इलाहाबाद बैंक ने 31 दिसंबर 2008 को समाप्त हुई तिमाही में शुद्ध लाभ में मामूली बढ़ोतरी दर्ज किया है।
बैंक का शुद्ध लाभ 369.46 करोड़ रुपये रहा। पिछले वर्ष की समान अवधि में बैंक का शुद्ध लाभ 365 करोड़ रुपये था।
कोलकाता स्थित इलाहाबाद बैंक की कुल आय 17.89 फीसदी बढ़कर 2306 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले साल की समान अवधि में 1956 करोड़ रुपये थी।
आज कंपनी का शेयर 5.3 फीसदी बढ़कर 54.60 रुपये पर पहुंच गया। बंबई स्टॉक एक्सचेंज में इसके पूर्व बंद होने तक कंपनी का शेयर 51.85 रुपये था।
