facebookmetapixel
Netflix के भारत में 10 साल: कैसे स्ट्रीमिंग ने भारतीय मनोरंजन उद्योग की पूरी तस्वीर बदल दीEditorial: ट्रंप की नई टैरिफ धमकी से भारत-अमेरिका व्यापार रिश्तों पर गहराया संकटट्रंप को धन्यवाद कि उनकी वजह से वापस आए सुधार‘VB-G Ram Ji’ कानून के बचाव में उतरेंगे केंद्रीय मंत्री और BJP के नेता, विपक्ष के अभियान को देंगे जवाबApple की बड़ी छलांग: भारत से आईफोन निर्यात पहली बार ₹2 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम का असरऑफिस से फैक्ट्री तक कर्मचारियों को पहुंचाने पर उबर का फोकस, कंपनी को दिख रहा यहां बड़ा अवसरबड़े दावे, सीमित नतीजे: AI के दौर में भी कई GCC सिर्फ कॉस्ट सेंटर बनकर रह गए, वैल्यू क्रिएशन से कोसों दूरदोपहिया उद्योग को 2026 में 9 फीसदी तक की ग्रोथ की उम्मीद, GST कटौती के चलते मांग बढ़ने के आसार2032 तक 3-नैनोमीटर चिप बनाएगा भारत, सेमीकंडक्टर महाशक्ति बनने की हमारी तैयारी: वैष्णवरिकॉर्ड निवेश और मजबूत रिटर्न: सोना-चांदी की तेजी से 2025 में भी मल्टी-ऐसेट फंडों ने दिखाया जलवा

क्लीन चिट से वीडियोकॉन को राहत

Last Updated- December 14, 2022 | 9:13 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय प्राधिकारी द्वारा द्वारा आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्याधिकारी चंदा कोचर को क्लीन चिट देने और ईडी द्वारा उनकी संपत्ति की कुर्की को खारिज करने के आदेश से दिवाला एवं दिवालियापन संहिता की धारा 12ए के तहत दायर कर्ज पुर्नांकलन की याचिका में वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज को मदद मिलेगी।
कंपनी के प्रवर्तक वेणुगोपाल धूत ने कहा कि उनका आवेदन वर्तमान में लेनदारों की समिति (सीओसी) के पास लंबित है और समिति जल्द ही उनके प्रस्ताव पर मतदान करेगी। धूत ने कहा, ‘पीएमएलए द्वारा कोचर की संपत्ति की कुर्की को खारिज करने और क्लीन चिट देने के बाद भारतीय बैंक आराम से मतदान कर पाएंगे, क्योंकि अब एक बड़ी चिंता दूर हो गई है।’
ईडी के दावे को खारिज करते हुए प्राधिकारी ने कहा कि वह कोचर के इस दावे से सहमत है कि वीडियोकॉन को दिया गया 300 करोड़ रुपये का कर्ज आईसीआईसीआई बैंक की क्रेडिट पॉलिसी और पहले की प्रथाओं के अनुरूप था। इसके अलावा, ऋण आईसीआईसीआई बैंक को चुकाया भी गया था। आदेश में कहा गया, ‘वीडियोकॉन इंटरनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (वीआईईएल) के ऋण खाते को कभी एनपीए घोषित नहीं किया गया था।’
6 नवंबर को जारी आदेश में कहा गया कि वी.एन. धूत द्वारा चंदा कोचर के पति दीपक कोचर द्वारा प्रबंधित न्यूपावर रिन्यूएबल में 64 करोड़ रुपये का निवेश सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर से किसी भी तरह से जुड़ा हुआ नहीं है, जिसमें आईसीआईसीआई द्वारा 300 करोड़ रुपये का लोन जारी करने की बात कही गई थी।
रिपोर्ट के अनुसार, ‘एफआईआर में कोई दूसरे अवैध आरोप नहीं थे जिससे यह साबित हो सके कि वीआईईएल (वीआईएल की एक सहायक इकाई) को 300 करोड़ रुपये के ऋण को मंजूरी देने के अलावा अन्य अनुचित लाभ लिए गए हैं। वहीं, प्रतिवादियों द्वारा विधिवत रूप से यह स्थापित किया गया कि सुप्रीम कंपनी द्वारा एनआरएल को 64 करोड़ रुपये देना वास्तविक कारोबारी लेनदेन था।’
आदेश में कहा गया कि अगर सीबीआई या ईडी द्वारा इस तरह का खुलासा किया गया था तो उस समय आईसीआईसीआई बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से सीबीआई द्वारा कथित अनुसूचित अपराधों के लिए पूछताछ नहीं की गई थी।
वीआईएल के प्रवर्तकों का कहना है कि यह आदेश उन्हें वीडियोकॉन को वापस स्थिर हालत में लाने में मदद करेगा। वीडियोकॉन 40,000 करोड़ रुपये के ऋण चूक के मामले में मुंबई की अदालतों में दिवालियापन सबंधी कार्यवाही का सामना कर रही है।

ईडी को नहीं सौंपी गई श्रीकृष्णा रिपोर्ट:
प्रवर्तन निदेशालय प्राधिकरण के आदेश में कहा गया कि चंदा कोचर के खिलाफ आईसीआईसीआई बैंक की ओर से जस्टिस बी.एन. श्रीकृष्णा द्वारा तैयार की गई जांच रिपोर्ट का जांच एजेंसी को नहीं सौंपी गई। आदेश में कहा गया है कि आईसीआईसीआई बैंक ने 18 फरवरी 2019 को अपने पत्राचार में ‘क्लाइंट-अटॉर्नी विशेषाधिकार’ का दावा किया है। इसलिए उक्त जांच एक गैर-न्यायिक जांच थी और ईडी ने रिपोर्ट को दस्तावेज पर आधारित नहीं माना। कोचर ने कहा कि उन्होंने बैंक द्वारा प्राप्त उक्त आंतरिक रिपोर्ट में लगाए गए सभी आरोपों का खंडन किया है और वहीं से संबंधित निष्कर्ष आया है। कोचर को बैंक बोर्ड से निकाले जाने का आधार श्रीकृष्णा रिपोर्ट ही थी।

First Published - November 16, 2020 | 10:59 PM IST

संबंधित पोस्ट