facebookmetapixel
वोडाफोन आइडिया के एजीआर बकाया पर राहत या जोखिम: टेलीकॉम सेक्टर के लिए वरदान या संकट?राज्यों की वित्तीय अनुशासन पर चुनावी मुफ्त योजनाओं का बढ़ता असरDelhi blast: अमित शाह ने IB चीफ से की बात, दिल्ली पुलिस ने बताया ये सामान्य धमाका नहीं; नोएडा-मुंबई हाई अलर्ट परRed Fort Blast: लाल किले के पास कार ब्लास्ट, 10 लोगों की मौत — अभी तक और क्या-क्या पता चला है?Bomb Blast in Delhi: लाल किले के पास खड़ी कार में धमाका, 10 लोगों की मौत; पुलिस हाई अलर्ट परVodafone Idea Q2 results: घाटा कम होकर ₹5,524 करोड़ पर आया, रेवेन्यू 2.4% बढ़ाअमेरिका में ट्रंप के टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट का केस बढ़ा सकता है भारत की चिंता, व्यापार समझौते पर बड़ा खतराबजट-पूर्व बैठक में एक्सपर्ट्स ने कृषि सेक्टर में R&D के लिए ज्यादा धनराशि पर जोर दियाअगर बैंक ने ज्यादा पैसे काट लिए या शिकायत पर जवाब नहीं दिया, ऐसे घर बैठे करें फ्री में कंप्लेंटBihar Election 2025: दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर करेंगे 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

Q3 Result Preview: बैंकों का नेट मुनाफा बढ़ने के आसार, ज्यादा कर्ज देने का दिख सकता है असर

हालांकि ब्लूमबर्ग के विश्लेषण के मुताबिक सितंबर 2023 में समाप्त वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही की तुलना में शुद्ध मुनाफा 2.4 प्रतिशत कम रह सकता है।

Last Updated- January 08, 2024 | 10:22 PM IST
Irrational Choice: Bank FD is correct! need for such a campaign बैंक एफडी सही है! ऐसे अभियान की जरूरत

बैंकों द्वारा ज्यादा कर्ज दिए जाने व कर्ज की लागत कम होने के कारण दिसंबर 2023 में समाप्त वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 16.7 प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।

हालांकि ब्लूमबर्ग के विश्लेषण के मुताबिक सितंबर 2023 में समाप्त वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही की तुलना में शुद्ध मुनाफा 2.4 प्रतिशत कम रह सकता है। सरकारी के साथ निजी बैकों का शुद्ध मुनाफा पिछली तिमाही की तुलना में घट सकता है।

केयर रेटिंग्स के डायरेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि बैंकों को ज्यादा ऋण उठान का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा, ‘इसकी वजह से पिछले साल की तुलना में वृद्धि दर स्थिर है, हालांकि ब्याज से शुद्ध लाभ पर दबाव है। मुनाफे पर दबाव का असर पिछली तिमाही से तुलना करने पर नजर आ रहा है।’

कर्जदाताओं की कमाई का मुख्य स्रोत ब्याज से शुद्ध आमदनी (एनआईआई) वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 11.2 प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।

हालांकि पिछली तिमाही की तुलना में वृद्धि महज 2.3 प्रतिशत रह सकती है जिससे जमा की बढ़ती लागत और ब्याज से शुद्ध मार्जिन (एनआईएम) पर दबाव नजर आता है। बैंकरों का कहना है कि कुल जमा में कम लागत वाले धन चालू खाते व बचत खाते (कासा) में जमा में कमी आई है क्योंकि ग्राहकों ने तीसरी तिमाही में अपना धन कासा से सावधि जमा में डाला है।

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कहा, ‘कासा अनुपात और कम हो सकता है क्योंकि बैंकों में ज्यादा दर वाली सावधि जमा जारी है। ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि एनआईएम में कमी आएगी।’

दिसंबर के मध्य तक बैंकिंग व्यवस्था में ऋण की वृद्धि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 20.2 प्रतिशत रही है, जो एक साल पहले के 17.4 प्रतिशत से ज्यादा है।

बैंकों में जमा में भी गति आई है और भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2023 के मध्य तक इसमें 14 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है, जो एक साल पहले के 9.4 प्रतिशत से ज्यादा है।

बैंकरों का कहना है कि जमा में सुधार के बावजूद जमा और ऋण की वृद्धि में अंतर उल्लेखनीय बना हुआ है। बैंकों ने सावधि जमा पर ब्याज बढ़ाया है, जिससे जमा आकर्षित किया जा सके और उसे बनाए रखा जा सके।

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक घरेलू सावधि जमा पर भारित औसत दर बढ़कर नवंबर 2023 में 6.79 प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले 5.62 प्रतिशत थी। बकाया ऋण पर भारित औसत उधारी दर नवंबर 2023 में बढ़कर 9.79 प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले 9.42 प्रतिशत थी।

First Published - January 8, 2024 | 10:22 PM IST

संबंधित पोस्ट