एल ऐंड टी इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनैंस कंपनी (एल ऐंड टी इन्फ्रा) ने अपनी प्रधान उधारी दर (पीएलआर) में 75 आधार अंकों की कटौती कर दी है। कटौती के बाद नई दर 14.25 फीसदी हो गई है।
संशोधित पीएलआर सारे मौजूदा और नए खातों पर लागू होंगी। एल ऐंड टी इन्फ्रा 7 अरब डॉलर की कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो की सहयोगी कंपनी है।
इसकी स्थापना गैर-बैंकिंग वित्तीय कॉरपोरेशन के तौर पर की गई, जो मुख्य तौर पर बुनियादी ढांचे से जुड़ी परियोजनाएं देखती है।