facebookmetapixel
अमेरिका-चीन में ट्रेड फ्रेमवर्क को लेकर बनी सहमति, ट्रंप-शी मुलाकात का रास्ता साफइन्वेस्ट यूपी के बाद योगी सरकार का नया फैसला, जिला उद्योग केंद्रों को कॉरपोरेट रूप देने की योजनाQ2 Results: इस हफ्ते 300 से ज्यादा कंपनियों के नतीजे, लिस्ट में अदाणी ग्रुप की 3 कंपनियां; देखें पूरी लिस्टPSU Stock: रेलवे पीएसयू कंपनी को मिला ₹168 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार को शेयर में दिख सकता है तगड़ा एक्शनLenskart 31 अक्टूबर को लॉन्च करेगा IPO, 2,150 करोड़ रुपये जुटाने का है लक्ष्यDividend Stocks: अगले हफ्ते Infosys, CESC और Tanla Platforms शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टStock Market Outlook: Q2 नतीजों से लेकर फेड के फैसले और यूएस ट्रेड डील तक, ये फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चालअनिल अग्रवाल की Vedanta ने $500 मिलियन बांड जारी कर कर्ज का बोझ घटायाMaruti Suzuki के दम पर भारत का वाहन निर्यात 18% बढ़ा: SIAMअदाणी की फंडिंग में US इंश्योरर्स की एंट्री, LIC रही पीछे

RBI जल्द जारी करेगा नए 20 रुपये के नोट, नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के होंगे साइन

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने साफ कर दिया है कि पहले जारी किए गए सभी ₹20 के नोट, चाहे उन पर किसी भी गवर्नर के हस्ताक्षर हों, पूरी तरह से वैध और लेनदेन में इस्तेमाल करने योग्य रह

Last Updated- May 18, 2025 | 10:11 AM IST
RBI
Representative Image

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) जल्द ही ₹20 मूल्य के नए बैंक नोट जारी करेगा। ये नोट महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला में होंगे और इनमें गवर्नर संजय मल्होत्रा के साइन होंगे।

RBI ने बताया कि इन नए नोटों का डिज़ाइन पहले से चल रहे ₹20 के महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला के नोटों जैसा ही रहेगा।

आरबीआई ने स्पष्ट किया: सभी पुराने ₹20 के नोट वैध रहेंगे

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने साफ कर दिया है कि पहले जारी किए गए सभी ₹20 के नोट, चाहे उन पर किसी भी गवर्नर के हस्ताक्षर हों, पूरी तरह से वैध और लेनदेन में इस्तेमाल करने योग्य रहेंगे।

आरबीआई के नए गवर्नर के कार्यभार संभालने के बाद जो नए नोट जारी किए जा रहे हैं, वे एक सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा हैं। यह सिर्फ प्रशासनिक बदलाव का संकेत है और इसका पुराने नोटों की वैधता या मूल्य पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

इसलिए, जनता को घबराने की जरूरत नहीं है। पुराने ₹20 के नोट पहले की तरह चलन में रहेंगे और इन्हें बिना किसी झिझक के इस्तेमाल किया जा सकता है।

भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के अनुसार, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा जारी किए गए सभी बैंक नोट तब तक वैध माने जाते हैं, जब तक उन्हें आधिकारिक रूप से चलन से बाहर नहीं किया जाता। इसका मतलब यह है कि ऐसे सभी नोटों को भारत में भुगतान और अन्य लेन-देन में इस्तेमाल किया जा सकता है।

1 रुपये का नोट भी वैध है

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी सभी नोट, जब तक उन्हें वापस नहीं लिया जाता, पूरे देश में इस्तेमाल किए जा सकते हैं। ये सभी नोट वैध मुद्रा माने जाते हैं। ₹1 का नोट भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है और वह भी कानूनी रूप से मान्य है।

नोटों की छपाई कहां होती है?

नोटों की छपाई देश की चार जगहों पर होती है। इनमें से दो प्रेस नासिक और देवास में हैं, जिन्हें भारत सरकार की कंपनी SPMCIL चलाती है। बाकी दो प्रेस मैसूर और सालबोनी में हैं, जिन्हें रिजर्व बैंक की कंपनी BRBNMPL संभालती है।

सिक्कों की ढलाई भी चार जगहों पर होती है – मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता और नोएडा। ये सभी टकसालें सरकार की SPMCIL के तहत काम करती हैं। सिक्के सिर्फ रिजर्व बैंक के जरिए ही लोगों तक पहुंचाए जाते हैं।

नकदी के भंडारण और वितरण के लिए RBI ने देशभर के कुछ बैंकों को करंसी चेस्ट चलाने की जिम्मेदारी दी है। ये चेस्ट बैंकों में बनाए जाते हैं और इनमें नकदी रखी जाती है। 28 फरवरी 2025 तक देश में 2,691 करंसी चेस्ट काम कर रहे थे।

 

First Published - May 18, 2025 | 10:11 AM IST

संबंधित पोस्ट