देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बेसल अनुपालन वाले अतिरिक्त टियर1 (एटी1) बॉन्ड के जरिये 4,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एटी1 बॉन्ड के लिए कूपन 7.72 फीसदी पर निर्धारित किया गया था।
सेबी के नए दिशानिर्देश के बाद घरेलू बाजार में एसबीआई का यह पहला एटी1 बॉन्ड था। एसबीआई ने एक बयान में कहा है कि इस निर्गम को निवेशकों का जबरदस्त समर्थन मिला और 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की बोली प्राप्त हुई जबकि इस निर्गम का आकार 1,000 करोड़ रुपये था।
अपने एटी1 बॉन्ड को निवेशकों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के आधार पर बैंक ने 7.72 फीसदी कूपन पर 4,000 करोड़ रुपये स्वीकार करने का निर्णय लिया। यह 2013 में बेसल 3 के लागू होने के बाद किसी भारतीय बैंक द्वारा जारी इस प्रकार के डेट पर पेशकश की जाने वाली अब तक की सबसे कम कीमत है।
ताजा पूंजी से बैंक को पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) बेहतर करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा चालू वित्त वर्ष के दौरान परिपक्व होने वाले एटी1 बॉन्ड के पुनर्भुगतान में भी आसानी होगी। बीएसई पर एसबीआई का शेयर आज 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ 429.7 रुपये पर बंद हुआ। एसबीआई का पूंजी पर्याप्तता अनुपात जून 2021 के अंत में टियर1 के 11.32 फीसदी के साथ 13.66 फीसदी रहा। जून में कॉमन इक्विटी टियर1 (सीईटी1) 9.91 फीसदी और एटी1 1.41 फीसदी था।