महीने के आखिरी दिनों में डॉलर की मांग की आशंकाओं के बीच रूपया तेज हुआ है। शुरूआती गिरावट के बाद उभरने वाले भारतीय शेयर बाजारों के साथ-साथ भारतीय रूपया भी अमरीकी डॉलर के मुकाबले 49.12/13 के स्तर पर पहुंच गया।
कल के स्तर 49.14/16 के मुकाबले आज रूपया कमजोर होकर 49.19/20 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला, जिसके बाद घरेलू मुद्रा में सुधार आया और यह 49.12/13 प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। एशियाई बाजारों के सूचकांकों में आई कमजोरी के कारण विदेशी फंडों का रूख भारतीय शेयरों की ओर होने के चलते रूपया मजबूत हुआ।
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार के कारोबारियों का कहना हैं कि तेल रिफाइनरियों द्वारा महीने के आखिरी हफ्ते में डॉलर की मांग में तेजी आने के कारण उम्मीद की जा रही थी कि रूपया काफी दबाव में आ जायेगा। शेयर बाजारों से उचित मात्रा में पूंजी प्रवाह होने कारण भी रूपया मजबूत हुआ है।
