निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में दोगुने से ज्यादा बढ़कर 300 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 129.84 करोड़ रुपये रहा था। शुद्ध प्रीमियम में भारी बढ़ोतरी और निवेश आय में मजबूती के कारण लाभ बढ़ा। वित्त वर्ष 2021 की पहली छमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 38 फीसदी की बढ़त के साथ 690 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 500 करोड़ रुपये रहा था। बीमा कंपनी का शुद्ध प्रीमियम सितंबर तिमाही में 27.2 फीसदी बढ़कर 12,858 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 10,111 करोड़ रुपये रहा था।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने एक नोट में कहा, प्रीमियम में बढ़ोतरी काफी मजबूत रही और यह नवीनीकरण व एकल प्रीमियम के कारण हुई। कोविड-19 के बावजूद नया बिजनेस प्रीमियम 27.4 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा। पहली छमाही में नए बिजनेस से प्रीमियम 12 फीसदी घटकर 750 करोड़ रुपये रह गया, लेकिन नए बिजनेस का मार्जिन 7 आधार अंक बढ़कर 18.8 फीसदी पर पहुंच गया।
स्लॉट के लिए जेट को लेनी होगी मंजूरी
जेट एयरवेज को अपना परिचालन दोबारा शुरू करने के लिए हवाई अड्डों पर स्लॉट के लिए नए सिरे से आवेदन करना होगा। साथ ही विमानन कंपनी को सभी मानदंडों को पूरा करना होगा। नए प्रवर्तकों, प्रबंधन को परिचालन शुरू करने से पहले सुरक्षा मंजूरी हासिल करने के अलावा अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर परिचालन के लिए बेड़े में कम से कम 20 विमानों की अनिवार्य पात्रता को भी पूरा करना होगा। दिवालिया हो चुकी इस विमानन कंपनी ने उड़ान 17 अप्रैल 2019 को अपनी अंतिम उड़ान भरी थी। देश के ऋण शोधन अक्षमता एवं दिवालिया कानून के तहत समाधान प्रक्रिया की सफलता के जरिये इसके स्वामित्व में बदलाव हो रहा है। पिछले सप्ताह जेट एयरवेज के लेनदारों ने ब्रिटेन की कालरॉक कैपिटल और यूएई के उद्यमी मुरारी लाल जालान के कंसोर्टियम द्वारा इस विमानन कंपनी के पुनरुद्धार एवं परिचालन के लिए 1,000 करोड़ रुपये की बोली को मंजूरी दी है। एक सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘जेट एयरवेज को अपने विमानों की संख्या और भविष्य के बेड़े की योजना के साथ भारतीय हवाई अड्डों पर स्लॉट के लिए नए सिरे से आवेदन करना होगा।’ योजना के अनुसार, विमानन कंपनी अगले छह से सात विमानों के साथ घरेलू मार्गों पर परिचालन शुरू करने की योजना बना रही है। बीएस