facebookmetapixel
दिवाली के बाद किस ऑटो शेयर में आएगी रफ्तार – Maruti, Tata या Hyundai?Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजीभारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys Buyback से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयरस्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला

स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद जुटाएगा 900 करोड़ रुपये की पूंजी

Last Updated- December 05, 2022 | 4:59 PM IST

बैसल -2 एवं लेखा मानक 15 (एएस 15) संबंधी जरुरतों की पूर्ति  और आगामी वर्षों के विस्तार योजनाओं के लिए स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (एसबीएच) 900 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाएगी।


बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत के दौरान स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद के प्रबंध निदेशक अमिताभ गुहा ने कहा कि 500 करोड़ रुपये इस वर्ष के 18 मार्च से अपर टियर टू तरीके से जुटाए जा रहे हैं जबकि शेष राशि सर्वकालिक बॉन्ड के माध्यम से जुटाया जाएगा।बैंक को एएस 15 की जरुरतों की पूर्ति के लिए एक बार में लगभग 450 करोड़ रुपये की आवश्यकता के कारण कोष जुटाना जरूरी हो गया है।


एएस 15 के लिए बैंक के पास दो विकल्प हैं- इसे पांच वर्षों की अवधि में चरणबध्द तरीके से अपनाना या एक बार में ही क्रियान्वित करना। गुहा ने कहा, ‘हम दूसरे विकल्प को तरजीह देंगे।’


उन्होंने कहा कि प्रस्तावित पूंजी जुटाने के बाद बैंक की पूंजी पर्याप्तता अनुपात 10.50 प्रतिशत हो जाएगी जबकि बैसल 1 के तहत यह 12.5 प्रतिशत है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और सहयोगी बैंकों के विलय के संदर्भ में गुहा ने कहा, ‘विलय अपरिहार्य है और यह समय की पुकार भी है।’ उन्होंने कहा कि विलय सफल होगा अगर कर्मचारियों और ग्राहकों की समस्याओं का पहले ही समाधान कर लिया जाए।

First Published - March 24, 2008 | 11:03 PM IST

संबंधित पोस्ट