वित्त-बीमा > बैंक > पंजाब नैशनल बैंक जुटाएगा 500 करोड़ रुपये
पंजाब नैशनल बैंक प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिये पीएनबी अपर टियर 2 बॉन्ड सीरीज 6 के तहत 500 करोड़ रुपये जुटाएगा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा गया कि इसके लिए प्रस्तावित तिथि 18 दिसंबर 2008 है और यह 22 दिसंबर को बंद होगी।