facebookmetapixel
नोवो इंसुलिन पेन बाजार से जल्द होगा बाहर, भारतीय दवा फर्मों के सामने 600-800 करोड़ रुपये का मौकात्योहारी सीजन में प्रीमियम फोन पर 38-45% की भारी छूट, iPhone से लेकर Samsung के फोन खरीदने का बेहतरीन मौकागौतम अदाणी ने शेयरधारकों को आश्वस्त किया, संचालन मानकों को और मजबूत करने का वादासंयुक्त राष्ट्र महासभा में ट्रंप का भाषण: विवादित दावे, निराशा और वैश्विक राजनीति पर सवालइनोवेशन के लिए सार्वजनिक खरीद व्यवस्था में बदलाव की राह, सिंगल-वेंडर शर्त बनी चुनौतीवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुरू किया जीएसटी अपील पंचाट, 4.8 लाख लंबित मामलों का होगा निपटाराRBI रिपोर्ट: अर्थव्यवस्था ने दिखाई मजबूती, दूसरी छमाही में अच्छी वृद्धि के संकेतBFSI सेक्टर में IPOs की होड़, 15 कंपनियां ₹58,000 करोड़ जुटाने की तैयारी में जुटीआर्टिफिशल इंटेलिजेंस का दबदबा चरम पर: मार्केट कैप, रिटर्न, कैपेक्स ने टेक बबल के रिकॉर्ड तोड़ेभरोसा बढ़ने से नकदी बाजार की गतिविधियां फिर शुरू होंगी: प्रणव हरिदासन

RBI फिर करेगा रीपो रेट में कटौती? महंगाई में गिरावट से राहत, अप्रैल में हो सकता है फैसला

खुदरा मुद्रास्फीति फरवरी 2025 में घटकर 3.61 फीसदी रही जो सात महीने में सबसे कम है। जनवरी में यह 4.31 फीसदी थी।

Last Updated- March 30, 2025 | 10:19 PM IST
Reserve Bank of India

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की 6 सदस्यों वाली मौद्रिक नीति समिति अगली बैठक में लगातार दूसरी बार रीपो दर में 25 आधार अंक की कटौती कर सकती है। समिति की बैठक 7 से 9 अप्रैल को होगी। बिज़नेस स्टैंडर्ड के सर्वेक्षण में शामिल सभी 10 प्रतिभागियों ने यह राय जाहिर की है। आरबीआई 9 अप्रैल को बैठक के नतीजों की घोषणा करेगा। खुदरा मुद्रास्फीति फरवरी 2025 में घटकर 3.61 फीसदी रही जो सात महीने में सबसे कम है। जनवरी में यह 4.31 फीसदी थी। खाद्य पदार्थों की कीमतों पर दबाव कम हुआ, जिससे नीतिगत दर घटने की उम्मीद बढ़ गई है।

बैंक ऑफ अमेरिका ग्लोबल रिसर्च में भारत और आसियान के इकनॉमिक रिसर्च प्रमुख राहुल बाजोरिया ने कहा, ‘वृद्धि और मुद्रास्फीति की स्थिति को देखते हुए मौद्रिक नीति में और नरमी की राह स्पष्ट प्रतीत होती है।’

दिलचस्प है कि खुदरा मुद्रास्फीति के कई महीनों तक 4 फीसदी से ऊपर जाने की आशंका नहीं है, जिससे वृद्धि को गति देने के लिए दरों में और अधिक कटौती की उम्मीद बढ़ गई है।

भारतीय स्टेट बैंक समूह के मुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्य कांति घोष के अनुसार खुदरा मुद्रास्फीति के कई महीनों संभवतः चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही तक 4 फीसदी से नीचे रहने की संभावना है।

बाजोरिया ने कहा, ‘मुख्य मुद्रास्फीति के अगले कुछ महीनों में 4 फीसदी से नीचे रहने की संभावना है और विनिमय दर पर दबाव भी कम हो रहा है।’

मौद्रिक नीति समिति ने लगातार 11 बैठकों तक रीपो दर को अपरिवर्तित रखने के बाद फरवरी की समीक्षा बैठक में इसमें 25 आधार अंक की कटौती की थी।

बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा, ‘केंद्रीय बैंक के नजरिये से मुद्रास्फीति लगातार 4 फीसदी के लक्ष्य की दिशा में है और इसके बढ़ने का कोई तत्काल दबाव नहीं है। इससे ब्याज दर को कम करके अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की गुंजाइश है।’ सर्वेक्षण में शामिल कुछ प्रतिभागियों ने कहा कि आरबीआई का रुख बदलकर समायोजन वाला हो सकता है मगर ज्यादातर का मानना है कि वैश्विक वित्तीय बाजार में उथल पुथल को देखते हुए तटस्थ रुख सही है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की मुख्य अर्थशास्त्री गौरा सेन गुप्ता ने कहा, ‘अस्थिर वैश्विक वित्तीय हालात को देखते हुए तटस्थ रुख उचित बना हुआ है। हमें उम्मीद है कि 2025 में ब्याज दरों में ज्यादा कटौती नहीं होगी इसलिए तटस्थ रुख बनाए रखना उचित होगा।’ मौद्रिक नीति समिति ने अक्टूबर में अपना रुख बदलकर तटस्थ कर लिया था।

First Published - March 30, 2025 | 10:19 PM IST

संबंधित पोस्ट