर 37.55 रुपये पर ट्रेड करते दिखे।

First Published - November 3, 2023 | 3:43 PM IST

संबंधित पोस्ट